अथिया शेट्टी का जीवन परिचय, अथिया शेट्टी जीवनी, अथिया के बारे में रोचक तथ्य, रोचक बातें, अथिया की फिल्मे, Athiya Shetty Biography, Athiya Shetty ki Jivani.
करियर में एक्टिंग से ज्यादा अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियां बटोरनी वाली अथिया शेट्टी एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री है. उनके पिता का नाम सुनील शेट्टी हैं. जो बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं. सुनील जी अपने समय के एक कामयाब एक्शन स्टार है अब वह एक बिजनेस टाइकून बन चुके है.
अभिनेत्री अथिया शेट्टी की मां का नाम माना शेट्टी है. माना शेट्टी जी का नाम भारत की सबसे पावरफुल बिज़नेस वुमन में आता है. वह एक साथ कई बिज़नेस को बखूबी संभालती हैं.
अथिया सेट्टी ने वर्ष 2015 में निखिल आडवाणी की हिंदी फिल्म “हीरो” से बॉलीवुड में एंट्री ली है. इसी फिल्म से अथिया को काफी पहचान मिली. आइये अब आगे जानते है, अथिया के जीवन से जुडी कुछ रोचक बातें. Interesting things about Athiya Shetty in Hindi.
Athiya Shetty Biography
- Real Name: Athiya Shetty
- Father Name: Sunil Shetty
- Mother Name: Mana Shetty
- Brother: Ahaan Shetty
- Hometown: Mumbai, India.
- Athiya Shetty Date of birth: 5 November 1992
- Athiya Shetty Height: 173 cm – In Feet 5.8 inch
- Athiya Shetty School: American School of Bombay
- Athiya Shetty College: New York Film Academy
अथिया शेट्टी के बारे में रोचक बातें – Athiya Shetty ki Jivani
🔘 अथिया शेट्टी का पुरा नाम अथिया सुनील शेट्टी है. पिता बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं.
🔘 अथिया शेट्टी की मां का नाम माना शेट्टी है. मां माना शेट्टी एक पावरफुल बिजनेस वुमन के अलावा एक सोशल वर्कर भी हैं.
🔘 अथिया का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम अहान शेट्टी है, जो अथिया से लगभग 4-5 साल छोटा है.
🔘 खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी का जन्म 5 नवम्बर 1992 को मुंबई, महाराष्ट्रं हुआ है.
🔘 अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने अपनी स्कूली शिक्षा अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से की है.
🔘 अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है.
🔘 एक फ़िल्मी परिवार से होने के कारण, अथिया की बचपन से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाने की इच्छा थी.
🔘 अभिनेत्री अथिया शेट्टी को एक्टिंग से साथ डांसिंग का भी शौक है. इसके लिए उन्होंने प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा से प्रशिक्षण लिया है.
🔘 अथिया ने वर्ष 2015 में बॉलीवुड में हिंदी फिल्म “हीरो” से एंट्री की है. इस फिल्म में अभिनेता सूरज पंचोली मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म 25 सितंबर 2015 को रिलीज हुई थी.
🔘 अथिया की पहली फिल्म “हीरो” सफल तो रही लेकिन जितनी उम्मीद थी उतनी नहीं चली. हालाँकि इसी फिल्म से अथिया को काफी पहचान मिली.
🔘 उसके बाद अथिया की दुसरी हिंदी फिल्म “मुबारकां” 28 जुलाई 2017 रिलीज हुई. इस फिल्म को तारीफ तो मिली पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
🔘 उसके बाद अथिया की तीसरी हिंदी फिल्म “नवाबजादे” 27 जुलाई 2018 को रिलीज हुई. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
🔘 अथिया की तीनो फिल्मे कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन तीनों फिल्मों में अथिया के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया.
🔘 ख़बरों के मुताबिक, अभिनेत्री अथिया शेट्टी अपनी छुट्टी का दिन शाहरुख खान की फिल्मों को देखकर गुजारना पसंद करती हैं.
🔘 ख़बरों के मुताबिक, फिल्म इंडस्ट्री में अथिया और इलियाना डिक्रूज की फ्रेंडशिप की काफी चर्चा होती है.
🔘 आपको बता दे कि स्कूल के दिनों से ही टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ और अथिया शेट्टी अच्छी दोस्त हैं.
यह भी जरुर पढ़े:
- अनन्या पांडे के बारे में रोचक बातें
- ख़ुशी कपूर के बारे में रोचक बातें
- इरा खाने के बारे में रोचक बातें
- न्यासा देवगन के बारें में जाने
- सुहाना खान के बारें में रोचक बातें
- सारा अली खान के बारें में जाने
- जानवी कपूर के बारे में रोचक बातें
Tags: Athiya Shetty Biography, Athiya Shetty ki Jivani, Interesting Fact about Athiya Shetty, Athiya age, date of birth, height, education.
Related keyword: अथिया शेट्टी का जीवन परिचय, अथिया शेट्टी जीवनी, अथिया के बारे में रोचक तथ्य, रोचक बातें, अथिया की फिल्मे, Athiya Biography, Athiya Shetty ki Jivani.
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े
इस तरह की रोचक जानकारी पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को अपने दोस्तों में एवं सोशल साइट्स पर शेयर करे।
Thanks for the useful info.
I found your blog on Google. Good Job!