12 वीं के बाद क्या करे, 12 वी के बाद करियर (What to do after the 12th) 12वीं के बाद विकल्प, कौनसा कोर्स करे? 12th ke bad kya kare? आगे पढ़े पूरी जानकारी .
आज इस लेख में हम 12 वीं के बाद क्या करे (12th ke bad kya kare) 12 वीं के बाद कौनसा कोर्स करे? (What to do after 12th) इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. हमे पूरी उम्मीद है कि इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद, आपको पता चल जाएगा कि आपको 12 वीं के बाद क्या करना चाहिए? कौनसा कोर्स करना चाहिए? इसलिए कृपया इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.
10 वीं में चुने गए विकल्प के बाद दूसरी चुनौती- 12 वीं के बाद क्या करे
हर छात्र की रुचि अलग होती है. इसलिए वह अपने भविष्य के लिए एक अलग विकल्प चुनता है. लेकिन कभी-कभी वे भ्रमित होते हैं कि उन्हें उनके लिए क्या करना सही रहेगा, हालांकि उन्हें कक्षा 10वीं तक कोई समस्या नहीं होती है, लेकिन उन्हें 11वीं और 12वीं के लिए विषय चुनना मुश्किल हो जाता है.
10वीं कक्षा पास करने के बाद पहली चुनौती आपके सामने आती है. वह यह कि सही विषय का चुनाव करना, क्योंकि “विज्ञान, कला या वाणिज्य” इन तीन विकल्पों के अलावा, और भी कई विकल्प होते हैं. कुछ छात्र अपनी रुचि के अनुसार विकल्प तो चुन लेते हैं लेकिन उन्हें आगे ये समझ नहीं आता कि वे 12वीं पास करने के बाद क्या करें? कौनसा कोर्स करे?
10वीं के बाद क्या करें? जैसे ही इस प्रश्न को हल किया जाता है, दूसरा प्रश्न आपके सामने आ जाता है कि आपको 12वीं के बाद क्या करना चाहिए? कौनसा कोर्स करना चाहिए? क्योंकि हर छात्र डॉक्टर, इंजीनियर या वकील तो नहीं बनना चाहता है. क्योंकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह क्या बनना चाहता है? तो आइए आगे जानते हैं कि 12वीं के बाद क्या करे? (What to do after 12th) कौनसा कोर्स करे? इसके बारे में.
- पढ़े: वकील कैसे बने
- पढ़े: डॉक्टर कैसे बने
12 वी के बाद क्या करे? (What to do after 12th)
यदि आप बारहवीं के बाद अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित कुछ विकल्प हैं, जिन्हें आप अपनी रूचि के अनुसार कर सकते हैं. आपको एक बात ध्यान में रखने की आवश्यकता है कि आपको अपनी रुचि के अनुसार ही निम्नलिखित विषयों का चयन करना चाहिए.
- विज्ञान (Science)
- (कला) Arts
- (वाणिज्य) Commerce
12 वीं सायंस के बाद क्या करे? (12th Science Ke Bad Kya Kare)
यदि आप 12 वीं विज्ञान के बाद करियर बनाना चाहते हैं और आप एक कोर्स चुनना चाहते हैं, लेकिन आप सही कोर्स नहीं चुन पा रहे हैं. इसलिए, हम आपको कुछ महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम बताने जा रहे हैं, आप अपनी रुचि के अनुसार कोई भी कोर्स चुनकर अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं. आइए पहले 12 वीं विज्ञान के तीन समूहों के बारे में जानते हैं.
- PCM: Physics, Chemistry, Math
- PCB: Physics, Chemistry, Biology
- PCMB: General Group Physics, Chemistry, Math, Biology
यदि आपने इन तीन समूहों में से किसी भी एक समूह में 12 वीं विज्ञान उत्तीर्ण किया है, तो आपको आगे इन समूहों के अनुसार ही विषयों का करना होगा. जिसमे आपकी रुचि होना भी बहुत जरूरी है. आइए अब जानते हैं कि आप 12 सायंस के बाद किन विषयों का चयन कर सकते हैं, इसके बारे में.
12 वीं PCM के बाद क्या करे?
- BCS
- BCA
- BSC
- BE/B.Tech
- B.Arch
- Hotel management
12 वीं PCB के बाद क्या करे?
- BSC
- B.A.M.S
- M.B.B.S
- B.H.M.S
- BSC Nursing
- B.M.L.T
12 वीं PCMB के बाद क्या करे?
- B.Pharma
- BSC in Agri
- B.Tech in Agri
- BSC in Bio Tech
- BSC in Dairy Tech
दोस्तों, 12 वीं सायंस के बाद आप अपने ग्रुप के अनुसार उपरोक्त विषयों का चयन कर सकते हैं. यदि आप उपरोक्त किसी भी पाठ्यक्रम के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.
12 वीं आर्ट के बाद क्या करे? (12th Art Ke Bad Kya Kare)
अगर आपने 12 वीं में आर्ट विषय लिया है, तब भी आपके लिए कई विकल्प है. आइए आगे जानते हैं कि 12 वीं आर्ट के बाद आप कौन से कोर्स कर सकते हैं? इसके बारे में.
- BA
- BSW
- LLB
- Fashion Designing
- BBA
- BCA
- D.ED
- Journalism
- Graphic Designing
- Event Management
- Hotel Management
- Beautician course
यह सभी कोर्स 12 वीं आर्ट के बाद किये जा सकते है. इनमें से किसी भी कोर्सेस के बारे में अधिक जानकारी के लिए, आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.
12 वी कॉमर्स के बाद क्या करे? (12th Commerce Ke Bad Kya Kare)
अगर आपने 12 वीं कॉमर्स विषय से की है, तब भी आपके पास कई विकल्प हैं, आप कई तरह के कोर्स कर सकते हैं. आइए आगे जानते हैं कि 12 वीं कॉमर्स के बाद आप कौन से कोर्स कर सकते हैं? इसके बारे में.
- B.COM
- BBA
- BCA
- CA
- CS (Company Secretary)
- B.Arch
- D.ED
- BMS
- Hotel Management
- Journalism
- B.Com Banking And Insurance
- B.Com Account And Finance
ये सभी कोर्स 12 वीं कॉमर्स के बाद किए जा सकते हैं, इनमें से किसी भी कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.
12 वीं के बाद पढाई नहीं करनी हो तो (If you do not have to study after 12th)
- अगर आप 12 वीं के बाद आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं, तो आप सरकारी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
- यदि आपकी 12 वी सायंस पीसीएम (Science PCM) से हैं, तो आप आर्मी, नेवी या एयरफोर्स के लिए एनडीए परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
- बारहवीं आर्ट और कॉमर्स वाले छात्र एनडीए के तहत आर्मी की तैयारी कर सकते हैं.
- कक्षा 12 वीं के बाद सरकारी नौकरी पाने के लिए एसएससी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
- कक्षा 12 वीं के बाद बैंक, रेलवे, पुलिस, एयरपोर्ट एवं अन्य सरकारी विभागों में नौकरी पा सकते है.
आप क्या बनना चाहते हैं? पहले यह तय करे, उसके बाद कोर्स चुने
- पहले आपको यह तय करना होगा कि आप क्या बनना चाहते हैं? तदनुसार, आपको कोर्स चुनना होगा.
- यदि आप डॉक्टर बनना चाहते है तो आप BAMS, MBBS, BHMS, BMLT या BSC Nursing यह कोर्स कर सकते हैं.
- अगर आपको पत्रकारिता में रूचि है तो आप Journalism कोर्स कर सकते हैं.
- अगर आपको इंजीनियरिंग क्षेत्र में करियर बनाना है तो आप BE/B.Tech कर सकते हैं.
- यदि आपको कंप्यूटर क्षेत्र में करियर बनाना है तो आप BCS, BCA या IT कर सकते हैं.
- अगर आपको बैंकिंग में करियर बनाना है तो आप B.COM, Banking And Insurance, Account And Finance यह कोर्स कर सकते हैं.
- यदि आपको टीचिंग फील्ड में रुचि है तो आप D.ED कोर्स कर सकते हैं.
- अगर आप वकील बनना चाहते हैं या लॉ में करियर बनाना चाहते हैं तो आप LLB कोर्स कर सकते हैं.
- यदि आप एक बिजनेसमैन बनना चाहते है तो आप BBA कोर्स कर सकते हैं.
- अगर आप किसी अच्छे कम्पनी में नौकरी पाना चाहते है तो आप BMS और CS (Company Secretary) कोर्स कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा कि आप क्या बनना चाहते हैं? उसके बाद उपरोक्त कोर्स के अनुसार आपको कोर्स चुनना होगा.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने 12 वीं के बाद क्या करे (12th ke bad kya kare) इसके बारे में सभी जानकारी दी गई है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी. यदि फिर भी इस लेख से संबंधित किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: 12 वीं के बाद क्या करे? 12 वी के बाद करियर, कौनसा कोर्स करे? What to do after 12th, 12th ke bad kya kare? in Hindi.
Maine 12th art se ki hai, kya mai BCA kar sakta hu?
हां कर सकते हो. अधिकतर कॉलेज में आर्ट वालों के लिए भी यह BCA कोर्स उपलब्ध है.
Ye PCM Kya hai, iske bare me bataye.
यदि आपने सायंस में Physics, Chemistry, Math ये विषय लिए है तो इसे PCM कहां जाता है.
Bhai me ek khel ground me contract par safai karmchari hun Aap mujhe bataa sakate hai ki khel vibhag kis government me aata hai aur isme kya sthaai job mil sakati hai
>> खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार का एक मंत्रालय है.
>> हां जी, हर साल खेल विभाग में नौकरी के लिए भर्तीयां होती है, खेल विभाग में स्थाई नौकरी मिल सकती है.
Sir, Maine 10th ‘computer science’ (69.33% up board) se pass Kiya hai, aur Maine 12th ‘pcm’ (53.8%) se ki hai.
Meri ruchi computer main hai, but main bank main job karma chahta hu.
To mughe bataye main 12th ke baad main
Bca & bcom & bba course main se Kya karu. Mughe in course ke baare main samghaye.
आप B.com कीजिये उसके बाद बैंकिंग की तैयारी कर सकते है. वैसे BBA के जरिये भी बैंक में नौकरी पा सकते है. लेकिन अधिकांश लोग बैंकिंग के लिए B.com चुनते है.
Sir, Thank you for your help
Sir, Thank you for your help
Sir Maine 12th me pcm kiya h Jisme Mujhe 66% marks mile h.
Mujhe ye smjh nhi a rha h ki mai kya kru?
But Mai jo bhi krta hu puri mahnt se krta hu to please Mujhe Ye btaiye ki mai kya Kyu
Please help me
आपका क्या बनना चाहते है? यह बताये.. हम इसके अनुसार आपको जानकारी दे सकते है.
Sir main bca krna chahata hu or suna hu ki bca k bad mca krna jaruri h tabhi koi fyada hoga ,or mere pass mca krne ka samaye or income nhi h sir kya kre koi suggestion dijiye
जरुरी है, आप BCA के दौरान भी काफी ज्ञान अर्जित कर सकते है और IT-SOFTWARE कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर सकते है.
जरुरी नहीं है, आप BCA के दौरान भी काफी ज्ञान अर्जित कर सकते है और IT-SOFTWARE कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर सकते है.