6 thoughts on “किस प्रकार के मामलों में बैंक कर्मचारियों के खिलाप शिकायत दर्ज करे एवं शिकायत कैसे दर्ज करे

  1. Agyat person says:

    Bank adhikariyon ki complaint kaise kare is bare me Very useful information tricks king ji..

  2. सर में गांव जोला रहने वाला हूं मैं मेरे पास मोबाइल सेंटर है मैं मुद्रा लोन लेना चाहता हूं सर्वे यूपी ग्रामीण से मेरा लेन देन है और सर बैंक मैनेजर मुझे गाली गलौज करता है और बदतमीजी से पेश आता है सर मैं चाहता हूं कि मुझे लोन मिल जाए मैंने पहले भी लोन लिया था और वह सही टाइम पर भी भरा था लेकिन सर मुझे बैंक मैनेजर लोन देने से मना कर रहा है मैंने कहा मेरी गलती क्या है तुम मुझे गलती भी नहीं बताता है सर मैं आपको यह पत्र भेज रहा हूं सर मेरी मदद कीजिए धन्यवाद सर मेरा नंबर 7906 07 6133 है

    1. Arjan Kumar says:

      Kaunse bank ka manager hai, us harami ka video banakar youtube pe dal do, yakinan aapko loan se jyada youtube se paisa mil jayega.
      .
      Yr ye bank karmchari khud ki hi bank samjhte hai, Costumer ko gali galoch karna, ye kya hai? jab wo aapko gali de to aap uska video record kar do aur youtube pe dal do. aur uski online complaint bhi dal do. aapko jarur nyay milega.
      .
      Vaise sir, aapko kitne ka loan chahiye tha ?

    2. सर मेरे पास पैन कार्ड आधार कार्ड डिलीवरी लाइसेंस पहचान पत्र और आदि डॉक्यूमेंट हैं और सर मैंने सर्वे यूपी ग्रामीण बैंक मैं लेन देन है और सर मैं बैंक मैनेजर के पास मुद्रा लोन लेने गया था और सर मैंने कहा कि मुझे मुद्रा लोन दे दो बैंक मैनेजर सुनील शर्मा मुझसे बात नहीं करता और करता है तो बदतमीजी से गाली गलौज से पेश आता है और सर मैंने पहले भी लोन लिया था जिसे मैंने सही टाइम पर भर दिया था और सर मैंने वह खाता क्लोज करवा दिया था और सर मुझे 8 महीने बाद फिर लोन की चाहना पड़ी और सर मैंने सरकार द्वारा मुद्रा लोन के बारे में सुना था और सर में मुद्रा लोन लेने गया सर मेरे पास मोबाइल सेंटर है जिसमें सामान डेड पुणे ₹200000 का है और सर वह फिलहाल समान लाने के वजह से बंद है मैं चाहता हूं कि मेरा सेंटर फिर से चले और सर मैं मैंने में ₹18000 कमा लेता हूं खर्च काटकर सर मैंने यह सब इसलिए बता रहा हूं कि मैं बहुत बैक में चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गया हूं मेरा नंबर 7906 07 61 33 है और सर दूसरा नंबर 89 23 757 786 है धन्यवाद सर

      1. Rajsekhar sharma says:

        यदि उस बैंक मेनेजर ने आपको फिर गाली दिया तो आप उसका विडियो बना लीजिये, जब तक ऐसे लोगों को सबक नहीं मिलता तब तक ऐसे लोग सुधरेंगे नहीं. ग्राहक का बैंकिंग व्यवहार सही होने के बावजूद ये बैंक कर्मचारी ग्राहक को किसी आतंकवादी के नजर से देखते है. उनको समजना चाहिए, हमसे वो है हम उनसे नहीं. ऐसे कुत्तों के कारनामो को पब्लिकली कर देना चाहिए. ये हरामी लोग पब्लिक सर्वेंट होकर पब्लिक को ही सर्वेंट समजते है.

        Guljar जी आप पहले अच्छे से उन्हें रिक्वेस्ट करे की आपको लोन चाहिए, उसके बाद बैंक की सभी शर्तों का पालन करे, यदि उसके बावजूद भी उसने आपको गाली गलोच किया तो उसका विडियो बना लीजिये और बैंक में उसको इतने जुते मारिये -इतने जुते मारिये की उसकी अकल ठिकाने आ जाए. लेकिन सबुत के तौर पर आपके पास विडियो होना चाहिए, की उसने आपको गाली दिया, वर्ना आपको जेल भी हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *