Make free internet calls from Abletricks.com | Kaise kare free internet calls

इन्टरनेट से फ्री कॉल कैसे करे ?.. देश - विदेश में कही भी

Abletricks.com में आपका स्वागत है। यह साइट आज एक नई इन्टरनेट ट्रिक पेश करने जा रही है। इस ट्रिक में हम जानेंगे की फ्री कालिंग (Free Calling) कैसे करते है। इस फ्री कालिंग सेवा का लाभ लेने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़िए।

इस ट्रिक से हम किसी भी Country में Free calling कर सकते है। इस ट्रिक की नियम और शर्तो (Terms And Condition) का पालन करते हुए हमें इस ट्रिक का लाभ ले सकते है।

इस ट्रिक से हम प्रतिदिन २ मिनट किसी भी देश में फ्री कॉल कर सकते है। अगर २ मिनट से ज्यादा किसी से बात करना चाहे तो उसका अलग से पैसा (Extra Charge) लगेगा। यह एक Paid Service भी है जिसके द्वारे सभी देश में इन्टरनेट से कॉल करने की सेवाएं दी जाती है। सभी देश के लिए Calling Charge Rate अलग अलग है। हम निचे दिए हुए साइट पर देख सकते है।

➲ PAYPAL पर अकाउंट कैसे बनाये
➲ कैसे ROOT करे एंड्राइड मोबाइल को
➲ IMEI NUMBER कैसे चेंज करे एंड्राइड मोबाइल का

.

Internet से Free call कैसे करे

Follow step:

1) सबसे पहले Call2friends.com इस साइट पर प्रवेश कीजिये।

2) अब उस पेज पर  – चित्र में देखे।

Internet se Free call kaise kare.info in hindi
३) अब इस चित्र के अनुसार Enter Number के विकल्प में वो मोबाइल नंबर दर्ज करे जिस पर हम कॉल करना चाहते है।
.
४) फिर Select Country विकल्प में वह देश चुने जिस देश में हमें कॉल करना है।
.
५) अब निचे दिए गए Call बटन पर क्लिक करे।
.
इस साइट से कॉल करना बहुत ही सरल है। हर कोई इस Service का लाभ ले सकता है। इस साइट का मोबाइल उपयोगकर्ताओ के लिए ऐप्प भी बनाया हुवा है Call2friends के नाम से। Call2friends यह ऐप्प हम प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है।

इस साइट से फ्री कॉल सुविधाओं का लाभ उठाने तथा इस साइट के बारे में अधिक जानकारी के लिए जैसे Calling Rate, Free second – Country wise. की जानकारी के लिए  Call2friends.com  इस साइट पर प्रवेश जरूर करे।

ये भी अवश्य पढ़े :

दोस्तों इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे। और इस लेख के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते है या फिर कोई परेशानी हो तो आप हमें कमेंट कर सकते है।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *