Accept all friends request in one click.
फ़ेसबुक के सभी फ्रेंड रिक्वेस्ट 1 क्लिक मे स्वीकार करे

Abletricks.com मे आपका स्वागत है… हम आज इस आर्टिकल मे फ़ेसबुक के एक ऐसे ट्रिक के बारे मे अवगत होने वाले है जो हमारा समय भी बचाएगा।

इस ट्रिक से फ़ेसबुक पर आई हुई सभी फ्रेंड्स रिक्वेस्ट एक ही क्लिक मे ही एक्सेप्ट हो जाएगी। जब हम बहुत दिनो के बाद अपने फ़ेसबुक अकाउंट मे लाग इन करते है तब देखते है की अपने फ़ेसबुक अकाउंट मे बहुत सी फ्रेंड्स रिक्वेस्ट आए होते है, तब उन फ्रेंड्स रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने मे हमारा काफ़ी समय बर्बाद हो जाता है।

इसी समस्या को ध्यान मे रखते हुए हमने Abletricks.com पर ये लेख (Article) लिखने का सोचे।

फ़ेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशियल नेटवर्किंग साइट है, यहा पर हर दिन लाखो लोग अपना अकाउंट बनाते है तथा  नये – नये फ्रेंड्स को निवेदन (Request) भेजते है।  इसी फ्रेंड्स रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने मे हमारा काफ़ी वक़्त और नेट डेटा बर्बाद हो जाता है।  ये ट्रिक हमारा नेट डेटा एव समय भी बचाएगा।

दुनिया मे 80% लोग फ़ेसबुक के दीवाने है और फ़ेसबुक के कुछ विशेष ट्रिक के बारे मे शायद कुछ ही लोगो मालूम होता है, और इस ट्रिक की जानकारी तो बहुत ही कम लोगो को होगी।  जिनको ये ट्रिक मालूम नही और जिनको बहुत ज़्यादा फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है उनके लिए ये ट्रिक बहुत मददगार रहेगी।


ये भी अवश्य पढ़े :

इस ट्रिक्स का कैसे प्रयोग करे ?

Follow Step :-


( ध्यान रहे ये ट्रिक सिर्फ़ डेस्कटॉप वर्षन पर ही काम करेगा)

>  सबसे पहले आप फ़ेसबुक.कॉम पर लोग इन करे

>  अब यहाँ पर क्लिक करे

>  अब एक नया पेज खुलेगा फ्रेंड रिक्वेस्ट वाला।

>  अब उस पेज मे रिघ्त क्लिक करे. और नीचे दिए गये इनस्पेक्ट ऑप्षन पे क्लिक करे।

Or

>  या फिर अपने कंप्यूटर की F12 बटन दबाये।

>  अब एक विंडो खुलेगी उस विंडो मे उपर की ओर Console विकल्प  पे क्लिक करे।

>  अब Console मे नीचे की ओर खाली बॉक्स मे नीचे दिया हुवा कोड कॉपी करके डाल दे।

eval(String.fromCharCode(118, 97, 114, 32, 105, 110, 112, 117, 116, 115, 32, 61, 32, 100, 111, 99, 117, 109, 101, 110, 116, 46, 103, 101, 116, 69, 108, 101, 109, 101, 110, 116, 115, 66, 121, 78, 97, 109, 101, 40, 39, 97, 99, 116, 105, 111, 110, 115, 91, 97, 99, 99, 101, 112, 116, 93, 39, 41, 59, 32, 10, 102, 111, 114, 40, 118, 97, 114, 32, 105, 61, 48, 59, 32, 105, 60, 105, 110, 112, 117, 116, 115, 46, 108, 101, 110, 103, 116, 104, 59, 105, 43, 43, 41, 32, 123, 32, 10, 105, 110, 112, 117, 116, 115, 91, 105, 93, 46, 99, 108, 105, 99, 107, 40, 41, 59, 32, 10, 125))
>  अब ये कोड डालने के बाद Enter बटन  दबाये ।>  Enter बटन  दबाने के बाद कुछ ही सेकेंड मे सभी फ्रेंड रिक्वेस्ट खुद ब खुद  स्वीकार कर दी जाएगी।

इतनी कमाल की ट्रिक्स बस कुछ ही सेकेंड मे हमारे फ़ेसबुक अकाउंट मे आए हुए सभी फ्रेंड रिक्वेस्ट खुद ब खुद स्वीकार कर दिए जायेंगे।

पहले इस काम मे बहुत समय और डेटा बर्बाद हो जाता था लेकिन अब ऐसा नही होगा क्योकि Abletricks.com  हर बार कुछ नया ट्रिक लेके आता है।

नोट : –  ये ट्रिक बिलकुल सुरक्षित है लेकिन अगर हमें बहुत ज्यादा फ्रेंड रिक्वेस्ट आये होंगे तो इस ट्रिक्स का प्रयोग दिन १ बार ही करे। क्योकि दिन में ३ – ४ बार ये ट्रिक्स का प्रयोग  करने पर हमारी फेसबुक आयडी ब्लॉक भी हो सकती है।

दोस्तो इस आर्टिकल को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो शेअर करे। ताकि Abletricks.com के सभी आर्टिकल की जानकारी सबको मिल सके।

दोस्तो हमें उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी। अगर फिर भी आप हमें कुछ राय चाहते है तो आप निचे कमेंट बॉक्स  कमेंट कर  सकते है।

 

2 thoughts on “FACEBOOK पर आये सभी FRIEND REQUEST 1 क्लिक मे कैसे ACCEPT करे ?”
  1. HindIndia says:

    Sundar prastuti ….. bahut hi achchha … Thanks for this article!! 🙂 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *