दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में एक महत्वपूर्ण मोबाइल टिप्स के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है : Chori Ho Gaya Phone Kaha Hai Kaise Pata Lagaye, चोरी या गुम हो गए एंड्राइड मोबाइल को कैसे खोजे कैसे पता लगाये
दोस्तों कई बार हमारे साथ या हमारे सामने ऐसे कई हादसे हो जाते है। हमारा तथा हमारे किसी खास व्यक्ति का फ़ोन चोरी तथा फ़ोन खो जाता है। यदि आपके साथ यह हादसा नहीं हुवा है तो हो भी सकता है। इसीलिए हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिससे हमारा खोया हुवा फ़ोन तथा चोरी हुवा फ़ोन कहा है यह पता लगा सकते है, अपना खोया हुवा या चोरी हुवा फ़ोन ढूंढ सकते है।
इस Technology के ज़माने में हर असंभव काम को संभव किया जा रहा है। मोबाइल फ़ोन को ढूंढना यह तो बहुत ही छोटी सी बात है। जानकारी के अनुसार हम जो तरीके यहां जानने वाले है उन तरीको से कई सारे खोये हुए तथा चोरी हो गए फ़ोन खोजे गए है। आप भी यह तरीके प्रयोग कर सकते है अपना खोया हुवा या फिर चोरी हो गया फ़ोन ढूंढने के लिए।
आजकल सभी लोगों के पास Android mobile ही दिखते है चाहे बच्चा हो या बूढ़ा सभी Android smartphone के फीचर्स के दीवाने हो गए है। स्मार्टफोन हमें वो फीचर्स प्रदान करता है जो फीचर्स साधारण फ़ोन में मौजूद नहीं होते है। स्मार्टफोन में हम अपने मनपसंद App – Software इंस्टॉल कर सकते है। Internet surfing का लाभ, तथा विविध फीचर्स गेम आदि का लाभ ले सकते है।
साधारण फ़ोन को खोजने से आसान है Android smartphone को खोजना। क्योकि एंड्राइड स्मार्टफोन में पहले से ही कुछ फीचर्स मौजूद होते है जो हमारी खोज को आसान बना देते है। इसलिए कहते है स्मार्टफ़ोन को खोजना अथवा ढूंढना बहुत आसान है। चलिए अब आगे जानते है कैसे ढूंढते है चोरी हुवा तथा खोया हुवा फ़ोन।
चोरी हुवा फ़ोन अथवा खोया हुवा फ़ोन कैसे ढूंढे (How to find a stolen phone or a lost phone)
अगर आपका फ़ोन चोरी हो जाये या फिर खो जाता है तो सबसे पहले उसकी शिकायत Police में करें। यह हम इसीलिए कह रहे है की यदि आपका फ़ोन किसी गलत इंसान को मिल जाए तो वह फ़ोन आपके लिए बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है। जैसे की उस फ़ोन से गलत काम करना, किसी को बिना वजह परेशान करना आदि गलत तरीकों का उपयोग कर सकता है। अगर ऐसा हुवा तो उसका इल्जाम सीधा आप पर ही आएगा।
अगर पुलिस में शिकायत दर्ज करने बाद कोई आपके फ़ोन से गलत काम करता भी है तो उसका इल्जाम आप पर नहीं आएगा। इसलिए जरुरी है Police complaint दर्ज करना साथ ही साथ पुलिस भी आपका फ़ोन खोजने का प्रयास जरूर करेगी। पुलिस में शिकायत दर्ज करते वक्त मोबाइल का बिल जरूर साथ लेके जाये। क्योकि उस बिल पर आपके मोबाइल का IMEI Number लिखा रहता है। इसलिए मोबाइल बिल जरुरी है। यदि आपके पास मोबाइल बिल नहीं है और आपके पास IMEI Number लिखा है तो भी चलेगा या फिर आपने जिस Mobile shop से मोबाइल ख़रीदा था वहां से Bill copy ले सकते है।
चोरी हुवा या खोया हुवा Phone खोजने के तरीके
1. खोया हुवा एंडॉयड मोबाइल कैसे ढूंढे (How to Find Lost Android Mobile)
यदि आपका मोबाइल एंड्राइड मोबाइल खो गया है तो उसे आसानी से ढूंढा जा सकता है। इस ट्रिक से सिर्फ 24 मीटर्स के दायरे तक का अंतर ट्रैक होता है। उसके लिए भी आपके मोबाइल में कुछ सेटिंग सक्रीय होने चाहिए।
- आपका मोबाइल सुरु होना जरुरी है।
- एंडॉयड मोबाइल में इंटरनेट सुरु होना जरुरी है।
- एंडॉयड मोबाइल में लोकेशन की सर्विस (GPS) सक्रीय होना जरुरी है
- मोबाइल में गूगल एप्प्स (Latest version) इन्टॉल होना जरुरी है।
.
Follow Steps :
♦ सबसे पहले Find My Device यहां क्लिक करें।
♦ अब उसमे ईमेल आयडी व पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें। उसी ईमेल आयडी से लॉगिन करे जो आपके एंड्राइड मोबाइल में लॉगिन है।
♦ अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपके मोबाइल का लोकेशन दिखाई देगा। चित्र में देखे।
♦ अब आपको Ring विकल्प पर क्लिक करना है। जैसे आप Ring पे क्लिक करेंगे तो आपका मोबाइल Silent Mode में भी रिंग होने लगेगा और आपका मोबाइल मिल जायेगा। इस तरह आप अपना खोया हुवा मोबाइल खोज सकते है।
दोस्तों यहां पर हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है जिससे आप अपना चोरी हुवा मोबाइल खोज सकते है। लेकिन उसके लिए आपके पास आपके फ़ोन का IMEI NUMBER होना जरुरी है। यदि आपके पास आपके एंड्राइड फ़ोन का IMEI NUMBER है तो आप यह ट्रिक जरूर आजमाए।
कुछ कारण वश यह जानकारी हटा दी गई है, जल्द ही इससे सबंधित जानकारी शेयर की जायेगी।
यदि इस लेख से सबंधित किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वोह हमें टिप्पणी कर निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों में शेयर करना ना भूलें।
Nice Article Bro
Thanks Umesh JI
बहुत अच्छा जानकारी..
क्या खोया साधारन फोन imei के जरीये बंद किया जा सकता है? हाँ तो उपाय बतायं..
इसके लिए आपको पुलिस FIR करनी होगी, और उन्हें रिक्वेस्ट कर बताना होगा की, मुझे ये फ़ोन बंद करना है।
सर मेरा फोन आज से एक महीने पहले चोरी हो गया था
Samsung on 5 मोबाइल था । कैसे पता करे कोई उपाय बताए ।
आप उपरोक्त तरीकों का उपयोग करे , इसके अलावा आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत करे.
Police koi action na le to
Actulual mai mere sath 2 bar ye ho gya 2 sal phle chori hui tb bhi police kuch ni kiye or ab 4-5 din phle mera phone biker n chhin liya ab bhi police ka koi response ni h
कभी कभी मोबाइल चोरी हो जाने के बाद उसका IMEI NUMBER चेंज किया जाता है. ऐसे स्थिति में मोबाइल खोज पाना पॉसिबल नहीं है.
karbann
Ajeet sir, aap apna pura sawal likhe.
Monubhati12349@gmail.com 863053XXXX
Kya aapka phone Chori ho gaya.. Monu sir aap apna sawal likhiye.
Sir mera mobile chori ho giya he model no vivo y55s
आप जल्द से जल्द आर्टिकल में दिया हुवा तरिका आजमाए..
Sir mera mobile kho gya h samsung j7 iss rule ko follow karta hu to can’t reach phone likhta h kuch upay bataye
क्या आपके मोबाइल में आपकी जीमेल id लॉगइन थी, और कब खो गया आपका मोबाइल ?
mera mobile phone kho gaya 1week pahale imei no hai isko kojne ka koi upaye bataye
फिलहाल एक ही उपाय है, आप पुलिस में इसकी शिकायत करे. अगर आप जल्द शिकायत करोगे तो आपको आपका खोया हुवा मोबाइल मिल सकता है.
Jodhpura phata
Sir mera phone kho gaya he IMEI No. se pata kar sakte he kya ?
हाँ पता कर सकते है, लेकिन ये सिर्फ पुलिस कर सकती है.
मेरा फोन 4 दिन पहलर गम हो गया तो मेरे फोन में जो sd कार्ड में डेटा है उसका हटाने का कोई हल है क्या
आप यहां क्लिक करे और पढ़े, और तरिका अपनाए..
Last location 4 day ago bata raha h location nahi bata raha find my device app me
शायद आपका phone किसी को मिलने के बाद उसे फॉर्मेट किया गया है और उसका IMEI चेंज किया गया है, इसलिए ट्रैकर उसे ट्रैक नहीं कर पा रहां है. फिर आपको पुलिस कंप्लेंट कर लेनी चाहिए.
कृपया आप पुलिस शिकायत लिखे..
SirMera phone chori ho gya Hai
Reaming 8A phone
Mera phone chori Hua Hai
11/03/2020 ko
आप पहले पुलिस में शिकायत करे, पुलिस IMEI के जरिये मोबाइल को ट्रेस करती है. उसके बाद आप चाहे तो FIND MY PHONE टूल की मदद से फ़ोन को खोज सकते है.
Sir mera mobile 3 din paile chori hova hai use kaise dhund sakte hai polic camplent bhi kiya par kuch pata nahi chalra hai to plz aap kuch upai batai sir plz muje bhot jaturat hai mera Mobile ki plz
क्या आपने FIND MY PHONE के जरिये अपने फ़ोन को खोजने का प्रयास किया है..
phone lock ho gaya hai kese pata chale ga .
आप हार्ड रिसेट करके अनलॉक कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
Hmara mobaile mil jaye ga to 4000 rupya dege 970982XXXX
सर आप पुलिस में शिकायत दर्ज कीजिये, और उन्हें रिक्वेस्ट कीजिये.
Sir mera jio ka phone kho chuka hai use 1-10-20 ko 8 bje k lagbag mere pas uska imei number bhi nhi to m kya kru please btao aap kya aap help kroge please
आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करे या Find my phone टूल से खोजे..
सर जी मेरा फोन कल जोधपुर में चोरी हो गया है हॉनर 4G फोन अब उसका पता कैसे करें प्लीज बताइए
आप पुलिस में शिकायत दर्ज करे, फिलहाल यही एक मात्र जरिया है, फ़ोन खोजने का.