मोबाइल ऐप डेवलपमेंट में करियर, एप्प डेवलपिंग सीखे और पैसे कमाए (career in app development) ऐप डेवलपर बने.
मोबाइल ऐप डेवलपमेंट में करियर बनाएं (Career in app development)
अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, तो सबसे अच्छा विकल्प मोबाइल ऐप डेवलपमेंट है. इस काम के माध्यम से, हजारों लोग घर बैठे अच्छी कमाई कर रहे हैं. अगर आप मोबाइल ऐप डेवलपमेंट में करियर (Career in app development) बनाने की सोच रहे हैं, तो यकीनन आपका करियर उज्जवल हो सकता है. वर्तमान समय टेक्नोलॉजी का समय है, यदि आप किसी टेक्निक के बारे में जानते हैं, तो उसे ऑनलाइन करें और उसका एक मोबाइल एप्प बनाएं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह मोबाइल ऐप आपको हजारों लाखों रुपये कमाकर दे सकता है.
हजारों लोग एप्प डेवलपमेंट से पैसे कमा रहे है, आप भी कमा सकते है
आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर देख सकते हैं कि वहां कितने मोबाइल एप्स उपलब्ध हैं. आपको वहां लगभग हर तरह के मोबाइल ऐप दिखाई देंगे. इसका मतलब साफ है कि लोग इस तकनीक का बहुत अधिक लाभ उठा रहे हैं. वे हर जरूरी चीज को ऑनलाइन दिखा कर पैसे कमा रहे है. यदि आप भी कोई तकनीक जानते है तो आप भी कमा सकते है.
अपनी तकनीक को ऑनलाइन करे (Make your technology online)
यदि आप किसी ऐसी तकनीक के बारे में जानते हैं जो लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है, जिसमें लोग रुचि रखते हैं, जिसे लोग अधिक देखना पसंद करते हैं, तो उस तकनीक को मोबाइल ऐप में परिवर्तित कीजिये. लेकिन इसके लिए आपको मोबाइल ऐप डेवलपिंग (Mobile app development) की काफी अच्छी जानकारी होनी चाहिए. यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आप सीख सकते हैं.
मोबाइल ऐप डेवलपमेंट कोर्स करे (Do mobile app development courses)
हमारे देश के लगभग हर राज्य में, आपको मोबाइल ऐप डेवलपमेंट कोर्स (App development course) के लिए अच्छे अच्छे इंस्टीट्यूट मिल जायेंगे. आप वहां से ऐप डेवलपमेंट सीख सकते हैं और एक अच्छा ऐप डेवलपर (App developer) बन सकते हैं. इस कोर्स के लिए आपकी अंग्रेजी और गणित मजबूत होनी चाहिए। तभी आप ऐप डेवलपमेंट जल्द ही सीख सकते हैं.
ऑनलाइन सीखे मोबाइल ऐप डेवलपमेंट (Online learn mobile app development)
अगर आप यह कोर्स नहीं करना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को ऑनलाइन सीख सकते हैं. कुछ यूट्यूब चैनल (YouTube channel) इसके बारे में जानकारी देते हैं इसके अलावा कुछ वेबसाइटे भी मोबाइल ऐप कैसे बनाये? इसके बारे में जानकारी देते है. लेकिन ऑनलाइन सीखना इतना आसान नहीं होगा. जिस तरह का मोबाइल एप्प आप बनाना चाहते हैं, शायद आप उस तरह का मोबाइल ऐप बनाना नहीं सीख पायेंगे.
12 वीं के बाद बनाये मोबाइल ऐप डेवलपमेंट में करियर बनाएं
- यदि आप एप्स डेवलपमेंट में बेहतर करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो आपको यह कोर्स करना अनिवार्य है.
- यह कोर्स 12 वीं कक्षा के बाद किया जा सकता है.
- यदि आप एक विज्ञान पीसीएम के छात्र हैं तो आप इसे जल्द ही सीख सकते हैं.
- आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के दौरान मोबाइल ऐप डेवलपमेंट भी सीख सकते हैं.
मोबाइल ऐप डेवलपमेंट करियर की संभावनाए (Mobile app development career prospects)
जब आप मोबाइल ऐप डेवलपमेंट पूरी तरह सीखते है उसके बाद, आपके पास इसमें करियर के कई विकल्प उपलब्ध होते हैं. जो इस तरह है-
- खुद का एक मोबाइल ऐप बनाकर उसमे एडमोब के ऐड लगाकर पैसे कमा सकते है.
- आप दूसरों के लिए मोबाइल एप्स बनाकर अपने मन मुताबिक पैसे कमा सकते है.
- किसी अच्छे और बड़े आईटी कंपनी में जॉब पा सकते है.
- घर बैठे फ्रीलांसिंग का काम करके पैसे कमा सकते है.
- ऑनलाइन ऐप डेवलपमेंट पढ़ाकर कमाई कर सकते है.
मोबाइल ऐप डेवलपमेंट में एक्सपर्ट बने (Expert in mobile app development)
अगर आप मोबाइल ऐप डेवलपमेंट में करियर (Career in app development) बनाना चाहते हैं, तो आपको इसमें एक्सपर्ट होना होगा. आपको ऐप डेवलपमेंट में एडवांस नॉलेज प्राप्त करने की आवश्यकता है. बता दें कि मोबाइल ऐप डेवलपमेंट के कार्य से जुड़ी कंपनियां अपनी कंपनी के ऐप डेवलपमेंट से जुड़े कार्य करने के लिए इस फील्ड के एक्सपर्ट को ही नियुक्त करती हैं.
अगर आप इस क्षेत्र में विशेषज्ञ बन जाते हैं तो आप घर बैठे कई फ्रीलांस कंपनियों के लिए काम करके अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं. हजारों लोग फ्रीलांस कंपनियों के लिए काम करते है, आप भी कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने “Career in app development” इसके बारे में सभी जानकारी दी गई है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी. यदि फिर भी इस लेख से संबंधित किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: Career in app development, ऐप डेवलपमेंट में करियर, मोबाइल एप्प डेवलपिंग सीखे, ऐप डेवलपर बने.
sir mere pas bahut se Technics hai par usko mobile app me kaise convert karu.
इसके लिए आपको JAVA, Objective C, C ++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए. तभी आप प्रोग्राम लिखकर उसे App में कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए आप किसी ऐप डेवलपर की मदद ले. या ऐप डेवलपमेंट सीखिये.
Ye career option lajawaab hai.
जीं हाँ..
Mujhe 1 app bnani hai sir…
आप किसी डेवलपर से बना सकते है या एप्प डेवलपमेंट सीख सकते है.
App development kaise or kaha seekhe or isme kitna samay or paisa lagega
कई सारे इंस्टिट्यूट यह कोर्स करवाते है, आपके राज्य में भी यह कोर्स उपलब्ध होंगे. 2 से 3 साल लगते है. खर्चा अलग अलग इंस्टिट्यूट के अनुसार अलग-अलग होता है.
सर मुझे न्यूज़ apps वीडियो short बनाने वाले एप्स खरीदना है तो कैसे कितनासर्च सारे लगेगा
खरीदना है या बनाना है?
Sir muze Ninja ludo app banana hai krapya muze sari ditel bataye
इसके लिए आपको Android App Development का काफी अच्छा नॉलेज होना चाहिए. या आप किसी अच्छे Android developer से संपर्क करके बना सकते है.