गूगल से 10 करोड़ रुपये कैसे मिलेंगे? दे रहा है गूगल 10 करोड़ से ज्यादा कमाने का मौक़ा (Google Se 10 Crore Kaise Milenge?) इस ऑफर के बारे में आगे पढ़े, पूरी जानकारी.



Google Se 10 Crore Kaise Milenge?

दे रहा है गूगल लाखो करोड़ो रुपये कमाने का मौक़ा (Google Se Lakho karodo)

दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी यानी गूगल हमेशा से ही चैलेंजर्स को लखपति और करोड़पति बनने का मौका देते आ रही है. बता दें कि पिछले कुछ वर्षो पहले से गूगल ने “सिक्योरिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम” की शुरुआत की थी. यह प्रोग्राम गूगल द्वारा अपने प्रोडक्ट में कमी या गड़बड़ी खोजने के लिए शुरू किया गया है, ताकि वह अपने प्रोडक्ट को बेहतर से बेहतर बना सके.

गूगल से लाखो करोड़ो रुपये कमाने का मौक़ा

सिक्योरिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम में चैलेंजर्स की कमाई का लेवल 100 डॉलर से 2 लाख डॉलर तक है, यानी चैलेंजर्स हजारों से लेकर करोड़ों रुपये तक कमाई कर सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप गलतियां निकाले और लाखो करोड़ो रुपये कमाए यह लेख पढ़े.

 

गूगल से 10 करोड़ कमाने का मौक़ा (Google Se 10 Crore Kaise Milenge?)

आज हम लेख में गूगल के ऐसी चैलेंज के बारे में बात कर रहे हैं जिसके लिए गूगल 10 करोड़ से ज्यादा रुपये देने के लिए तैयार है. जी हां, 10 करोड़ रुपये. यदि आईटी के अच्‍छे जानकार हैं, यदि आप हैकिंग जानते हैं तो यह 10 करोड़ रुपये कमाने का यह अवसर आपके लिए ही है.

बता दें कि गूगल ने यह घोषणा अपने एक डिवाइस को हैक करने के लिए की है. जो हैकर गूगल के उस डिवाइस हैक करेगा उसे गूगल की तरफ से 10 करोड़ से भी ज्यादा रुपए दिए जायेंगे. जानकारी के अनुसार, गूगल ने अपने पिक्सेल डिवाइस में कुछ खास सिक्योरिटी फीचर्स शामिल किए हैं. जिसकी वजह से गूगल को लगता है कि उसके उस पिक्सेल डिवाइस को हैक करना मुमकिन ही नहीं, नामुमकिन है.

बता दें कि गूगल यह इनाम “एंड्रॉयड बग बाउंटी रिवॉर्ड” (Android Bug Bounty Reward) प्रोग्राम के तहत देने वाला है. आइये आगे जानते है, एंड्रॉयड बग बाउंटी रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत कैसे रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते है? और इस प्रोग्राम से संबंधित जरुरी जानकारी.

 

एंड्रॉयड बग बाउंटी रिवॉर्ड प्रोग्राम (Android Bug Bounty Reward)

गूगल ने बग बाउंटी प्रोग्राम की शुरुआत वर्ष 2015 में की थी. कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि हमने अब तक 1,800 रिपोर्ट्स को पुरस्कृत किया है. तदनुसार, कंपनी द्वारा अब तक 4 मिलियन डॉलर का इनाम रिपोर्ट्स को दिया गया है. इसके अलावा, पिछले 12 महीनों में पिक्सेल फोन में कमी निकालने वालों को 1.5 मिलियन डॉलर इनाम के तौर दिए गए हैं. केवल गूगल ही नहीं, कई टेक कंपनियां भी “बग बाउंटी प्रोग्राम” चलाती है. 

बता दें कि “बग बाउंटी” उन लोगों को कहा जाता है जो किसी डिवाइस या वेबसाइट में कमी यानी बग खोज निकालते हैं. बग बाउंटी रिवॉर्ड प्रोग्राम अधिकतर टेक्नोलॉजी कंपनियां ही चलाती है और उनके प्रोडक्ट में कमी या गड़बड़ी निकालने वाले को लाखो-करोड़ो रुपये इनाम देती है.

 

एंड्रॉयड बग बाउंटी रिवॉर्ड प्रोग्राम का उद्देश्य (Programs purpose)

दरअसल, पिछले साल लॉन्च हुए गूगल पिक्सेल 3 और पिक्सेल 4 मोबाइल में एम चिप (M Chip) डाला गया है. यह एक अलग चिप है जो कि फोन में सेंसिटिव डेटा और प्रोसेस जैसे वेरीफाइड बूट, ऑन डिवाइस डिस्क एनक्रिप्शन, लॉक स्क्रीन प्रोटेक्शन, सिक्योर ट्रांजेक्शन को परफॉर्म करता है.

फिर भी, उस पिक्सेल डिवाइस को अधिक सुरक्षित बनाने का प्रयास जारी है और इसी उद्देश्य हेतु “एंड्रॉयड बग बाउंटी रिवॉर्ड” प्रोग्राम शुरू किया गया है. अब हैकर्स 10 करोड़ पाने के लिए अपना दिमाग लगायेंगे और इस पिक्सेल डिवाइस को हैक करने का हर संभव प्रयास करेंगे. 

अगर किसी हैकर ने इस डिवाइस में कोई कमी खोज ली या वह इस पिक्सेल डिवाइस को हैक करने में सफल रहा, तो गूगल उस कमी को पूरा कर देगा और वह पिक्सेल डिवाइस अधिक सुरक्षित हो जाएगा. इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य पिक्सेल डिवाइस को अधिक से अधिक सुरक्षित करना है.

 

ऐसे मिलेगा 10 करोड़ का इनाम (Google Se 10 Crore)

जैसे हमने ऊपर बताया दें कि गूगल ने “एंड्रॉयड बग बाउंटी रिवॉर्ड” की घोषणा की है और इसके तहत गूगल कंपनी पिक्सेल डिवाइस में बग ढूंढने वाले रिसर्चर को इनाम देगी. इसके साथ ही कंपनी ने ये भी कहा है कि अगर कोई रिसर्चर उनके कंपनी के एंड्रॉयड के कुछ खास प्रिव्यू वर्जन में भी कमी या गड़बड़ी खोज निकालता है तो उस रिसर्चर को कंपनी की तरफ से 50 फीसदी अतिरिक्त बोनस भी दिया जाएगा. इस हिसाब से इस बग बाउंटी प्रोग्राम में मिलने वाली इनाम की कुल राशि 10 करोड़ 75 लाख रुपये हो जाती है.

 

यह ऑफर विशेष रूप से हैकर्स के लिए है (Offer For Hackers)

दुनिया में हैकर्स की कमी नहीं है, उन्होंने सिक्योर से सिक्योर सिस्टम को हैक करके दिखा दिया है. हैकर्स की वजह से कंपनियों और यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ज्यादातर समस्याएं डिवाइस हैकिंग से संबंधित रहती हैं. इसलिए, कंपनियां ऐसे डिवाइस बनाने की कोशिश कर रही हैं, जिन्हें किसी भी परिस्थिति में हैक ना किया जा सके.

यहीं कोशिश गूगल कंपनी की भी है, इसलिए गूगल ने हैकर्स को ऑफर दिया है कि उनके पिक्सेल सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन या टैब को हैक करने वाले हैकर्स को 1.5 मिलियन डॉलर की राशि दी जायेगी. 1.5 मिलियन डॉलर यानी भारतीय 10 करोड़ 75 लाख रुपये के बराबर होते है.

 

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों, इस लेख में हमने, गूगल से 10 करोड़ कमाने का मौक़ा” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि Google Se 10 Crore Kaise Milenge? यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.



 

यह लेख भी जरुर पढ़े

Tags: गूगल से 10 करोड़ रुपये कैसे मिलेंगे? गूगल दे रहा 10 करोड़ से ज्यादा कमाने का मौक़ा (Google Se 10 Crore Kaise Milenge?) गूगल ऑफर इन हिंदी.

2 thoughts on “गूगल से 10 करोड़ कमाने का मौक़ा: Google Se 10 Crore Kaise Milenge?”
  1. Niraj Goswami says:

    Google se 10 karod rupaye, bap re, itne paise, yah kam aam insan ka nahi hai. professional hackers hi kar sakte hai.

  2. Ritik Kumar Bansod says:

    Mai agar IT Field se hota to is kam ko jarur tray karta, par maine alag field chunkar bahut badi galti kar diya. IT Field me bahut kamai hai boss.

Comments are closed.