छोटे कारोबारियों को मिलेगी 3000 रु मासिक पेंशन, छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को मिलेगी 3000 रु मासिक पेंशन. आइये जानते है, विस्तार से क्या है यह योजना.
छोटे कारोबारियों को मिलेगी 3000 रु मासिक पेंशन
अब छोटे दुकानदारों, छोटे विक्रेताओं और छोटे व्यवसाय करने वालों को प्रति माह 3000 रुपये मिलेंगी. वे सभी कारोबारी जिनका जीएसटी के तहत प्रति वर्ष 1.5 करोड़ रुपये से कम का टर्नओवर है, वे इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. आइये आगे जानते है, क्या योजना है? कैसे मिलेगी 3000 रुपये मासिक पेंशन? इसके बारे में विस्तृत जानकारी.
क्या है यह योजना (What is this scheme)
मोदी जी ने एक सामाजिक सुरक्षा योजना शुरू की है, जिसके तहत छोटे व्यवसायियों को 60 वर्ष की आयु के बाद सरकार 3,000 रुपये मासिक पेंशन देगी. लेकिन इस योजना का लाभ सिर्फ उन्ही कारोबारियों को मिलेगा जिनका टर्नओवर जीएसटी के तहत प्रति वर्ष 1.5 करोड़ रुपये से कम है. बता दें कि इस योजना से देश में तीन करोड़ से अधिक विक्रेताओं, दुकानदारों और स्वरोजगार करने वालों को लाभ होगा.
योजना का लाभ (Benefit of scheme)
- सामान्य व्यापारियों को भी नरेन्द्र मोदी जी की सामाजिक सुरक्षा योजना से लाभ होगा.
- 60 वर्ष की आयु के बाद छोटे कारोबारियों 3000 रु मासिक पेंशन मिलेगी.
- बुढ़ापे में व्यक्ति बहुत कमजोर हो जाता है, ऐसे में यह योजना लाभदायक साबित होगी.
- योजना का लाभ सभी सिर्फ छोटे व्यापारियों को ही मिलेगा.
- वे सभी जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है, वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
- GST के तहत जिनका सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रु से कम है सिर्फ उन्हें ही लाभ मिलेगा.
- देश के लगभग 25 करोड कारोबारियों को इस योजना का फायदा मिलेगा.
- इस योजना के तहत 3 वर्षों में देश भर के लगभग 5 करोड छोटे व्यवसायी पंजीकृत होंगे.
- छोटे दुकानदार और अपना छोटा-मोटा कारोबार चलाने वाले लोग इस योजना का उठा सकेंगे
योजना की कुछ शर्ते (Some terms of Scheme)
- इस योजना का लाभ केवल वही व्यवसायी ले सकते है, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ राशि सरकार के पास जमा करना जरुरी है.
- जितनी राशि जमा होगी, उसी आधार पर पेंशन कम या ज्यादा दी जायेगी.
- इसके लिए आवेद्कों को सामान्य सेवा केंद्र जाकर पंजीकरण कराना जरूरी है.
आगामी समय के साथ समस्याएं (Problems with Upcoming Time)
आज की वित्तीय स्थिति को देखते हुए, यह आईने की तरह साफ है कि आने वाले दिनों में बहुत अधिक बेरोजगारी का सामना करना पड सकता है. ऐसे में सरकार हमें इस प्रकार की योजनाएं प्रदान करती है, तो हमें इन योजनाओं का सम्मान करना चाहिए और योजना का लाभ उठाना चाहिए.
देश की आर्थिक समस्या का मुख्य कारण देश की बढ़ती जनसंख्या है. यदि हम जनसंख्या को रोकने में सफल हो सकते हैं तों इस देश की कई समस्याओं को आसानी से हल किया जा सकता है.
हम योजनाओं को गंभीरता से नहीं लेते हैं (We do not take the plans seriously)
जानकारों के अनुसार देश का हर व्यक्ति सरकारी योजनाओं को गंभीरता से ले, तों काफी हद तक हम समस्याओ को दूर भगाने में सफल हो सकते है. किन्तु हम अपनी जिंदगी का दायरा इतना संकीर्ण बना लेते है कि इन सभी बातों को नजरअंदाज कर देते है और आने वाले भविष्य में हम हकीकत में कही न कही पछताते जरूर है. इसलिए वक्त रहते व्यक्ति ने अपने भविष्य को सुरक्षित कर लेना बेहद आवश्यक है.
योजना के अनुसार (according to scheme)
मोदी जी की सामाजिक सुरक्षा योजना के अनुसार, व्यवसायी को सरकार के खाते में कुछ राशि जमा करना होगा और बदले में सरकार की ओर से 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपये मासिक पेंशन मिलते रहेगी. मोदी सरकार ने अपनी कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी है. इस हिसाब से कारोबारी सालाना 36000 रुपयों की राशि सरकार द्वारा पेंशन के रूप में प्राप्त करेगा.
योजना से लोगों की सोच बदलेगी (Scheme will change people’s thinking)
नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश के लोगों के लिए उपलब्ध कराई गई इस योजना से, देश के लोगों को पैसो का उपयोग करने की सोच में काफी बदलाव आएगा. आज इस दायरे में 18 से 40 वर्ष के कारोबारी को लिया गया है. कम उम्र के कारोबारी इसे काफी पसंद करेंगे. पैसो का महत्व भविष्य में कितना है यह इन्हें अच्छे से समझ सकेगा.
प्रधानमंत्री जी की सामाजिक सुरक्षा योजना को वृद्धावस्था की काठी के रूप में दिया गया है. बुढ़ापे में हम कोई काम नहीं कर सकते हैं, इसलिए सरकार द्वारा दी गई यह मदद भविष्य के लिए काफी कारगर साबित होगी.
मोदी सरकार समस्या से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है
- देश को एक ऐसे प्रधानमंत्री मिले है, जो देश की हर नाजुक समस्या को समझते है.
- मोदीजी हर वह मुमकिन कोशिश कर रहे हैं कि जिससे हमारा देश हमेशा आबाद रहे.
- लगातार विभिन्न प्रकार की योजनाएं मोदी सरकार द्वारा दी जा रही है.
- बच्चों से लेकर वृद्ध व्यक्ति तक, जवानों से लेकर किसानों तक योजनाएं सरकार द्वारा प्राप्त हुई है.
- वर्तमान सरकार की ओर से देश को विकसित बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.
- वर्तमान सरकार की वजह से हम दुनिया से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं.
कॉमन सर्विस केंद्रों से फायदे (Benefits from Common Service Centers)
पहले हमें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों का सहारा लेना पड़ता था. जिसकी वजह से हमारा समय और पैसा दोनों बर्बाद होता था. एक साधारण काम के लिए काफी परेशानी उठानी होती थी. आज सरकार द्वारा स्थापित कॉमन सर्विस केंद्रों के माध्यम से हमें कही जाने की आवश्यकता नहीं होती है. हम कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से अपना काम कम समय और कम खर्चे में आसानी से कर सकते है.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: छोटे कारोबारियों को मिलेगी 3000 रु मासिक पेंशन, Get Rs 3000 Get pension, Monthly pension, Pension to small businessmen.
Chhote karobariyo ko aur dukandaro ko 3000 rs pension milegi, thik hai. lekin koi berojgaro ke bare me to socho yar. berojgari lagatar badh rahi hai, sarkar ko bolo ki koi online freelancer site suru kare, jaha desh ke berojgar online job pa sake.