Blogger par auto blogging kaise kare, Auto posting kaise kare, How to do auto blogging, ब्लॉगर पर ऑटो ब्लॉग्गिंग कैसे करे, ऑटो पोस्टिंग कैसे करे, इन हिंदी, आगे पढ़े पूरी जानकारी.
Blogger Par Auto Blogging Kaise Kare_पैसे कमाने के लिए क्या यह सही है?
अगर आप Auto Blogging या Auto Posting करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा. क्योंकि यह काम हमारी नजर में सही नहीं है. कुछ पाठकों ने इस लेख को लिखने का अनुरोध किया, इसलिए इसे लिखा जा रहा है.
दोस्तों आप खुद समझ सकते हैं कि Auto Blogging या Auto Posting क्या है, क्योंकि इसके नाम से ही इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. इसमें आपके Blog पर Automatic दुसरे Blog या Site के Article publish होते है, इसलिए इस प्रक्रिया को Auto Blogging या Auto Posting कहा जाता है.
इसमें आपको कोई Article या Post लिखने की जरूरत नहीं होती है, बस आपको Auto blogging setup करना होता है, जिस-जिस Blog या Site को आप Target करते हैं, उसके आर्टिकल Automatically आपके Blog पर आ जाते हैं.
आज हम इस आर्टिकल में, इसी के बारे में यानी- Blogger ब्लॉग पर Auto blogging kaise kare, Auto blogging setup kaise kare, इसके बारे में जरुरी जानकारी देने वाले है.
दोस्तों, Auto blogging setup कैसे करते है, यह बताने से पहले हम आपको Auto blogging के बारे में कुछ जरुरी बातें बताना चाहते है. अगर आप Blogging field में अपना Career बनाना चाहते है, तो आपको यह बातें पता होना चाहिए.
ऑटो ब्लॉग्गिंग के बारे में कुछ जरुरी बातें
–> दोस्तों, हम नहीं चाहते कि कोई Auto Blogging करे, क्योंकि Auto Blogging से किसी दुसरे के Blog या Site के आर्टिकल आपके Blog पर Copy होकर आते है. जिससे गूगल आपके Blog को Penalize भी कर सकता है.
–> अगर आपका ब्लॉग Blogger पर है, तो Auto blogging या Auto posting के चक्कर में न जाए, क्योंकि Original content owner के द्वारा DCMA complaint किये जाने पर आपका Blog हमेशा के लिए बंद हो सकता है.
–> दोस्तों, आपको पता होना चाहिए कि Google आज तक कई Blogger blog को Delete कर चुका है. अगर ऐसे में आपका ब्लॉग Blogger पर है, तो यह ख़तरा हमेशा बना ही रहेगा.
–> आपके Blog पर Copyright material होने की वजह से आपके Blog का SEO improve नहीं होगा, जिसका असर सीधे आपके Blog की Ranking पर होगा. कहने का मतलब यह है कि- आपका Blog सही तरह से Rank नहीं कर पाएगा.
–> अगर आपने अपने Blog पर AdSense के Ad लगाये है, तो आप Auto Blogging या Auto Posting के चक्कर में न जाए. कभी भी आपका AdSense account suspend हो सकता है.
–> अगर आप सोच रहे है कि Auto Blogging में न तो आर्टिकल लिखने पड़ते है, न तो कोई ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, और इसमें काफी समय भी बचता है, तो आप सही सोच रहे है. लेकिन यदि आप सोच रहे है कि इसमें आप अपना Career बना सकते है, तो इसकी संभावना काफी कम ही है.
–> दोस्तों, Auto Blogging में सबसे बड़ा Issue, Copyright content का होता है, जिसके चलते Blog की छवि ख़राब हो सकती है, जिससे कारण आपके Blog पर ज्यादा Reader नहीं आयेंगे. यहीं नहीं, Content का Owner आप पर Content चोरी करने का आरोप भी लगा सकता है.
Blogger Blog पर Auto Blogging कैसे करे (How to Auto Blogging on Blogger)
आज हम इस आर्टिकल में Blogger blog पर Auto blogging या Auto posting कैसे करे, इसके बारे में जानकारी दे रहे है. नीचे दिए प्रक्रिया को Follow करने के लिए आपके पास एक Blogger blog होना चाहिए. यदि नहीं है, तो आप बहुत ही आसानी से कुछ ही मिनटों में Blogger पर एक Blog बना सकते है.
यदि आप Blogger पर Blog कैसे बनाये, इसके बारे में जानना चाहते है, तो आप यहां क्लिक करे. इस लिंक पर जाने के बाद उसमे दी गई जानकारी को Follow करके आप सिर्फ 1 मिनट में अपना खुद का एक Blog बना सकते है.
दोस्तों, जब आपका Blogger blog बनकर तैयार हो जाए, तो उसके बाद आप Blogger blog पर Auto Blogging या Auto Posting करने के लिए नीचे दिए Steps को Follow कर सकते है.
Follow Steps ⤵️
–> सबसे पहले अपने Blogger Blog में Login करे.
–> उसके बाद https://ifttt.com/ इस वेबसाइट पर जाए.
–> फिर उसके बाद वहां ऊपर मेनू में दिए गए Sign up बटन पर क्लिक करे.
–> उसके बाद Continue with Google पर क्लिक करे. (आप चाहे तो नीचे दिए Sign up बटन पर क्लिक करके account बना सकते है)
–> फिर उसके बाद वो Email ID चुने, जिससे आपने Blogger पर Blog बनाया है.
Steps 2 – Auto blogging kaise kare
–> उसके बाद नए पेज में Skip बटन पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद ऊपर आपको Menu में Create आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद If ✚ This Then That में जो आपको (+) Plus का आप्शन दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद अगले पेज में, यानी Choose a service में आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई दे रहा होगा, उसमे RSS लिखकर सर्च करे.
–> उसके बाद RSS Feed आप्शन पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद अगले पेज में आपको Connect बटन पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद अगले पेज में New feed item आप्शन पर क्लिक करना है.
Steps 3 – Auto blogging kaise kare
–> फिर उसके बाद जिस भी Website या Blog के आर्टिकल आप अपने Blog पर लाना चाहते है, उसके RSS Feed url को कॉपी करे, RSS Feed url को कॉपी करने के लिए नीचे दिया गया तरीका आजमाये.
- सबसे पहले गूगल सर्च ओपन करे.
- फिर उसमे वो वेबसाइट सर्च करे, जिसके के आर्टिकल अपने ब्लॉग पर लाना चाहते है. जैसे यदि आप Zee news वेबसाइट के आर्टिकल अपने ब्लॉग पर लाना चाहते है, तो गूगल सर्च में Zee news rss feed लिखकर सर्च करे.
- उसके बाद वहां आपको शुरुआत में ही Zee news की RSS Feed लिंक दिखाई देगी, उस पर क्लिक करना है.
- उसके बाद जो पेज ओपन होगा, उसमे आपको उस Label का RSS Feed Link कॉपी करना है, जिसके के आर्टिकल आप अपने ब्लॉग पर लाना चाहते है.
–> इसके अलावा आप Get RSS Feed URL Extensions की मदद से भी किसी भी Website या Blog का RSS Feed Link कॉपी कर सकते है.
- इसके लिए बस आपको यहां क्लिक करके “Get RSS Feed URL” Extensions क्रोम में ऐड करना है.
- उसके बाद, दुसरे Tab/Window में वो Website या Blog open करना है, जिसका आप RSS Feed Link कॉपी करना चाहते है.
- फिर उसके बाद एड्रेस बार में जो “Get RSS Feed URL” Extensions दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही RSS Feed Link आपके सामने आ जायेगी. जिसे आप कॉपी कर सकते है.
–> RSS Feed Link कॉपी करने के बाद IFTTT साइट के Feed URL बॉक्स में पेस्ट करना है.
–> फिर उसके बाद Create trigger बटन पर क्लिक करना है.
Steps 4 – Auto blogging kaise kare
–> उसके बाद अगले पेज में If Then ✚ That में, प्लस कर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद में सर्च बॉक्स में Blogger लिखकर सर्च करना है, और फिर Blogger आप्शन पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद अगले पेज में Connect बटन पर क्लिक करना है, और उसमे वो ईमेल सिलेक्ट करना है, जिससे आपने ब्लॉग बनाया था, साथ ही Allow पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद अगले पेज में Create a Post आप्शन पर क्लिक करे.
–> उसके बाद अगले पेज में Labels में IFTTT के जगह वो लेबल रखे, जो आप रखना चाहते है, और Create action बटन पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद अगले पेज में आपको Finish बटन पर क्लिक करना है.
दोस्तों Finish बटन पर क्लिक करते ही 60 मिनट के अन्दर Auto posting service activate हो जायेगी और आपके ब्लॉग पर आटोमेटिक आर्टिकल आना शुरू हो जायेंगे.
यहां आपने सिर्फ एक Label के पोस्ट को Auto posting कैसे करते है, यह देखा है. अब आपका दूसरा लेबल बनाना है, और उसमे दुसरे केटेगरी के पोस्ट लाना है. इसके लिए फिर से ऊपर मेनू में दिए गए Create आप्शन पर क्लिक करे, और फिर से Same process को फॉलो करे. इस तरह आप कई लेबल ऐड कर सकते है.
दोस्तों, हमें पूरी उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल में दिए गए Steps को फॉलो करके https://ifttt.com इस वेबसाइट की मदद से, बहुत ही आसानी से Auto blogging कर सकते है, Auto posting कर सकते है.
जरुरी जानकारी
दोस्तों, अगर आप Auto blogging करना ही चाहते है, तो हम आपको WordPress blog पर Auto blogging करने की सलाह देंगे. क्योंकि Blogger की तुलना में Self hosted wordpress blog काफी सही रहेगा.
जानकारी के लिए बता दूं कि दुनिया भर में 30 प्रतिशत वेबसाइटें WordPress पर बनी हुई हैं. क्योंकि यह काफी हद तक सुरक्षित है, और इसका उपयोग करना भी बहुत आसान है, और इस पर आप बिना Coding के Blog या Website बना सकते हैं. Auto blogging भी कर सकते है, इसके लिए नीचे कुछ Plugin दिए गए है.
- WP Robot Autoblog Plugin
- WP RSS Aggregator
- Youtubomatic
- WPeMatico
- RSSImport
अगर आप Self hosted wordpress blog पर Auto blogging करना चाहते है, आप इनमे से कोई भी एक Plugin use कर सकते है. यह Auto blogging के लिए सबसे अच्छे प्लगइन माने जाते है.
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Blogger par auto blogging kaise kare_Auto posting kaise kare in Hindi” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- गूगल से पैसे कैसे कमाए, 3 तरीके
- करोड़पति कैसे बने? टिप्स
- गूगल एप्प से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से जुड़े और घर बैठे हजारों लाखो
- सबसे ज्यादा सैलरी देनेवाली कंपनियां
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- अमेजन फ्लेक्स से पैसे कमाए
- क्या आप अमीर बनना चाहते है
- पैसे कमाने के यह तरीके भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 1 रुपये में लखपति बन सकते है
- रोज 10 रूपये बचाकर 1 करोड़ रू. कैसे पाए
Blogger par auto blogging kaise kare, Auto posting kaise kare, How to do auto blogging, ब्लॉगर पर ऑटो ब्लॉग्गिंग कैसे करे, ऑटो पोस्टिंग कैसे करे, इन हिंदी.
Auto blogging ka sidha matalb chori karna hai. isliye yah kam karna khatre se kam nahi hai. thanks aapne kafi achchi tarah samjha kar bataya hai.
Auto blogging west of time hai, par ye shadi ke laddu ki tarah h. jo kare pachhtaye, jo na kare wo bhi pachhtaye.
Kewal aalsi log hi auto blogging karna chahte hai. baki achche log yah kabhi nahi sochenge. aapne auto blogging kaise karnaa hai, kyo nahi karna chahiye, iske bare me bahut achchi jankari post hai.
Auto Blogging kya hain?
बिना Post लिखे दुसरे ब्लॉग के पोस्ट Automatic आपके ब्लॉग पर आते है, इस प्रक्रिया को Auto Blogging कहते है.