असम राइफल में नौकरी कैसे पाए? असम राइफल कैसे ज्वाइन करे? (Assam Rifles Job Details in Hindi) असम राइफल में भर्ती होने की जानकारी.
असम राइफल में नौकरी कैसे पाए (Assam Rifles Job Details in Hindi)
भारत देश में देश की सुरक्षा के लिए कई सैन्य बल है, जैसे- इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी, इंडियन एयरफोर्स, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी आदि. उसी तरह असम राइफल भी एक सैन्य बल है. आज हम इस लेख में असम राइफल फोर्स में नौकरी कैसे पाए? (Assam Rifles Job Details) इसके बारे में जानकारी दें जा रहे है. इसलिए कृपया इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.
असम राइफल बल की स्थापना (Establishment of Assam Rifle Force)
इस बल की स्थापना 1835 में कछार लेवी नाम से की गई थी. इसे असम राइफल्स यह नाम सन 1917 के उपरांत में दिया गया था. इसकी शुरुआत में इसमें सिर्फ 750 जवान थे और उसका काम सिर्फ असम के चाय बागानों और उनकी संपत्तियों की आदिवासियों के हमले से रक्षा करना था.
बाद में इसका आकार और काम का दायरा भी बढ़ा और उसे अविभाजित असम की सीमाओं की रक्षा के लिए तैनात कर दिया गया. मौजूदा समय में असम राइफल्स (Assam Rifles) की 46 बटालियन हैं और इसके फौजियों की संख्या लगभग 46,000 है.
प्रशासनिक नियंत्रण और संचालन नियंत्रण (Administrative control and operation control)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि असम राइफल्स का प्रशासनिक नियंत्रण गृह मंत्रालय के पास है और इसका संचालन नियंत्रण रक्षा मंत्रालय के पास है. असम राइफल्स के सैनिकों को वेतन, भत्ते आदि सुविधाएं रक्षा मंत्रालय के तहत प्रदान किए जाते हैं. असम राइफल्स का मुख्यालय मेघालय के शिलांग में स्थित है.
देश का सबसे पुराना अर्धसैनिक बल (The country’s oldest paramilitary force)
असम राइफल्स देश का सबसे पुराना और शक्तिशाली अर्धसैनिक बल (Paramilitary forces) है. इसे नॉर्थ-ईस्ट इलाकों में आंतरिक सुरक्षा और भारत-म्यांमार सीमा की सुरक्षा का जिम्मा है, जो यह बखूबी से निभाता है.
बता दें कि आज असम राइफल भारतीय सेना की सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. असम राइफल्स को विशेष रूप से पूर्वोत्तर राज्यों में आतंकवादियों से लड़ने के लिए जाना जाता है. द्वितीय विश्व युद्ध में असम राइफल्स काफी प्रभावी रूप से शामिल था.
असम राइफल के लिए के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Eligibility)
- असम राइफल फोर्स में भर्ती के लिए अभ्यर्थी कम से कम 10 वीं और 12 वीं पास होने चाहिए.
- इसमें अलग अलग पदों के अनुसार अलग अलग शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता होती है.
- इसकी अधिक जानकारी के लिए आप सबंधित “असम राइफल भर्ती अधिसूचना” देख सकते है.
असम राइफल के लिए आयु सीमा (Age limit)
- ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष और 24 वर्ष है.
- इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कुछ वर्षों की छुट दी गई है.
- इसमें, आयु सीमा हर अलग भर्ती और पदों के नुसार में अलग हो सकती है.
- इसलिए आवेदकों को भर्ती अधिसूचना की जानकारी को फॉलो करना चाहिए.
असम राइफल चयन प्रक्रिया (Assam rifles Selection Process)
- असम राइफल फोर्स में आवेदको का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक योग्यता, मेडिकल टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर होता है.
- लिखित परीक्षा के लिए आवेदकों को जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, रीजनिंग एवं सेना भर्ती बुक का अध्ययन करना चाहिए.
असम राइफल नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for job)
- असम राइफल में भर्ती के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- परीक्षा शुक्ल भी ऑनलाइन ही भरी जा सकती है.
- असम राइफल में हर साल अलग अलग पदों पर भर्ती होती है.
- इसमें, कुछ पद केवल पदोन्नति के माध्यम से ही प्राप्त किये जा सकते है.
असम राइफल में खेल क्षेत्र से कर सकते है आवेदन, है विशेष अवसर
खेल क्षेत्र से वे खिलाड़ी आवेदन कर सकते है जो किसी भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता, नेशनल चैंपियनशिप, इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट, स्कूलों के लिए राष्ट्रीय खेल, खेल राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एवं जिन्होंने राष्ट्रीय शारीरिक दक्षता अभियान में भाग लिया है. विशेष रूप से इसमें स्पोर्ट्स कोटा के लिए नौकरी के कई अवसर होते हैं.
असम राइफल्स नौकरी से संबंधित कुछ जरुरी जानकारी, इसे भी जरुर पढ़े
बता दें कि असम राइफल में जवानों की चयन प्रक्रिया हर साल केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा की जाती है. जिसमें श्रेणी के अनुसार अलग-अलग शैक्षिक योग्यता, शारीरिक योग्यता और आयु सीमा निर्धारित की जाती है. असम राइफल के जवानों को वेतन, भत्ते आदि सुविधाएं रक्षा मंत्रालय के तहत प्रदान किये जाते है.
असम राइफल बल को प्यार से “पूर्वोत्तर का रक्षक” और “पहाड़ी लोगों का दोस्त” कहा जाता है. असम राइफल्स पुलिस सेवा बल आर्मी सेना की तरह ही काम करती है. आप चाहे तो असम राइफल पुलिस बल का भी हिस्सा बन सकते हैं और देश की सुरक्षा में अपना अहम् योगदान दे सकते हैं.
असम राइफल के बारे में अधिक जानकारी कहां से प्राप्त करे?
बता दें कि आप असम राइफल के बारे में अधिक जानकारी “असम राइफल की अधिकारिक वेबसाइट” पर जाकर प्राप्त कर सकते है. https://www.assamrifles.gov.in/hindi यह असम राइफल की अधिकारिक वेबसाइट है. इसपे आप असम राइफल के बारे में हर वो जानकारी प्राप्त कर सकते है जो आप प्राप्त करना चाहते है. भर्ती अधिसूचना की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है.
असम राइफल में वेतन (Salary in Assam rifle)
- असम राइफल फोर्स में सभी पदों के लिए अलग अलग वेतन निर्धारित किया गया है.
- इसमें एक सैनिक 5200 – 20200 + ग्रेड पे: 1800 + मिलिट्री सर्विस पे: 2000 रुपये हर महीने वेतन प्राप्त करता है.
- असम राइफल फोर्स में सभी पदों के लिए अलग अलग वेतन निर्धारित है, आप इसकी अधिक जानकारी भर्ती अधिसूचना से प्राप्त कर सकते है.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने “असम राइफल में नौकरी कैसे पाए“ इसके बारे में सभी जानकारी दी गई है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी. यदि फिर भी इस लेख से संबंधित किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: असम राइफल में नौकरी कैसे पाए? असम राइफल भर्ती, Assam Rifles Recruitment, Assam Rifles Job Details in Hindi.
असम राइफल में नौकरी पाने सबंधी उपयोगी जानकारी साझा किये हो आपने, धन्यवाद नेविंदर जी.
Asam raifal job
Assam rifles ki bharti jb vi aayegi to batana 788076XXXX phone number h
Akhileshkumar जी, आप गूगल में “Assam rifle bharti” लिखकर सर्च करेंगे तो संबंधित जानकारी आपको मिल जायेगी.
Sir Assam rifles ki bharti kab aayegi or kab se suru hogi cleark ka seat hai or Kitna hai
https://www.assamrifles.gov.in/ इस website पर जाए. इसमें “असम राइफल में शामिल हो” विकल्प में “भर्ती” के बाद “और पढ़े” विकल्प पे क्लिक करे, भर्ती की जानकारी मिल जायेगी.