आज हम इस लेख में शेर और दुर्गा माता की कहानी के बारे में जानने वाले है। शेर दुर्गा माता का वाहन कैसे बना, माँ शेरावाली जिस शेर पर बैठी रहती है वह शेर उनका वाहन कैसे बना, क्यों दुर्गा माता का वाहन शेर है, क्या आप जानते है माँ दुर्गा शेर की सवारी क्यों करती है। Sher durga mata ka vahan kaise bana, all info in hindi.

शेर दुर्गा माता का वाहन कैसे बना – जानिये दुर्गा माता और शेर की कहानी 
How did lion Durga become a vehicle of Mata? Know the story of Durga Mata and lion. 

हम सभी जानते है की, सभी देवताओं के अलग अलग वाहन है, जैसे भगवान् शिव का वाहन नंदी, गणेश भगवान् का वाहन चूहा, उसी तरह माँ दुर्गा का वाहन एक शेर है। आज हम इस लेख में “शेर दुर्गा माता का वाहन कैसे बना” इसकी कहानी के बारे में जानने वाले है।

कहते है, आदि शक्ति पार्वती ही माँ दुर्गा का रूप है। एक कथा के अनुसार माता पार्वती ने भगवान् शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए हजारो वर्ष तपस्या की है, उस तप का इतना तेज था की माँ पार्वती सावली हो गई थी, उसके बाद माँ पार्वती  और शिव भगवान् का विवाह हो गया।
एक समय की बात है, एक दिन भगवान् शिव ने माँ आदि शक्ति पार्वती को काली कह दिया, यह बात माता पार्वती को चुभ गई और वो नाराज होकर वहां से वन में चली गई। उसके बाद वन में एक जगह बैठ गई और गोरी होने के लिए तपस्या शुरू कर दी।

वन में एक भूखा शेर अपनी भूख शांत करने के लिए शिकार धुंढ रहा था उसी बिच उस शेर की नजर माँ पार्वती पर पड़ी। वह भूखा शेर माँ पार्वती को अपना आहार बनाना चाहता था। लेकिन शेर माता पार्वती को तपस्या करते देख चुप चाप बैठे ही रह गया। शेर चाहता था की जब वह तपस्या से उठ जायेगी तब मै उसे अपना आहार बना लूँगा। तपस्या कई सालो तक चली, तब तक शेर भूखा ही चुपचाप बैठा रहा।

कई साल बीत गए, माता पार्वती तपस्या में लींन ही थी की, एक दिन अचानक भगवान् शिव प्रकट हुए और माता पार्वती को गोरी होने का वरदान देकर चले गए। उसके बाद माता पार्वती तप से उठ गई और उन्होंने गंगा स्नान किया, स्नान करने के तुरंत बाद ही माता पार्वती गोरी हो गई। तब से माता पार्वती को गौरी माँ भी कहा जाता है।

जब माता पार्वती स्नान के बाद लौट रही थी तब उनके पास एक शेर खड़ा था, माता पार्वती जान चुकी थी की यह शेर उसे खाने के लिए बरसो से इन्तजार में था, उसने भी बरसो तप किया, उस शेर की तपस्या माता पार्वती को बेहद ही अच्छी लगी इसलिए उन्होंने उस शेर को वरदान में अपना वाहन स्वीकार कर लिया। इस तरह शेर आदि शक्ति पार्वती अर्थात माँ दुर्गा का वाहन बन गया।

अगर यह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *