आज हम इस आर्टिकल में फ्री वेबसाइट अथवा ब्लॉग (Free Website Or Blog) कैसे बनाते है यह जानते है। इंटरनेट पर वेबसाइट अथवा ब्लॉग बनाने वालों का दिनोदिन कॉम्पिटशन बढ़ रहा है। आज तक़रीबन रोजाना हजारो वेबसाइट/ब्लॉग बनाये जाते है। लोग वेबसाइट क्यों बनाते – लोग ब्लॉग क्यों बनाते है ऐसा कभी कभी आपके मन में ख़याल तो आता ही होगा।

Free Website / Blog Kaise Banaye In Hindi
 .

Free Website अथवा Blog कैसे बनाया जाता है, जानकारी हिंदी में

फ्री वेबसाइट अथवा ब्लॉग (Free Website Or Blog) कैसे बनाते है : इस सवाल का जवाब हम आगे जरूर जानेंगे लेकिन वेबसाइट अथवा ब्लॉग के बारे में थोड़ी सी जानकारी शार्ट में जान लेते है। वेबसाइट/ब्लॉग क्यों बनाते है, क्या फायदा है वेबसाइट/ब्लॉग बनाने का, क्या वेबसाइट/ब्लॉग से कमाई हो सकती है – इस बारे में हम पहले थोड़ा जान लेते है।

अगर आपका सवाल है की, क्या वेबसाइट/ब्लॉग के जरिये कमाई की जा सकती है – तो मेरा जवाब हां होगा। क्योकि कोई भी शौक के लिए अपनी वेबसाइट अथवा ब्लॉग नहीं बनाता, उस वेबसाइट-ब्लॉग के जरिये वह अपना काम निकालना चाहता है। जैसे – वेबसाइट के जरिये किसी चीज की एडवरटाइजिंग करना, प्रोडक्ट सेल्ल करना, आर्टिकल लिख कर पैसे कमाना, वीडियो अपलोड कर पैसे कमाना आदि काम करते है वेबसाइट/ब्लॉग के जरिये। लेकिन वेबसाइट बनाने का मुख्य उदेश्य पैसा कमाना, कमाई करना आदि ही है।

अब आप सोच रहे होंगे की, वेबसाइट-ब्लॉग के जरिये पैसे कैसे कमाए जाते है – इसके बारे में हम अगले आर्टिकल में जरूर जानेंगे। अब हम इस आर्टिकल में जानते है की, फ्री ब्लॉग अथवा वेबसाइट कैसे बनाई जाती है, तो चलिए अब आगे जानते है।

.

Free Website Or Blog कैसे बनाएं, सभी जानकारी स्टेप बाई स्टेप 

हम यहाँ पर फ्री वेबसाइट-ब्लॉग कैसे बनाया जाता है यह जानने के लिए Blogger.Com का उदाहरण देखते है।

Follow Steps :

1. सबसे पहले Blogger.Com पर जाए।

2. अब वहां पर लॉगिन करें अपनी जीमेल और पासवर्ड से।

3. अब वहां पर टॉप पर देखे और न्यू ब्लॉग (New Blog) ऑप्शन पे क्लिक करें।

4. अब आपके ब्राउज़र में एक पॉपअप विंडो खुलेगी, उसमे टाइटल (Title) में अपने वेबसाइट-ब्लॉग को जो नाम देना है वह इंटर करें।

5. अब एड्रेस (Address) बॉक्स में वह एड्रेस एंटर करे जो आप अपने वेबसाइट को देना चाहते है। उदा. www.yourname.bloggspot.com

6. अब टेम्पलेट/थीम्स (Template/Themes) में से कोई अपना पसंदीदा थीम्स चुने।

7. अब निचे दिए गए क्रिएट ब्लॉग (Create Blog) ऑप्शन पे क्लिक करें।

8. अब आपकी वेबसाइट-ब्लॉग बन गया है। उदा. www.abletricks.blogspot.com  इस तरह आपके ब्लॉग-वेबसाइट का एड्रेस होगा।

इस तरह आप बहुत ही आसानी फ्री वेबसाइट अथवा ब्लॉग बना सकते है। यदि ब्लॉग अथवा वेबसाइट बनाने कुछ समस्याएं उत्पन्न हो रही हो तो हमें अवश्य बताये, हम आपकी जरूर मदद करेंगे।

Tag : Free website or blog kaise banaye in hindi, Blogger par free blog / website kaise banaye in hindi, website-blog kaise banaye, How to make a free website or blog in hindi.

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे

.

11 thoughts on “कैसे बनाये फ्री वेबसाइट / ब्लॉग – Free Website / Blog Kaise Banaye In Hindi”
  1. Faisal Ekbal says:

    Sir Aapka Post Bahut Badhiya Hai Bloger Ke Baare Me

  2. blog kaise banaye in hindi says:

    Great info. Lucky me I found your site by accident (stumbleupon).
    I’ve saved as a favorite for later!

  3. Anuradha mishra says:

    Home jobs ke baare me much tips btaiye sir

  4. आप किस तरह का वर्क कर सकती है.. I Mean Home Job.

  5. business website kaise bnaaye

  6. इसके लिए आपको किसी वेब डेवलपर की मदद लेनी चाहिए..

  7. pushkar sharma says:

    sir me aapko pichale 1 sal se follow kar rha hun. useful jankari dene thanks sir.

  8. Pushkar जी आपने जो आर्टिकल लिखा है काफी अच्छा है.. लेकिन हमें माफ़ कीजिये, इस साइट पे किसी भी साइट की लिंक मान्य नहीं है.

  9. pushkar sharma says:

    ok sir
    knowledge seyar karne ke liye dhanyawad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *