बेटी के जन्म पर मिलेंगे 11 हजार रुपये, अगर बेटी हुई तो मिलेंगे आपको 11 हजार रुपये (Beti Hui To Milenge 11000 Rupaye) पढ़े पूरी जानकारी।
बेटी के जन्म पर मिलेंगे 11 हजार रुपये, अगर बेटी हुई तो मिलेंगे आपको 11 हजार रुपये (Beti Hui To Milenge 11000 Rupaye) पढ़े पूरी जानकारी।
नमस्कार दोस्तों.. AbleTricks.Com में आपका स्वागत है। मै हु पूजा.. आज मै आपको एक बेहतरीन और उपयोगी जानकारी से अवगत कराने वाली हु। यह जानकारी बेटी के जन्म सबंधी जानकारी है, इस आर्टिकल का टॉपिक है.. बेटी के जन्म पर मिलेंगे 11 हजार रुपये (Beti Hui To Milenge 11000 Rupaye)
ऑक्सी हेल्थकेयर कंपनी (Oxxcy Healthcare Company)
आज हम एक ऐसे कंपनी के बारे में जानने वाले है जो बेटी के जन्म पर 11 हजार रुपये देती है। यह इस कंपनी का ख़ास ऑफर है, हम एक Healthcare company की बात कर रहे है, जिसका नाम ऑक्सी हेल्थकेयरहै। यह कंपनी सितंबर 2016 में शरू हुई है।
ऑक्सी हेल्थकेयर कंपनी ने Girl development program शुरू किया है इस प्रोग्राम के अंतर्गत यह ऑक्सी हेल्थकेयर कंपनी भारत में बेटी के जन्म पर 11 हजार रुपये देती है। इस Company के इस Program में शामिल होने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई भी चार्ज नहीं भरना पड़ता है। इसके अलावा इस प्रोग्राम में शामिल होना भी बहुत ही आसान है, जिसके बारे में हम आगे जानेंगे।
आज तक में प्रकाशित हुए लेख के अनुसार..
ऑक्सी हेल्थकेयर कंपनी की तरफ मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी Girl development program के लिए अर्थात देश की बेटियों को देने के लिए हर साल 1 हजार करोड़ रुपये अलग रख देती है और इस Program में जिनके Registration किये जाते है उन्हें 11 हजार रुपये दे देती है। चलिए अब आगे जानते है 11 हजार रुपये प्राप्त करने के प्रक्रिया और शर्तो के बारे में।
बेटी के जन्म पर 11 हजार रुपये कैसे प्राप्त करे ?
ऑक्सी हेल्थकेयर कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक Girl development program को ज्वाइन करने के लिए बेटी के माँ को गर्भावस्था के दौरान ही अर्थात बेटी के जन्म के तीन महीने पहले ही अपना Registration करना होता है।
इस प्रोग्राम में रजिस्टर करने के लिए Smartphone User ऑक्सी हेल्थकेयर की Mobile app download कर इस प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, इसके अलावा ऑक्सी हेल्थकेयर की वेबसाइट से भी अपना Registration कर सकते है। ऑक्सी हेल्थ केयर वेबसाइट और एप्प की लिंक निचे दी हुई है।
➲ ऑक्सी हेल्थ केयर वेबसाइट : Oxxy.in/girlchild.php
➲ ऑक्सी हेल्थ केयर मोबाइल एप्प : https://apkpure.com/oxxy-healthcare/com.oxxy.seocor.oxxy
कैसे देती है यह कंपनी 11 हजार रुपये ?
ऑक्सी हेल्थकेयर कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक.. जब बेटी का जन्म होता है तब उसके स्वास्थ्य की जांच की जायेगी और जन्म प्रमाणपत्र वेरीफाई किया जाएगा। उसके बाद ऑक्सी हेल्थकेयर कंपनी आपको दो विकल्प देती है, एक बेटी के नाम पर 11 हजार रुपये की एफडी और दूसरा बेटी और मां के स्वास्थ्य की पूरी देखभाल का जिम्मा उठाने का विकल्प।
यदि आप पहला विकल्प चुनते हो तो ऑक्सी हेल्थकेयर कंपनी उस बच्ची के नाम से बैंक में Saving account खुलवाती है और उसके नाम से 11 हजार रुपये की Fixed Deposit करवा देती है। इन पैसो को तब निकाला जा सकता है जब बच्ची 18 साल की हो जायेगी। इस एफडी की अधिकतम मैच्योरिटी सीमा 40 हजार रुपये है, यह भी कंपनी ने बताया है।
इस कंपनी की अधिक जानकारी के लिए ऊपर दी हुई ऑक्सी हेल्थकेयर वेबसाइट पे जाए, उस वेबसाइट से सभी जानकारी प्राप्त हो जायेगी। इसके अलावा उस वेबसाइट पर कांटेक्ट नंबर भी मिल जाएगा उस पर कॉल करके Girl development program के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े
Nice sir
Keep visiting..
Ha yaar ye to bahut achi baat he ki beti bachav beti padav ish keliye 11000 mileage ye bahut achi baat.
Keep visiting..
Bhai maine beti ke janam per sarkari hospital m kaha ki beti paida hone per meri beti ka policy subdhayn wo flip karwa do Doctor log spast mana kardiya ki koi subidha nhi
Dileep जी यह प्रोसेस आपको ही करनी होगी. आर्टिकल उस वेबसाइट की लिंक दी गई है. यदि कुछ समज में ना आये तो +919999000102 इस नंबर पे कॉल करके मदद ले सकते है.