AppsGeyser se android app kaise banaye, Free me android app banane ka tarika, Khud ki mobile applications kaise banate hai, How to make Android App in Free – आगे पढ़े पूरी जानकारी.
यदि आप AppsGeyser से Free में Android App कैसे बनाते है, यह जानना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है. आज हम इस आर्टिकल में AppsGeyser website से फ्री में Android applications कैसे बनाते है, इसके बारे में जानेंगे.
AppsGeyser से Android App कैसे बनाये
इंटरनेट पर ऐसे कई वेबसाइटस मौजूद है, जिसके जरिये आप फ्री में एंड्राइड एप्प बनाना सीख सकते है और एंड्राइड एप्प बना सकते है, उसी में से एक AppsGeyser website है.
इस वेबसाइट पर आपको किसी भी तरह की कोई कोडिंग करने की आवश्यकता नहीं है, यानी कि आप बिना कोडिंग किये घर बैठे अपना खुद का Android app बना सकते है.
इस वेबसाइट से आप बहुत ही आसानी से कई प्रकार के Android app बना सकते है. जैसे- वेबसाइट एप्प, ब्राउज़र एप्प, गेमिंग एप्प, मेसेंजर एप्प, न्यूज़ एप्प, फोटो एडिटर एप्प, म्यूजिक एप्प, टीवी एप्प, इत्यादि.
यदि आप एप्प बनाना चाहते है, तो सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना होगा कि आप किस तरह का एप्प बनाना चाहते है, उसके बाद ही आपको आगे बढ़ना है.
तो आइये अब आगे बढ़ते है और “AppsGeyser वेबसाइट से Android App बनाने के फायदे” और “AppsGeyser से फ्री में Android App कैसे बनाते है” इसके बारे में जानते है.
AppsGeyser वेबसाइट से Android App बनाने के फायदे
- इस वेबसाइट से आप बिल्कुल फ्री में एंड्राइड एप्प बना सकते है, कोई चार्ज नहीं लगेगा.
- इस वेबसाइट से आप कई प्रकार के Android app free में बना सकते है.
- AppsGeyser वेबसाइट से एंड्राइड एप्प बनाना बहुत ही आसान है, कोई भी बना सकता है.
- इस वेबसाइट से आप 5 से 10 मिनट में एंड्राइड एप्प बना सकते है.
- इस वेबसाइट से बनाया हुआ एप्प आप अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते है, और उसकी लिंक दुसरो को भी शेयर कर सकते है.
- AppsGeyser वेबसाइट से बनाया हुआ एप्प आप गूगल प्ले स्टोर पर भी सबमिट कर सकते है, लेकिन इसके लिए $25 लगेंगे.
Free में Android App कैसे बनाये
यदि आप AppsGeyser से फ्री में Android App बनाना चाहते है, तो आपको बता दूँ कि आपके पास कोई भी एक इन्टरनेट आयडी होनी चाहिए, जैसे- ईमेल आयडी, फेसबुक आयडी या ट्विटर आयडी. यदि इनमे से कुछ भी नहीं है तो बना लीजिये.
इसके अलावा, आपके पास एक अच्छा Smartphone या Computer होना जरुरी है, जिस पर आप एंड्राइड एप्प डिजाइन कर सके, एंड्राइड एप्प बना सके. तो आइये अब फ्री में एंड्राइड एप्प बनाने की प्रोसेस जानते है.
स्टेप्स बाय स्टेप फॉलो करे – AppsGeyser se android app kaise banaye
Step – 1
–> सबसे पहले आप https://appsgeyser.com/ इस वेबसाइट पर जाए.
–> उसके बाद “Create app for free” बटन पर क्लिक करे.
–> उसके बाद एक नई विंडो खुलेगी, उसमें आपको किस तरह का एप्प बनाना है, यह सिलेक्ट करना है, यहां हम आपको Website app का उदाहरण दे रहे है.
–> “Website” के आइकॉन पर क्लिक करे. (यह इसलिए, क्योंकि यहां हम आपको Website app का उदाहरण दे रहे है)
–> उसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी, उसमे आपको “Website URL” बॉक्स में अपने वेबसाइट का युआरएल ऐड करना है.
–> उसके बाद “Save” बटन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके वेबसाइट का डाटा Extract होगा.
–> फिर उसके बाद, यह सिलेक्ट करना है कि आपकी साइट किस प्लेटफार्म पर है- वर्डप्रेस, ब्लॉगर या अन्य.
–> फिर उसके बाद, “Add features” से आप जो – जो सोशल साइट ऐड करना चाहते है, उस पर क्लिक करे, और फिर “Next” बटन पर क्लिक करे.
–> उसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी, उसमे आपको अपने एप्प का नाम (App Name) ऐड करना है और “Next” बटन पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद अपने एप्प के लिए आइकॉन सिलेक्ट करना है, इसके लिए आप “Custom icon” पर क्लिक करके अपने पसंद का आइकॉन ऐड कर सकते है. फिर उसके बाद “Next” बटन पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद, एक नई विंडो ओपन होगी, उसमे आपको “Create” बटन पर क्लिक करना है.
Step – 2
–> जैसे ही आप क्रिएट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको Sign Up करने के लिए कहा जाएगा, उसके बाद आपको अपने ईमेल आयडी या फेसबुक आयडी या अन्य से Sign Up करना है. अगर आप ईमेल आयडी से Sign Up करते है तो आपको अपना Email verify करना होगा.
–> फिर उसके बाद आप सीधे AppsGeyser Dashboard में रिडाईरेक्ट हो जायेंगे. फिर उसके बाद आपको “Download APK” बटन पर क्लिक करना होगा, फिर कुछ सेकंड में एप्प बनकर तैयार हो जाएगा, उसके बाद आप “डाउनलोड आइकॉन” पर क्लिक करके वह एप्प डाउनलोड कर सकते है.
–> उसके बाद आप उस App को अपने मोबाइल में Download करके Install कर सकते है और App कैसा दिख रहा है, ये देख सकते है.
–> फिर उसके बाद अगर आपको उस एप्प में कुछ Change करना रहा तो आप AppsGeyser Dashboard में जाये, लेफ्ट साइड में जो “Edit” बटन है, उस पर क्लिक करके एडिट कर सकते है.
–> उसके बाद फिर से एडिटेड एप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड करके और इन्स्टाल करके देख सकते है. अगर सही दिख रहा है तो ठीक है, वरना आप उसे फिर से एडिट कर सकते है.
–> AppsGeyser Dashbord में जो “My info” का आप्शन दिख रहा है, उस पर जाकर आप अपनी पर्सनल डिटेल Submit कर सकते है.
Note – AppsGeyser se android app kaise banaye
दोस्तों ये थी जानकारी- AppsGeyser से Free में Website का Android App कैसे बनाते है, इसके बारे में, हम अगले आर्टिकल में बताएँगे Free में Messenger app कैसे बनाते है, इसके बारे में.
अंतिम शब्द – AppsGeyser se android app kaise banaye
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Free में Android App कैसे बनाते है? How to make Android App in Free?” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- फ्री में मोबाइल एप्प बनाने की जानकारी हिंदी में
- खुद का मोबाइल एप्प बनाये और पैसे कमाए
- जाने – एक फ्री वेबसाइट कैसे बनाये
- मोबाइल एप्प डेवलपमेंट में करियर बनाए
- अपने मोबाइल IMEI नंबर कैसे चेक करे
- चोरी हुए फ़ोन का सभी डाटा डिलीट कैसे करे
- एंड्राइड फ़ोन को अपडेट कैसे करे, जाने यहां
- जाने – फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
- जाने – Youtube विडियो से पैसे कैसे कमाए
- Whatsaapp पर कोई कर रहा परेशान तो यहां करे शिकायत
## AppsGeyser se android app kaise banaye, Free me android app banane ka tarika, How to make Android App in Free.
Sir is website se browser app banana kaise banaye, plz help me, plz guide me.
आप कल तक इंतजार करे, हम इसके बारे में एक आर्टिकल लिखेंगे.
mere pas koi bhi website nahi hai. mai website banana chahta hu free me. kya aisa ho sakta hai.
आप फ्री ब्लॉग बना सकती है. आप ये पढ़े – फ्री में ब्लॉग/वेबसाइट कैसे बनाए
thanks.
how to repair laptop harddisk and how to recover data to hard disk when hard disk is not show in laptop and laptop is not start
जल्द ही हम “हार्ड डिस्क को कैसे रिपेयर करें” यह लेख प्रकशित करने वाले है.