Forest Inspector Kaise Bane Jane Hindi Me, How to become a forest inspector in Hindi, फॉरेस्ट इंस्पेक्टर (वन दरोगा) कैसे बने, वन निरीक्षक बनने के लिए क्या करे, नौकरी भर्ती पात्रता
फॉरेस्ट इंस्पेक्टर कैसे बने? (Forest Inspector Kaise Bane? in Hindi)
सरकारी नौकरी कौन नहीं चाहता है, ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिन्हें सरकारी नौकरी पसंद नहीं होगी या फिर वे सरकारी नौकरी करना नहीं चाहते होंगे. बता दें कि ज्यादातर लोगों की पहली पसंद सरकारी नौकरी ही होती है, क्योंकि देश में सरकारी नौकरी को सबसे सुरक्षित नौकरी माना जाता है. सरकारी नौकरी को प्राथमिकता देने का केवल यही कारण नहीं है, बल्कि सरकारी नौकरी में, वेतन भी अच्छा मिलता है और कई सारी सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं.
हर साल कई सरकारी विभागों में लाखों की संख्या में भर्ती की जाती है और रिक्त पदों पर लाखों बेरोजगारों को नौकरी दी जाती है, जिसमें फॉरेस्ट विभाग भी शामिल है. बता दें कि फॉरेस्ट विभाग में भी हर साल विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है. जिसमे में से आज हम इस लेख में फॉरेस्ट इंस्पेक्टर कैसे बने? (Forest Inspector Kaise Bane) वन निरीक्षक की नौकरी कैसे पाए? इसके बारे में जानकारी देने जा रहे है.
दोस्तों, इस वेबसाइट पर पिछले लेख में, फॉरेस्ट गार्ड कैसे बने? फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बनें? इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई थी. अब इस लेख में, हम फॉरेस्ट इंस्पेक्टर कैसे बने? इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों से परिचित होने वाले हैं. तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं, वन निरीक्षक कैसे बनें? (Forest Inspector Kaise Bane? in Hindi) इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी.
फॉरेस्ट इंस्पेक्टर की नौकरी कैसे पाए? नौकरी भर्ती योग्यता की जानकारी
वन निरीक्षक जो एक बहुत ही जिम्मेदार पद है, जंगल में अवैध कटाई, अवैध शिकार और वन संरक्षण की जिम्मेदारी वन निरीक्षक की होती है. इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. यह नौकरी पाना आसान नहीं है, लेकिन असंभव भी नहीं है. क्योंकि हर साल इस पद के लिए कई भर्तियां होती हैं, जिसमें योग्य उम्मीदवारों को नौकरी के लिए नियुक्त किया जाता है.
फॉरेस्ट इंस्पेक्टर के लिए पात्रता (Eligibility for forest inspector)
किसी भी विभाग में, किसी भी पद पर नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उसकी पात्रता देखी जाती है. उम्मीदवार पात्रता के अनुसार ही नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है, जिसमे सबसे महत्वपूर्ण है शैक्षणिक योग्यता, उसके बाद, शारीरिक योग्यता देखी जाती है.
शैक्षणिक योग्यता (Educational eligibility)
वन विभाग में इंस्पेक्टर की नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं कक्षा में विज्ञान अथवा कृषि विषय से उत्तीर्ण होना चाहिए, तभी वे आवेदन करने के योग्य हो सकते हैं.
आयु सीमा (Age limit)
वन विभाग में इंस्पेक्टर की नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
वन दरोगा के लिए ऊंचाई और छाती (Height and chest)
- पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई 163 सेमी और महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 150 सेमी होनी चाहिए.
- फुलाने पर पुरुष उम्मीदवारों की छाती का आकार 5 सेमी अतिरिक्त होना चाहिए.
अन्य योग्यताएं (Other qualifications)
- नौकरी के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार भारत के नागरिक होने चाहिए.
- उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ होना चाहिए.
- उम्मीदवारों को आंखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.
- उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए.
शारीरिक दक्षता (Physical efficiency)
- पुरुष उम्मीदवारों को 4 घंटे में 25 किमी की दूरी तय करनी होगी.
- महिला उम्मीदवारों को 4 घंटे में 14 किमी की दूरी तय करनी होगी.
वन निरीक्षक चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- फॉरेस्ट इंस्पेक्टर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा.
वन विभाग में इंस्पेक्टर की नौकरी कैसे पाए (Forest Inspector Kaise Bane? in Hindi)
भर्ती निकलने पर सबसे पहले नौकरी की अधिसूचना प्रदर्शित की जाती है, यह अधिसूचना रोजगार समाचार पत्रों, दैनिक समाचार पत्रों और नौकरी अलर्ट साइटों और समाचार साइटों पर प्रदर्शित की जाती है. यदि आप वन विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको उस भर्ती अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए. फिर उसमें दी गई पात्रता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन करना चाहिए.
भर्ती अधिसूचना में, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक लिंक दी गई होती है, जिस पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहीं नहीं, आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है.
आवेदन करने के बाद, आपको लिखित परीक्षा और अन्य परीक्षणों के लिए बुलाया जाता है, जब आप उन परीक्षणों को अच्छे अंकों के साथ पास कर लेते हैं, तब आपको नौकरी पर नियुक्त किया जाता हैं. उसके बाद आपको कुछ दिनों का प्रशिक्षण दिया जाता है, प्रशिक्षण में आपको नौकरी से संबंधित कार्यों की जानकारी दी जाती है. आपका प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, आपको नौकरी सौपी जाती है.
फ़ॉरेस्ट इंस्पेक्टर वेतन (Forest inspector salary)
वन विभाग में एक इंस्पेक्टर को काफी अच्छी सैलरी दी जाती है, सैलरी के अलावा उन्हें कई सुविधाएं भी मिलती है, जिसके वे पात्र होते है. वेतन – प्रतिमाह 29200 रुपये से 50,000 तक, या इससे अधिक भी हो सकता है. वेतन अलग अलग राज्यों की भर्तियों के अनुसार अलग अलग हो सकता है.
नोट: इस लेख में यह सभी जानकारी “दिसंबर 2019, फ़ॉरेस्ट इंस्पेक्टर भर्ती” के अनुसार प्रदर्शित की गई है, अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके वह भर्ती अधिसूचना देख सकते है.
अंतिम शब्द (Last Word) Forest Inspector Kaise Bane? in Hindi
दोस्तों, इस लेख में हमने, “फॉरेस्ट इंस्पेक्टर कैसे बने? नौकरी भर्ती पात्रता” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “Forest Inspector Kaise Bane? in Hindi” यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Read in English: How to Become a Forest Inspector
यह लेख भी जरुर पढ़े
- आर्मी में नर्सिंग असिस्टेंट कैसे बनें? नौकरी भर्ती
- आर्मी ट्रेड्समैन: भर्ती, नौकरी कैसे पाए
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- आर्मी में फायरमैन: कैसे बने? भर्ती / नौकरी
- आर्मी भर्ती: Height, Chest and Weight
- CISF में नौकरी कैसे पाए
- कृषि इंजीनियर कैसे बने
- आईटी इंजीनियर कैसे बनें
- बैंक नौकरी के लिए योग्यता
- IT के 5 बेस्ट कोर्स: खूब मौके और जबरदस्त सैलरी
Tags: फॉरेस्ट इंस्पेक्टर कैसे बने? (Forest Inspector Kaise Bane? in Hindi) वन दरोगा, वन निरीक्षक बनने के लिए क्या करे? (How to become a forest inspector) नौकरी भर्ती पात्रता.
Forest inspector aur van daroga ek hi hai kya? aur van nirikshak bhi ek hi hai kya?
हां, यह तीनो एक ही है..
163 chest bhut jyada nhi mango hai sir it e to body builders ki hogi hai
हर्ष जी, 163 चेस्ट नही है.. हाइट है.
Sir ji old year paper mill jaaye to mujhe khusi milege pleas…
इन्टरनेट पर रिसर्च करे..