आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएँगे कि एक “फ्री ब्लॉग (Free Blog) कैसे बनाया जाता है” बता दें कि कई सारे लोगों का अपना खुद का ब्लॉग होता है. उसी तरह आप भी अपना ब्लॉग बना सकते है. ब्लॉग बनाने के लिए आप “फ्री वेबबिल्डर वेबसाइट” का इस्तेमाल करके फ्री में ब्लॉग बना सकते है.

How to make a free blog

“फ्री वेबसाइट बिल्डर वेबसाइट” पर हम बिना किसी के मदद के एक बढ़िया ब्लॉग बना सकते है. इंटरनेट पर फ्री ब्लॉग बनाने के लिए कई सारे वेबसाइट बिल्डर वेबसाइट मौजूद है. जिनके जरिये हम फ्री ब्लॉग बना सकते है. आइये आगे जानते है, फ्री ब्लॉग बनाने के लिए इंटरनेट पर कौन कौनसी “फ्री वेबसाइट बिल्डर” साइटें मौजूद है? इसके बारे में.

 

फ्री ब्लॉग (Free Blog) बनाने के लिए फ्री वेबसाइट बिल्डर वेबसाइटस

वैसे तो इंटरनेट पर ब्लॉग बनाने के लिए कई सारे फ्री वेबसाइट साइटें मौजूद है. लेकिन हम यहाँ पर “लोकप्रिय फ्री वेबसाइट बिल्डर सर्विस” के बारे में जानने वाले है, जिनसे हमें ब्लॉग बनाने में आसानी हो.

1. Blogger

2. WordPress

3. Webs

4. Wix

इन वेबसाइट बिल्डर सर्विसेस के माधयम से हम एक फ्री ब्लॉग बना सकते है. यह वेबसाइट बिल्डर सर्विसेस सबसे लोकप्रिय सर्विसेस के लिस्ट में है. लाखो लोग इन सर्विसेस का उपयोग करके अपनी वेबसाइट-ब्लॉग बना चुके है. लेकिन अनुभवी वेब डिझायनर तथा ब्लॉगर कहते है की फ्री वेबसाइट बिल्डर साइटस से फ्री ब्लॉग बिलकुल भी नहीं बनाना चाहिए? इसके निम्नलिखित कारण हो सकते है-

1. सब डोमेन (Sub-domain) वेबसाइट बिल्डर साइटस का होता है. जैसे – जैसे yoursite.com के बजाय yoursite.host.com. मतलब कि डॉट कॉम से पहले उनके होस्ट सर्विस का नाम होता है. उसके बाद डॉट कॉम लगाया जाता है. ब्लॉग  रीडर, विजिटर को लॉन्ग कीवर्ड पसंद नहीं आता है और छोटा कीवर्ड पढ़ने में भी आसान होता है. और उसे हर कोई आसानी से याद भी रख सकता है.

2. फ्री वेबसाइट बिल्डर साइट पर उतने फीचर्स मौजूद नहीं होते जितने एक वेब डिझायनर तथा ब्लॉगर को चाहिए.

3. कुछ कुछ फ्री वेबसाइट बिल्डर साइट पर स्पेस बहुत ही कम होता है, हम उनके द्वारे बनाये गए साइट पर ज्यादा आर्टिकल पब्लिश नहीं सकते.

4. फ्री वेबसाइट बिल्डर साइट से बना हुए ब्लॉग पर यदि अधिक विजिटर एक साथ आये तो, फ्री वेबसाइट बिल्डर होस्ट आपके ब्लॉग को कुछ समय के लिए डिसेबल कर सकता है.

5. यदि आपके ब्लॉग पर अधिक कॉपीराइट कॉन्टेंट मिले तो कुछ कुछ फ्री वेबसाइट बिल्डर साइट आपके ब्लॉग को आपको बिना बताये डिलीट भी कर सकते है.

शायद यह कारण हो सकते है कि अनुभवी वेब डिझायनर तथा ब्लॉगर कहते है कि फ्री वेबसाइट बिल्डर साइटस से फ्री ब्लॉग नहीं बनाना चाहिए. इसके बावजूद भी आप फ्री वेबसाइट बिल्डर साइट से फ्री में वेबसाइट तथा ब्लॉग बनाना चाहते है तो हम आपको स्टेप बाई स्टेप इसकी जानकारी देंगे. आइये आगे जानते है, कैसे बनाये एक फ्री ब्लॉग?

 

Free Blog कैसे बनाये?

किसी भी फ्री वेबसाइट बिल्डर सर्विस से कोई भी वेबसाइट बनाने से पहले हमें यह जानना जरुरी है कि-

  1. वह वेबसाइट बिल्डर सर्विस हमें कौन कौन से फीचर्स प्रदान कर सकती है?
  2. यह सर्विस हमें कौन सी सर्विस बढ़िया और आसान सर्विस प्रदान करेगी?
  3. हम जिस वजह से यह वेबसाइट बना रहे है क्या उसके लिए यह सर्विस कम्पीटेबल है?
  4. यदि हमें कुछ समस्या होती है तो क्या हमें यह सर्विस गाइड (Help) कर सकती है?

दोस्तों, यह सभी पॉइंट बहुत ही मायने रखते है एक फ्री ब्लॉग बनाने के लिए, वर्ना ब्लॉग बना कर उसपे की गई हमारी मेहनत बेवजह हो सकती है.

Free Blog कैसे बनाये यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

 

Tag : Free blog kaise banaye, New blog kaise banaye, Free blog banane ka tarika in hindi, Ek free blog banaye, 5 minute me banaye blog in hindi.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *