आज हम गैस सब्सिडी के बारे में बताने वाले है.. कई सारे लोग परेशान रहते है की उन्हें गैस की सब्सिडी नहीं मिली है.. उनके लिए यह लेख बेहद ही उपयोगी साबित हो सकता है। How to Check Gas Subsidy Status in Hindi !

How to Check Gas Subsidy Status in Hindi !

आज हम आपको यहाँ पर गैस सब्सिडी ना मिलने के कारण एवं गैस सब्सिडी कैसे पाए साथ में गैस सब्सिडी आपको मिल रही है या नहीं यह कैसे चेक करते है इसके बारे में सभी जानकारी सविस्तर बताने वाले है। Reasons for not getting gas subsidy, How to get gas subsidies, How to Check Gas Subsidy Status in Hindi !

नई सरकार सत्ता पर आने के बाद एलपीजी गैस सब्सिडी की स्कीम बनाई गई है, लेकिन अब तक कई सारे एलपीजी ग्राहकों को गैस सब्सिडी नई मिल रही है.. लेकिन अब उन्हें अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें सबसे पहले यह कारण ढूँढना होगा की उन्हें आखिर गैस सब्सिडी क्यों नहीं मिल रही है। यह कारण ढूंढने के लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है, आप घर बैठे जान सकते है। चलिए आगे जानते है इसके बारे में आवश्यक जानकारी।

.

एलपीजी गैस सब्सिडी नहीं मिलने के कारण (Reasons for not getting LPG Gas Subsidy)

गैस सब्सिडी नहीं मिलने के निचे दिए हुए कारण हो सकते है, अगर आप उन्हें सही तरीके से प्रयोग करे तो यक़ीनन आपको सब्सिडी मिलने से कोई नहीं रोक सकता। निचे दिए नियमो का पालन करे –

1) गैस कनेक्शन जिसके नाम पर उसी के बैंक अकाउंट में सब्सिडी भेजी जाती है, गैस कनेक्शन लेते समय आधार कार्ड प्रति देना होता है, उसकी डिटेल्स व बैंक डिटेल्स अलग अलग हो तो गैस सब्सिडी नहीं मिलेगी।

2) अगर आपका गैस कनेक्शन आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं है तो करवा ले.. यह भी कारण हो सकता है आपको गैस सब्सिडी ना मिलने का।

3) आपके तरफ से दी गई बैंक डिटेल्स गलत होने पर या गैस कर्मचारियों द्वारा आपकी बैंक डिटेल्स गलत दर्ज करने पर.. यह भी कारण हो सकता है आपको गैस सब्सिडी ना मिलने का।

अगर आपने सभी आवश्यक डिटेल्स सही सही दी है और आपका गैस कनेक्शन आधार लिंक है लेकिन फिर भी आपको गैस सब्सिडी नहीं मिल रही है तो आप इसकी जांच कर सकते है घर बैठे। चलिए आगे जानते है कैसे करे ये प्रोसेस।

.

गैस सब्सिडी आपको मिल रही है या नहीं ऐसे पता करे (Find out whether you are getting gas subsidies or not)

➲ सबसे पहले निचे दी गई लिंक पे विजिट करे

www.mylpg.in

➲ अब My LPG का होमपेज खुलेगा, अब उसमे राईट साइड 3 गैस सिलेंडर की फ़ोटो दिख रही होगी (इण्डेन,भारत और एचपी गैस)

➲ अब आपके यहाँ इनमे जो गैस है उसपे क्लिक करे

➲ अब एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे उसमे से आपको Give your feedback online इस आप्शन पे क्लिक करना है।

How to Check Gas Subsidy Status in Hindi

➲ अब एक नया पेज खुलेगा उसमे सभी आवश्यक जानकारी सही सही भरे। कोई बात हम ये भी बताते है।

How to Check Gas Subsidy Status in Hindi

➲ बिलकुल इसी तरह का खुलेगा। उसे कैसे भरना है यह निचे बताते है।

  • Are you a Consumer Yes सिलेक्ट करे
  • LPG ID खाली ही रहने दे (चाहो तो भर सकते हो)
  • State – District – Distributor सिलेक्ट करे (Distributor आपके गैस की पासबुक पर लिखा होगा)
  • उसके बाद Consumer No. लिखे
  • अब सिक्यूरिटी कोड (Captcha code) दर्ज करे
  • अब लास्ट में Submit बटन पे क्लिक करे

➲ यहाँ जितना बताया गया है उतना ही भरे.. और सबमिट बटन पर क्लिक करे.. सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी गैस कनेक्शन की डिटेल्स ओपन हो जायेगी।

➲ अब आप वहां पे देख सकते है, की आपके गैस कनेक्शन में आधार नंबर लिंक है या नहीं, आपकी दी गई डिटेल्स ठीक से सबमिट की गई है या नहीं, आपकी बैंक अकाउंट डिटेल्स सही है या नहीं आदि सभी जानकारी।

➲ आप ये भी देख सकते है की कौनसे महीने कितनी सब्सिडी आई है और कौनसे महीने में नहीं आई। इसके लिए आप ऊपर इमेज में देखे DBTL Issue को टिक लगाए और डिटेल्स भर के सब्मिट पे क्लिक करे। अब फिर से सेम पेज खुलेगा लेकिन आधार नंबर निचे देखे Show last 6 Month transaction विकल्प पे क्लिक करे।

How to Check Gas Subsidy Status in Hindi

➲ जैसे ही आप Show last 6 Month transaction विकल्प पे क्लिक करते है तो आपके 6 महीने Transaction व उसमे आपको कौनसे महीने में कितनी सब्सिडी मिली है वो भी दिखाई देगी बाकायदा तारीख के साथ।

➲ अगर आपको फिर भी कोई समस्या है तो आप निचे दिए हुए नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का हल निकाल सकते है। या फिर अपने डिस्ट्रीब्यूटर से जाके मिले और वहां से जो करेक्शन करना है वो करेक्शन कर ले।

एलपीजी गैस टॉल फ्री नंबर 

1800-266-6696

1800-2333-555

18003001947

दोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बताये एवं हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके इस लेख को अपने मित्रों में शेयर जरुर करे साथ ही इस लेख जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
.
 Banking Tips Article  Banking Tips Article
भारत में कितने प्रकार के लोन दिए जाते है.. जानिये PF Loan कैसे ले – पीएफ लोन लेने के लिए क्या करे
25 लाख का लोन पाए 35 % सब्सिडी के साथ  Marksheet Loan कैसे प्राप्त करे, जाने यहां
गोल्ड लोन (Gold loan) कैसे ले, जाने यहां   कॉर्पोरेट लोन कैसे ले, जाने यहां
Personal loan इस तरह मिलेगा  प्रोजेक्ट लोन कैसे ले, जाने यहां
शेयर पर लोन कैसे ले, जाने यहां  Home Loan कैसे ले, जाने यहां
 प्रॉपर्टी पर लोन कैसे ले, जाने यहां  वाहन लोन कैसे ले, जाने यहां
जीवन बीमा पॉलिसी पर लोन कैसे ले  बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर करे ऐसे
एफडी लोन (FD Loan) कैसे ले, जाने यहां  बिना ATM card के ATM machine से पैसे कैसे निकाले
Business loan कैसे ले, जाने यहां  बैंक मैनेजर बनने लिए क्या करे
Education Loan कैसे ले, जाने यहां  बैंक आकउंट में पैन कार्ड लिंक ऐसे करे
4 thoughts on “गैस सब्सिडी आपको मिल रही है या नहीं ऐसे पता करे – How to Check Gas Subsidy Status in Hindi”
  1. Omvati devi says:

    Hamarigas

  2. Omvati devi जी आप अपना सवाल पूरा लिखे..

  3. sir hum chek kiye kuchh nhi bta rha hai
    box pura khali tha
    aaisa kyu
    please reply

  4. आप सही तरह प्रोसेस को फॉलो करे..दिखाई देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *