Abletricks.com एक नया इन्टरनेट ट्रिक्स लेकर आया है, आज हम इस लेख में ” ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरते है ” यह जानने वाले है। बिजली बिल भरने के लिए इंटरनेट पर बहुत से वेबसाइट और एप्प्स उपलब्ध है लेकिन सबसे अच्छे और सुरक्षित वेबसाइट और एप्प्स कोनसे है ?… और जिससे एकदम सरल तरीके हम घर बैठे बिजली बिल भर सके, यह जानते है।
बिजली बिल भरने के सबसे बढ़िया वेबसाइट एव एप्प्स : इस लिंक पे Visit करे और जाने सबसे बढ़िया वेबसाइट और एप्प्स ऑनलाइन बिजली बिल भरने के लिए।
वेबसाइट और एप्प्स से ऑनलाइन बिजली बिल भरना बहुत आसान है इसके लिए हमें इन्टरनेट की कुछ जानकारी होनी जरुरी है, जैसे ↓
हम इस लेख में बिजली बिल भरने की एक वेबसाइट का उदाहरण देखते है। उस वेबसाइट का नाम है फ्रीचार्ज।
बिजली बिल की वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाये
फॉलो स्टेप :
➲ सबसे पहले उस वेबसाइट पर Visit करे, जिस वेबसाइट से हम बिजली भरना चाहते है। अब हम यहा पर Freecharge.com का उदाहरण देखते है।
➲ www.freecharge.com पर visit करे। यह एक Popular website वेबसाइट है जिससे हम आसानी से बिजली बिल भर सकते है।
➲ अब इस साइट पर अकाउंट बनाने के लिए ऊपर दिए हुए Login / Register विकल्प पे क्लिक करे।
➲ अब विंडो में Register पे क्लिक करे।
➲ अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, उसमे सभी आवशयक जानकारी दर्ज करें। (नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पासवर्ड)
➲ अब सभी जानकारी भरने के बाद Sign up विकल्प पे क्लिक करे।
➲ अब हमारे मोबाइल में एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, वह कोड वेरिफिकेशन बॉक्स में दर्ज करे।
➲ अब कोड वेरीफ़िकेसन बॉक्स में डालने के बाद Register विकल्प पे क्लिक करे।
➲ अब हमारा Freecharge पर अकाउंट बन गया है। अब हम बिजली बिल कैसे भरते है यह जानते है।
Freecharge.com पर बिजली बिल कैसे भरे
फॉलो स्टेप :
➲ सबसे पहले Freecharge.com पर Login करे।
➲ अब ऊपर दिए हुए Electricity के बल्ब के आइकॉन पे क्लिक करे।
➲ अब वो Electricity Provider चुने जो आपको बिजली देता है।
निचे चित्र में देखे।
➲ अब एक नया पेज खुलेगा उसमे अपने बिजली बिल का Consumer Number, Billing Unit, Processing Cycle दर्ज करे और बाजु में दिए PROCEED विकल्प पे क्लिक करे।
➲ अब PROCEED पे क्लिक करने के बाद दर्ज किये गए CONSUMER NUMBER पर बिजली बिल कितना है वो दिखायेगा।
➲ अब इस बिल के बाजु में बिल पेमेंट करने का विकल्प भी खुलेगा। चित्र में देखे।
➲ पेमेंट होने के बाद कुछ सेकंड इन्तजार करे, बिजली बिल Paid हो जायेगा। हम उसकी Receipt वहाँ पर देख सकते है।
हमने इस लेख में “Bijli bill kaise bhare” इस विषय पर लिखा है, अगर यह जानकारी अच्छी लगे तो इस लेख को अपने मित्रो में शेअर जरूर करे। और अगर इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट कर के पूछ सकते है।
ये भी अवश्य पढ़े :
thank you ji, ab se ham ghar baithe hi bijali ka bill bharenge