ब्लॉगर साइट से पैसे कैसे कमाए (Blogger Website Se Paise Kamaye) ब्लॉगर वेबसाइट से पैसे कमाने की जानकारी हिंदी में।

Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Blogger Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Blogger Se Paise Kamaye in Hindi. 

Blogger Se Paise Kamaye

ब्लॉगर साइट से पैसे कैसे कमाए (Blogger Se Paise Kamaye in Hindi)

आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा जरिया यानी की गूगल (Google) ही है। कई लोग गूगल के जरिये घर बैठे हजारो लाखो रुपये कमा रहे है, यदि आप चाहो तो आप भी कमा सकते है। आज हम इस आर्टिकल में गूगल की ही एक वेबसाइट जिसे ब्लॉगर (Blogger) के नाम से जाना जाता है, इसी वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए, इस बारे में जानने वाले है।

आपको बता दे की शुरुआती ब्लॉग बनाने के लिए ब्लॉगर साइट (Blogger site) का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। यह एक फेमस वेबसाइट है, आज के समय में कई लोग इस वेबसाइट के जरिये काफी अच्छी इनकम कर रहे है। आइये अब देर न करते हुए ब्लॉगर वेबसाइट (Blogger website) से पैसे कैसे कमाए, इस बारे में जानते है।

 

ब्लॉगर साइट से पैसे कैसे कमाए (Blogger Se Paise Kamaye in Hindi)

यदि आप ब्लॉगर वेबसाइट (Blogger website) से पैसे कमाना चाहते है तो आपको लिखने का शौक होना चाहिए। आपको स्टोरी, आर्टिकल, निबंध आदि लिखते आना चाहिए। यदि आप अच्छा लिख लेते है तो ब्लॉगर साइट से पैसे कमाना आपके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन इस बात को इतना आसान समज लेना भी आपकी भूल है, क्योंकि आज के समय ब्लॉगिंग (Blogging) में भी कॉम्पीटीशन (Competition) बढ़ गया है।

इस साइट पर सिर्फ आर्टिकल लिखने से पैसे नहीं मिलते है, बल्कि आर्टिकल लिखने के बाद आपके आर्टिकल को हजारो लोगों ने पढना भी चाहिए तब ही आप इससे पैसे कमा सकते है। जब आप इस साइट पर 30-40 आर्टिकल लिखते है उसके बाद उन आर्टिकल से पैसे कमाने के लिए गूगल से मंजूरी लेना पड़ता है। जब आपको गूगल से पैसे कमाने की मंजूरी मिल जाती तब ही आप इससे पैसे कमाने के काबिल हो सकते है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की ब्लॉगर साइट से पैसे कमाने के लिए आपका ब्लॉग 6 महीनो पुराना होना चाहिए। मतलब की आपको अपने ब्लॉग पर 6 महीने तक मेहनत करने की आवश्यकता है। वैसे बता दे की, आपके ब्लॉग पर 30-40 आर्टिकल होना चाहिए। इनके अलावा उस ब्लॉग पर कुछ इम्पोर्टेन्ट पेज (Important page) भी बनाने जरुरी है, जैसे.. About us, Contact us और Privacy policy पेज।

जब आपका ब्लॉग 6 महीने पुराना हो जाता है, जब आपके ब्लॉग पर 30-40 आर्टिकल लिखकर हो जाते है और उस ब्लॉग पर इम्पोर्टेन्ट पेज भी ऐड किये जाते है तब आपको अपने ब्लॉग पर अड़ दिखाने के लिए गूगल को रिक्वेस्ट करनी पड़ती है।

जब गूगल आपके ब्लॉग पर अड़ दिखाने के लिए मंजूरी दे देता है तब आपको अपने ब्लॉग पर गूगल के अड़ लगाने होते है। जब आपके ब्लॉग पर-आपके लिखे आर्टिकल में अड़ लग जाते है तब आपका ब्लॉग-आपके लिखे आर्टिकल पैसे कमाने के काबिल हो जाते है। लेकिन इससे आपको कुछ भी कमाई नहीं होती है, यह हमेशा ध्यान में रखना है।

जब तक आपके ब्लॉग पर हजारो में विजिटर नहीं आयेंगे तब तक आपको ब्लॉग से कुछ भी कमाई नहीं होगी। आज के समय में हर कोई अपना खुद का ब्लॉग बना लेता है लेकिन सबसे बड़ी समस्या होती है ब्लॉग पर ट्रैफिक न आना। क्योंकि आज के समय ब्लॉगिंग में भी बहुत ज्यादा कॉम्पीटीशन बढ़ गया है,इसलिए आपको ब्लॉगिंग मे अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है।

ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आपके लिखे आर्टिकल सबसे अलग और उपयोगी आर्टिकल होने चाहिए। जिनसे कुछ नया सीखने को मिले ऐसे आर्टिकल लिखेंगे तो यक़ीनन कुछ दिनों बाद आपके ब्लॉग पर विजिटर आने लगेंगे, ट्रैफिक बढ़ जायेगी और जब आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक मिलने लगेगा तो आपकी इनकम भी बढ़ने लगेगी, इस तरह आप ब्लॉगर साइट से भी अच्छी कमाई कर सकते है।

ब्लॉगर साइट पर ब्लॉग बनाना बहुत आसान है, ब्लॉगर साइट पर फ्री में ब्लॉग बना सकते है, ब्लॉगर साइट पर बने ब्लॉग युआरएल yourblogname.blogsopt.com इस तरह दिखेगा। yourblogname की जगह आप अपने पसंद का कोई भी नाम रख सकते है।

यदि आप ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इसमें अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है, यह बात आपको हमेशा ध्यान में रखना है। आप ब्लॉग पर जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई बढ़ेगी।

 

यह भी जरुर पढ़े:

TagsOnline Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Blogger Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Blogger Se Paise Kamaye in Hindi. 

Related keyword ब्लॉगर साइट से पैसे कैसे कमाए (Blogger Website Se Paise Kamaye) ब्लॉगर वेबसाइट से पैसे कमाने की जानकारी हिंदी में।

दोस्तों, यदि आपको “Blogger Se Paise Kamaye in Hindi” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।

लेखक: निलेश एस

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:

Money Making Tips
बिना पैसे लगाये पैसे कमाए, घर बैठे यह एप्प दे रहा है अपने सभी यूजर्स को 9000 रुपये
OneAd App से लाखो रुपये कमाए एमसेन्ट ब्राउज़र से पैसा कमाए
Swagbucks Se Paisa Kamaye ट्विटर से पैसे कैसे कमाए
Photo Sell करे और पैसा कमाए Ghar Baithe Kamaye1000 to 5000 Rs. Monthly
UC News के लिए Article लिखे और पैसे कमाए समाज सेवा करे और 15000 रुपये प्रतिमाह कमाएं
यह एप्प देगा आपको 10000 रुपये CHAMPCASH से पैसा कमाए
ANDROID MOBILE से पैसा कमाये बिटकॉइन से मुक्त में लाखों रुपये कमाए
मोबाइल स्क्रीन पर उंगली घुमाने से पैसा मिलेगा AbleTricks.Com के पाठको के लिए खुशखबरी
Earn FREE $ 3 – This Offer Is Still Open, Don’t Miss This opportunity Earn Free 1 Bitcoin, Earn Daily Bitcoin, Earn Money Form Bitcoin
खुद का Mobile app बनाये और पैसे कमाए Bidvertiser Se Paisa Kamaye

इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।

9 thoughts on “Blogger साइट से पैसे कैसे कमाए : Blogger Se Paise Kamaye in Hindi”
  1. Rajesh Sriwastav says:

    Bhai mai kisi ko blogging ki salah bilkul nahi dunga, Aasan nahi hai ye kam.

  2. राजेश ji.. आसान काम तो कोई भी नहीं है..

  3. Rakesh kumar says:

    बहुत अच्छे से लिखते हो भाई

  4. Great and an informative article!

  5. Seema Saini says:

    Nice Information Sir

  6. Nice Information Sir .

  7. sanaa khan says:

    This article useful

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *