आज हम इस आर्टिकल में एक महत्वपूर्ण Pen Drive tips के बारे में जाननेवाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है – खराब Pen Drive को ठीक कैसे करें : Kharab Pen Drive Kaise Durust Kare : How to fix bad Pen Drive.
वैसे तो पेन ड्राइव बहुत कम ही ख़राब होते है। और जब ख़राब होते है तो उसकी वजह Virus ही होता है। लेकिन जरुरी नहीं की वायरस के वजह से ही सभी पेन ड्राइव ख़राब होते है, उसकी कुछ और वजह भी हो सकती है। जैसे Pen Drive software ख़राब हो जाना, पावर कम-ज्यादा होने के वजह से, डेटा अधिक हो जाने पर तथा पेन ड्राइव में Zero Space होने पर भी पेन ड्राइव खराब होने जैसी समस्याएं उत्पन्न होती है।
पेन ड्राइव ख़राब होने पर Pen Drive Corrupted, Pen Drive Inserted आदि समस्याएं पेन ड्राइव में आ सकती है। लेकिन ज्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि कुछ आसान तरीकों से हम पेन ड्राइव को सुधार सकते है।
ख़राब पेन ड्राइव को कैसे रिपेयर करे – जाने स्टेप बाय स्टेप
♦ सबसे पहले अपने पेन ड्राइव को कंप्यूटर से कनेक्ट करें।
♦ अब अपने कंप्यूटर की Window + R बटन दबाये। अर्थात RUN में जाएं।
♦ अब RUN में CMD लिखे और OK विकल्प पे क्लिक करें।
♦ अब एक CMD विंडो खुलेगी उसमे Diskpart लिखे और ENTER दबाएं।
♦ अब जो भी डिवाइस आपके कंप्यूटर से कनेक्ट हैं वो सभी आपको यहा दिखाई देंगी।
♦ अब यहां से अपने पेन ड्राइव की डिस्क को सिलेक्ट करें और ENTER दबाएं।
♦ अब Click type पर टैप करके Partition primary लिखना है।
♦ अब Activate लिख कर Partition 1 को सिलेक्ट करें।
♦ अब Format Fs – Fat32 लिख कर ENTER दबाएं।
♦ बस अब थोड़े ही देर में Format प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
♦ उसके बाद आपका पेन ड्राइव दुरुस्त हो जायेगा।
इस तरह आप अपना पेन ड्राइव रिपेयर कर सकते है। यदि इस तरीके से आपका पेन ड्राइव ठीक नहीं हुवा या फिर पेन ड्राइव कंप्यूटर में कनेक्ट करने के बावजूद भी पेन ड्राइव दिख ही नहीं रहा है इसका अर्थ पेन ड्राइव पूरी तरह ख़राब हो चुका है। जो पेन ड्राइव पूरी तरह ख़राब हो जाएं वह सुधारा नहीं जा सकता।
इस ट्रिक से खराब Pen Drive को ठीक करने में यदि किसी को कोई परेशानी हो रही है तो वोह हमें टिप्पणी कर निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों को शेयर करना ना भूलें।
.
Very Very Good Article Dear.
Thanks Shubham
Very very good and helpful information
Thanks Pravin Ji
Shukariyaaa
Keep visiting..
Maine hai sab process ki per nahi hota haib error aa rha hai
टीनाजी क्या error आ रहा बता सकती है.
maine bhi sare process kia par pendrive select karne ka option nhi aa raha hai
अगर आप्शन नहीं आ रहा है तो समझ लीजिये कि वो pen drive पूरी तरह ख़राब हो गया है.
My pendrive shows 0MB AND DOESNT FORMAT
आप किसी अच्छे एंटीवायरस वाले कंप्यूटर से पेन ड्राइव को फोर्मेट करे.
आप किसी दुसरे के लैपटॉप या कंप्यूटर में अटैच करके देखे, यदि फिर भी show नहीं होगा तो वो ख़राब हो गया होगा. तब डाटा नहीं मिलेगा.
My pen drive not showing in cmd process what to do. pen drive heat bhi ho raha
शायद ख़राब हो गया होगा, आप किसी दुसरे कंप्यूटर में प्लगइन करके देखे.
accha to bataya per maira nhi hua mai kiya karu