इसका क्या कारण होगा, हमारी फोटोज गूगल में क्यों नहीं आ रही होगी, इस तरह का खयाल हमारे मन में एक बार जरूर आता है. लेकिन अब आपके इस समस्या का समाधान होने वाला है.
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की, Google पर अपनी फोटो कैसे डाले? अब इसके बारे में आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है. क्योकि अब आपकी भी फोटो गूगल पर आएगी. अब आप अपनी खुद की फोटो गूगल से डाउनलोड कर सकोगे.
जिस तरह आप किसी सेलिब्रिटी की फोटो गूगल से डाउनलोड करते है, उस तरह अब आपनी भी फोटोज गूगल से डाउनलोड कर सकते है, उसे सेव कर सकते है. इस काम के लिए आपको कोई खर्चा नहीं लगेगा, यह काम अब आप फ्री में कर सकते है.
गूगल वेब दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजिन है. इस पर कुछ भी सर्च कीजिये, आपको रिजल्ट जरूर मिलेगा. इंटरनेट पर ज्यादातर वेबसाइट गूगल से ही जुड़े होते है. जैसे जीमेल आयडी के माध्यम से, ब्लॉग के माध्यम से, ऐडसेंस के माध्यम, एडवर्ड के माध्यम से, सर्च कंसोल के माध्यम से, या फिर किसी अन्य सर्विसेस के माध्यम से. इसलिए गूगल सर्च इंजन में फोटोज, वीडियो, या नाम सर्च करने पर वे गूगल में आते है.
Google पर अपनी फोटो कैसे डाले?
दोस्तों, अगर आप अपनी फोटो गूगल पर लाना चाहते है तो आप आसानी से अपनी फोटो गूगल पर ला सकते है. इसके आपको कोई शुल्क कोई खर्चा नहीं लगेगा. बस आपको निम्नलिखित कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि आप कई तरीकों से अपनी फोटोज गूगल में ला सकते है.
1st तरीका- गूगल पर अपनी फोटोज लाने का
आप अपने रियल नाम से जीमेल आयडी बनाए. अगर आपको जीमेल अकाउंट बनाना आता है तो ठीक है. अगर नहीं आता तो आप जीमेल आयडी कैसे बनाए इस लिंक पर जाकर अपनी जीमेल आयडी कैसे बनाते है यह जान सकते है और अपनी जीमेल आयडी बना सकते है. और उसमे अपनी रियल फोटो अपलोड कर सकते है. 10 दिन में आपकी फोटो गूगल पर आ जाएगी.
2nd तरीका- गूगल पर अपनी फोटोज लाने का
आप अपने रियल नाम से फेसबुक पर अकाउंट बनाए. अगर आपको फेसबुक अकाउंट बनाना आता है तो ठीक है. अगर नहीं आता है तो आप फेसबुक अकाउंट कैसे बनाए इस लिंक पर जाये और अपनी फेसबुक आयडी बनाए. और उसमे अपनी रियल फोटो अपलोड करे. आपकी फोटो एक महीने के अंदर गूगल में दिखेगी.
3rd तरीका- गूगल पर अपनी फोटोज लाने का
आप एक फ्री ब्लॉग बनाये. अगर आपको ब्लॉग बनाना आता है तो ठीक है. अगर नहीं आता है तो आप वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बनाए इस लिंक पे जाकर ब्लॉग कैसे बनाये यह जान सकते है. उसके बाद अपना फ्री ब्लॉग बनाकर उसमें अपनी फोटोज ऐड कर सकते है. आपकी फोटोज 2 सप्ताह में गूगल पर आ जाएगी.
दोस्तों मेरे द्वारे दी गई सभी जानकारी वेरिफाइड होती है. मैं पहले खुद टेस्ट करता हु, उसके बाद ही पोस्ट लिखता हु. फोटो गूगल पर लाने में कुछ भी प्रॉब्लम्स आती है तो आप निचे कमेंट करके हमें बता सकते है, हम आपके समस्या का समाधान जल्द ही कर देंगे.
Google pe photo dale
आर्टिकल में दिए तरीके फॉलो करे..