CBI Internship: सीबीआई में इंटर्नशिप का मौक़ा, सीबीआई इंटर्नशिप स्कीम, CBI दे रही है इंटर्नशिप का अवसर, जाने CBI Internship स्कीम के बारे में-
CBI Internship: सीबीआई दे रही है इंटर्नशिप का मौक़ा
वर्ष 2020 में पहली बार, सीबीआई द्वारा एक इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जो 6 से 8 सप्ताह का होगा. इस कार्यक्रम में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सीबीआई द्वारा जांच की विभिन्न तकनीकों के बारे में पढ़ाया जाएगा.
सीबीआई देश की पहली जांच एजेंसी है जो नागरिकों को देश में इंटर्नशिप करने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है. क्योंकि पहले केवल अमेरिकी जांच एजेंसियां ऐसे कार्यक्रम करती थीं जिनमें एफबीआई और सीआईए शामिल थे.
सीबीआई द्वारा ली जाने वाली यह इंटर्नशिप केवल देश की चुनिंदा शाखाओं जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर, कलकत्ता, लखनऊ, हैदराबाद और चंडीगढ़ आदि में ली जाएगी. जिसमें से केवल 30 उम्मीदवारों को ही शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
केवल भारत के नागरिक ही आवेदन कर सकते है-
बता दें कि केवल भारत के नागरिक ही सीबीआई इंटर्नशिप (CBI Internship) के लिए आवेदन कर सकते हैं, अन्य देशों के उम्मीदवार इस इंटर्नशिप का लाभ नहीं ले पाएंगे.
CBI Internship के लिए शैक्षणिक योग्यता
जो उम्मीदवार सीबीआई द्वारा इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट अथवा रिसर्च की डिग्री धारक होना आवश्यक है.
इसके अलावा, इस कार्यक्रम में आवेदन के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह अर्थशास्त्र, वाणिज्य, कानून, फोरेंसिक विज्ञान, अपराध विज्ञान और प्रबंधन जैसे पाठ्यक्रमों में विशेषज्ञता वाले उम्मीदवारों को वरीयता देगा.
CBI Internship के बारे में महत्वपूर्ण बातें
❶ इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा.
❷ बता दें कि इस कार्यक्रम में उन लोगों को शामिल होना चाहिए जो केंद्रीय जांच ब्यूरो का काम सीखना चाहते हैं या जो इस काम में रुचि रखते हैं. क्योंकि इस काम को करने या सीखने के लिए हर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना पड़ता है.
❸ बता दें कि इस कार्यक्रम के माध्यम से किसी भी इंटर्न को सीबीआई में नौकरी नहीं दी जाएगी और न ही वेतन मिलेगा. इस कार्यक्रम के माध्यम से, उन्हें केवल कलेक्शन ऑफ़ डेटा, जरुरी सूचना और इन्वेस्टीगेशन की ट्रेनिग दी जाएगी. इसमें इंटर्न को सैलरी भी नहीं मिलेगी.
CBI ने किया अलर्ट
सीबीआई द्वारा यह बताया गया है कि कुछ वेबसाइटों पर इस इंटर्नशिप योजना को सीबीआई में रोजगार के अवसर के रूप में दिखाया जा रहा है. जबकि सच्चाई यह है कि इस कार्यक्रम के तहत किसी भी इंटर्न को सीबीआई में नौकरी नहीं दी जाएगी और न ही वेतन मिलेगा, बल्कि इंटर्नशिप करने वालों को रहने और यात्रा का खर्च स्वयं ही उठाना होगा.
इसलिए, सीबीआई ने कहा कि किसी को ऐसी वेबसाइटों और विज्ञापनों से सावधान रहना चाहिए जो इस इंटर्नशिप योजना को नौकरी के रूप में बता रहे हैं, जो गलत जानकारी दे रही है. क्योंकि इसके जरिए धोखाधड़ी भी हो सकती है.
CBI Internship के लिए आवेदन की तारीख
जो उम्मीदवार सीबीआई में इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 23 जनवरी 2020 से 21 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
CBI Internship की अधिकारिक अधिसूचना
यदि आप इस इंटर्नशिप की आधिकारिक अधिसूचना देखना चाहते हैं, तो आप इसे सीबीआई की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. या आप इसे यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
महत्वपुर्ण लिंक्स
- सीबीआई के वेबसाइट: http://cbi.gov.in/
- सीबीआई की अधिसूचनाए: http://cbi.gov.in/employee/recruitments/vacancy_cbi.php
- इंटर्नशिप की अधिसूचना: http://cbi.gov.in/employee/recruitments/internship_ad_23012020.docx
- अन्य भर्तियों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
- अन्य सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
CBI Internship के लिए आवेदन कैसे करें?
जो उम्मीदवार सीबीआई में इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सीबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और सीबीआई की आधिकारिक अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ना होगा और फिर उस जानकारी के अनुसार आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं है, आप मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं.
कैसे होगा सीबीआई इंटर्नशिप के लिए चयन
यदि आप सीबीआई में इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि सीबीआई इंटर्नशिप (CBI Internship) के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा. और साक्षात्कार मार्च 2020 में दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और कोलकाता में आयोजित किया जाएगा.
इन्हें भी पढ़े
- देश की खुफिया एजेंसी Raw में नौकरी कैसे पाए
- देश की रक्षा सेनाओं में नौकरी कैसे पाए
- भारत के अर्धसैनिक बलों में नौकरी कैसे पाए
जानिये सीबीआई के बारे में
सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) भारत सरकार की प्रमुख जांच एजेंसी है. यह कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के तहत काम करती है. सीबीआई देश भर में हो रही विभिन्न घटनाओं की जांच का काम संभालती है और इसको आदेश देने का अधिकार केंद्र सरकार, उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट के पास होता है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीबीआई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर होने वाले अपराधों जैसे हत्या, घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों और राष्ट्रीय हितों से संबंधित अपराधों की भारत सरकार की तरफ से जाँच करती है.
सीबीआई की उत्पत्ति 1941 में भारत सरकार द्वारा स्थापित विशेष पुलिस प्रतिष्ठान से हुई है. सीबीआई का मुख्यालय दिल्ली में है. वर्तमान में 7 हजार से अधिक कर्मचारी सीबीआई में कार्यरत है. यदि आप सीबीआई में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको एसएससी बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “CBI Internship: सीबीआई में इंटर्नशिप का मौक़ा” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “CBI दे रही है इंटर्नशिप का अवसर” यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह भी पढ़े
- सीबीआई में नौकरी पाने के लिए क्या करे
- 12वीं के बाद CBI में नौकरी कैसे पाए
- सीबीआई में सब इंस्पेक्टर कैसे बने
- सीबीआई में अधिकारी कैसे बने, जाने यहां
- सीआईडी अधिकारी कैसे बने, जाने यहां
- 12वीं के बाद CID में नौकरी कैसे पाए
- सीआईडी में Constable कैसे बने, जाने यहां
- इंटेलिजेंस ब्यूरो में जॉब कैसे पाए, जाने यहां
- इंटेलिजेंस ब्यूरो में ऑफिसर कैसे बने
- आईबी में सिक्योरिटी असिस्टेंट कैसे बने
Tags: CBI Internship: सीबीआई में इंटर्नशिप का मौक़ा, सीबीआई इंटर्नशिप स्कीम, CBI दे रही है इंटर्नशिप का अवसर, CBI Internship स्कीम के बारे में जानकारी.
You have posted very good information about CB Internship 2020. In CBI internship scheme, no one will get job nor salary, is this true?
Yes this is true.
Cbi internship kya har sal conduct ki jati hai?
हर साल नहीं की जाती है.