Computer ka location kaise change kiya jata hai, Kisi bhi computer ka country location kaise change kiya jata hai, Computer or Chrome browser ka country location kaise change kare, Change computer location, Change pc, laptop country location in hindi, How to change computer country location in hindi.

आज हम इस आर्टिकल में Computer tips सबंधित जानकारी शेयर करने जा रहे है। इस आर्टिकल का टॉपिक है – कंप्यूटर में Chrome browser का लोकेशन कैसे चेंज करें अर्थात किसी कंप्यूटर का Country location कैसे बदला जाता है। किसी कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र का कंट्री लोकेशन आसानी से चेंज कर सकते है और कई सारे Software, social sites व Earning sites का लाभ ले सकते है।

Computer Ka Location Kaise Change Kare In Hindi
.
कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र का कंट्री लोकेशन चेंज करने के लिए हमें एक Location changer software की आवश्यकता पड़ेगी। इंटरनेट पर ऐसे कई सारे सॉफ्टवेयर मौजूद है जिनके द्वारे हम कंप्यूटर का तथा किसी भी ब्राउज़र का लोकेशन आसानी से चेंज कर सकते है।

इंटरनेट पर कई सारे लोकेशन चेंजर सॉफ्टवेयर सिर्फ नाम के ही है वो बिल्कुल काम नही करते, लेकिन आज हम एक ऐसे लोकेशन चेंजर सॉफ्टवेयर के बारे में जानने वाले है जो सबसे लोकप्रिय Location changer software है। यह सॉफ्टवेयर 100 प्रतिशत काम करता है। इस सॉफ्टवेयर का नाम Hola VPN Software है।

Computer में Chrome browser का Country लोकेशन कैसे चेंज किया जाता है 

1. सबसे पहले Hola Vpn Software Extension गूगल क्रोम ब्राउज़र में ऐड करें।

hola vpn software
.
2. यह सॉफ्टवेयर गूगल क्रोम में ऐड होने के बाद राइट में टॉप पर दिखाई देगा।

3. अब Hola software आइकॉन पे क्लिक करें।

Hola Vpn software

 

4. अब Country सिलेक्ट करें।

5. उसके बाद कुछ सेकंड इन्तजार करें और क्रोम ब्राउज़र रीस्टार्ट करें।

अब आपके कंप्यूटर आपका सिलेक्ट किया हुवा कंट्री लोकेशन ऐड हो गया है। आपका कंट्री लोकेशन चेंज हो गया है।

इस तरह आप इस सॉफ्टवेयर से Google Chrome Browser का कंट्री लोकेशन बदल सकते है।

.

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *