भारतीय सेना में फायरमैन कैसे बने? नौकरी कैसे पाए (Army Fireman Job Details) इंडियन आर्मी फायरमैन जॉब भर्ती, पात्रता (Fireman naukri) आगे पढ़े पूरी जानकारी.

Army Fireman Job Details

आर्मी में फायरमैन: कैसे बने? भर्ती / नौकरी योग्यता (Army Fireman Job Details)

भारतीय सेना जिसे इंडियन आर्मी के नाम से जाना जाता है. यह आर्मी भारतीय सशस्त्र बलों का सबसे बड़ा हिस्सा है. बता दें कि भारतीय सेना में समय-समय पर जरूरत के अनुसार भर्ती की जाती है. जिसमें, आप अपनी शैक्षिक योग्यता और शारीरिक मानदंडों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.

इंडियन आर्मी में बारह लाख से भी ज्यादा सैनिक कार्यरत है, इसलिए हर साल हजारों सैनिक सेवानिवृत्त होते हैं और इसी वजह से ही इंडियन आर्मी में हर साल हजारों पदों पर भर्ती होती है. जिसमें आर्मी फायरमैन के लिए भी भर्ती की जाती है.

आज हम इस लेख में, भारतीय सेना में फायरमैन की नौकरी कैसे पाए? इंडियन आर्मी में फायरमैन कैसे बनें? (Army Fireman Job Details) इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है. यदि आप भारतीय सेना में फायरमैन की नौकरी कैसे पाए या आर्मी फायरमैन कैसे बने? इससे संबंधित जानकारी चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.

 

आर्मी फायरमैन के लिए योग्यता (Eligibility for Army Fireman)

इंडियन आर्मी में पदों के अनुसार अलग-अलग पात्रता की आवश्यकता होती है, उसी तरह इंडियन आर्मी में फायरमैन पद के लिए एक अलग पात्रता की आवश्यकता होती है. जिसमें शैक्षिक और शारीरिक योग्यता महत्वपूर्ण होती है. आइए, आगे जानते है इससे संबंधित आवश्यक जानकारी.

 

आर्मी फायरमैन में फायरमैन बनने के लिए आवश्यक योग्यता

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष होना चाहिए.
  • 12 वी या अग्निशमन / फायरमैन कोर्स करने वाले को प्राथमिकता दी जाती है.
  • आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदन करने वाला उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
  • उम्मीदवार किसी अन्य बीमारी जैसे हाइड्रोसील, बवासीर, तथा हड्डि की बीमारी इत्यादि नही होनी चाहिए.
  • या वह किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • इसमें ओबीसी को 3 साल की छुट और एससी / एसटी को 5 साल छुट दी जाती है.
  • बिना जूतों के फायरमैन पदों के लिए ऊंचाई 165 सेमी होनी चाहिए.
  • इसमें अनुसूचित जनजाति के सदस्यों को 2.5 सेंटीमीटर की छूट दी जाती है.
  • शरीर का वजन 48 से 50 किलोग्राम तक होना चाहिए.
  • बिना फुलाए छाती का आकार 81.5 सेमी और फुलाने पर 85 सेमी ज्यादा होना चाहिए.
  • उम्मीदवार को आंखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए या रंगों का अंधापन नहीं होना चाहिए.
  • प्रत्येक आंख के साथ दूर दृष्टि चार्ट में 6/6 पढ़ने में सक्षम होना चाहिए.
  • 1.5 मीटर से मार्टिन लालटेन द्वारा दिखाए गए सफेद, लाल और हरे रंगों को पहचानने में सक्षम होना चाहिए.
  • उम्मीदवार के दोनों ही कानों को साफ साफ सुनाई देना चाहिए और कान साफ होने चाहिए.
  • दांतों की पर्याप्त संख्या यानी न्यूनतम 14 दंत होने चाहिए.
  • इंडियन आर्मी में फायरमैन के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए.

नोट: एक फायरमैन को सभी अग्निशमन उपकरणों का उपयोग, रखरखाव, प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन उपकरणों और ट्रेलर फायर पंप से परिचित होना चाहिए. इसके अलावा, विभिन्न प्रकार की आग से लड़ने की जानकारी होनी चाहिए.

 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document verification)
  • फिजिकल टेस्ट (Physical test)
  • स्किल टेस्ट (Skill test)
  • लिखित परीक्षा (Written exam)

सबसे पहले, आवेदकों के दस्तावेजों की जांच की जाती है. उसके बाद आवेदकों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) किया जाता है. जिसमें हाइट, वेट, चेस्ट का मेजरमेंट, रनिंग, केयरिंग, जंपिंग, क्लाइबिंग टेस्ट और अन्य प्रक्रियाएं पास करनी होती हैं.

 

Physical measurement and test

  • Height, weight, chest (Check the above information)
  • Run. 1.6 Km in 6 min
  • Carrying a man of 63.5 Kgs to a distance of 183 meters within 96 seconds
  • Clearing 2.7 Mtrs wide ditch & landing on both feet (long jump)
  • Climbing 3 meters vertical rope using hands and feet

Army Fireman Job Details

 

फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद, उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाता है, जिसमे शरीर की कई तरह से जांच की जाती है. उसके बाद योग्य आवेदकों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. उसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है.

 

Exam syllabus

  • General Intelligence
  • Reasoning
  • Numerical Aptitude
  • General English
  • General Awareness

जो आवेदक फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें ही मेरिट सूची में शामिल किया जाता है और उन्हें कुछ दिनों का प्रशिक्षण दिया जाता है, उसके बाद उन्हें नौकरी सौपी जाती है.

 

लिखित परीक्षा (Written exam)

बता दें कि लिखित परीक्षा में उपरोक्त सिलेबस से ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा कुल 150 अंकों की होती है. जिसके लिए आपको 150 प्रश्न और 2 घंटे का समय दिया जाता है. इसका मतलब यह है कि 2 घंटे में आपको 150 प्रश्नों के सही उत्तर देना है.

 

आर्मी फायरमैन का वेतन (Army fireman salary)

भारतीय सेना में, फायरमैन को हर महीने 20 हजार रुपये तक का वेतन दिया जाता है, इसके अलावा उन्हें कई सुविधाएं भी मिलती हैं.

 

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों, इस लेख में हमने, आर्मी में फायरमैन कैसे बने? भर्ती / नौकरी योग्यता इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि Army Fireman Job Details in Hindi यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.


 

यह लेख भी जरुर पढ़े

Tags: भारतीय सेना में फायरमैन कैसे बने? नौकरी कैसे पाए (Army Fireman Job Details) इंडियन आर्मी फायरमैन जॉब भर्ती, पात्रता (Fireman naukri)

17 thoughts on “आर्मी में फायरमैन: कैसे बने? भर्ती / नौकरी योग्यता | Army Fireman Job Details”
  1. Madhu Thakur says:

    Fire engineering kiya hu, kya mai army me fireman ke liye apply kar sakta hu.

  2. जीं हां, आप अप्लाई कर सकते है.

  3. Virendra Kodv says:

    Fireman banna hai, fireman ki job karni hai.

  4. इसी के बारे में ही तो जानकारी प्रकाशित की गई है..

  5. Sir 10th pass hu army mai fireman ban skate h height 165 h

  6. Mai 10th pass hu fireman banne ke liye kya karna hoga agee

  7. आपको FIREMAN COURSE करना चाहिए.

  8. Army k liye alag se form niklte h kya ya fer open army bharti se hi

  9. Ab army bharti kab hogi

  10. आर्मी भर्ती अलग अलग होती है.

  11. जरुरत के समय ही भर्ती का आयोजन किया जाता है, इसलिए यह निश्चित रूप से बताया नहीं जा सकता है.

  12. Ravi sharma says:

    Aoc fireman ko dress milti hai ya nhi / fireman ki dress hoti hai ya nhi

  13. Mahendra Kumar meena says:

    Sir muje fire &safety na diploma kiya he arm fireman me form bhar sakta hu

  14. Vishal Reddy says:

    Ha aap form bhar sakte hai

  15. Sir difens me Fayrmen pd ke liy ldkiya farm aplai kr skti h Kya
    Ldkiya Fayrmen me kon kon se vibhag me ja skti h sir jrur btay ldki ne fayr faitig diploma kiya h

  16. Yes. Airport Authority of India, Fire and Emergency Services, Central and state government fire services and other..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *