आज हम इस लेख एक महत्वपूर्ण एंड्राइड टिप्स के बारे में जानने वाले है। इस लेख का टॉपिक है – मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी भी नंबर पे कॉल कैसे करें या कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से फ्री में कॉल करे
कई सारे लोग चाहते है की हम किसी को कॉल करें लेकिन हमारा मोबाइल नंबर उन्हें पता ही ना चले। अर्थात हम जिसे कॉल करते है उसके हैंडसेट पे हमारा मोबाइल नंबर ना दिखे उसकी जगह कोई फेक नंबर दिखे या फिर Private Number दिखे। जैसे बॉडीगार्ड मूवी में सलमान खान के हैंडसेट पे दिखता था जब उसे करीना कपूर कॉल करती थी तब।
यह ट्रिक हम सिर्फ अपनी आइडेंटिटी छुपाने के उपयोग कर सकते है। ज्यादा तर यह समस्या लड़कियों को होती है। लड़किया किसी से बात तो करना चाहती है लेकिन उन्हें डर यह लगता है की उनका मोबाइल नंबर कई लिक ना हो जाये ऐसी स्थिति में यह ट्रिक उनके बहुत काम आएगा। इस ट्रिक से आप अपने दोस्तों और परिवार वालो को सरप्राइस देने के लिए भी कर सकते है।
ध्यान रहे : इस ट्रिक का उपयोग किसी को परेशान करने के लिए ना करे क्योकि ऐसा करने पर आप मुसीबत में भी फस सकते है। इसलिए इस ट्रिक का प्रयोग अच्छे कामों के लिए या जरुरी कामो के लिए ही करें।
इस ट्रिक का प्रयोग करने के लिए प्ले स्टोर ऐसे कई सारे एप्प भी लेकिन कुछ फेक होते है तो कुछ रियल होते है। लेकिन हम इस ट्रिक का प्रयोग करने के लिए एक रियल एप्प के बारे में जानेंगे। तो चलिए अब आगे जानते है – मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी भी नंबर पे कॉल कैसे करते है।
मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी भी नंबर पे कॉल कैसे करें (Hide Your Mobile Number)
Follow Steps :
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से ID Changer App इंस्टॉल करें।
2. अब उस एप्प में अपना अकाउंट बनाये।
3. अब Reward विकल्प में जाए, पॉइंट कलेक्ट करें।
जैसे…
- Add Phone Number में अपना मोबाइल नंबर ऐड करने के 25 मिनट मिलेंगे।
- Profile set करने के 25 मिनट मिलेंगे।
- Email Address ऐड करने के 25 मिनट मिलेंगे।
- किसी फ्रेंड्स को Invite करते है तो आपको 50 मिनट मिलेंगे।
- Location Add करने के 25 मिनट मिलेंगे।
- Hometown Add करने के 25 मिनट मिलेंगे।
4. अब आपको कॉल करना है, Call विकल्प में जाए, जिसको कॉल करना है उसका मोबाइल नंबर एंटर करें। अगर कॉल इंडिया में करना है तो इंडिया का कंट्री कोड करे जैसे – 91XXXXXXXXXX इस तरह।
5. अब आपका मोबाइल नंबर नहीं जायेगा बल्कि कोई दूसरा ही नंबर जायेगा जैसे +301, +401, +501 इस तरह का।
दोस्तों आप चाहे तो इस एप्प में क्रेडिट खरीद भी सकते है। Buy Credit विकल्प से। इस एप्प में और भी कई विकल्प है आप चेक कर सकते है।
इस तरह आप Primo App से कुछ मिनट फ्री में कॉल भी कर कर सकते है और कॉल करते समय आपका Real number भी दिखेगा।
यदि इस लेख से सबंधित किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वोह हमें टिप्पणी कर निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों में शेयर करना ना भूलें।
Very useful trick. i also use this. par ad aati hai is pe. kya karna hoga ad rokne ke liye.
Rinki ji, ye free app hai, ispe ads to dikhenge hi. aap chahe to iska paid app install kar sakti hai.
Sir account nhi ban raha hai password nahi set ho rha
आप कुछ देर बाद tray करे.
अच्छा तरीका है मई use करूँगा
जी बिलकुल try कीजिये.
yah app play store mein nahi mil raha hai link
app ka link is post mein Dale please
गूगल में सर्च करे और download करे.
very nice guruji
Jis b no pr hum call krenge use kaise b pta to ni lagega humara number
अब यह ट्रिक काम करती है या नहीं कन्फर्म नहीं है, पहले काम करती थी. आप ट्राई करके देखे.