App Ko Play Store Par Submit / Upload Kaise Kare, Mobile App Ko Google Play Store Par Publish Kaise Kare, गूगल प्ले स्टोर पर मोबाइल एप्प को पब्लिश कैसे करे, आगे पढ़े पूरी जानकारी.
App Ko Play Store Par Submit / Upload Kaise Kare – प्ले स्टोर पर एप्प को पब्लिश कैसे करे?
How to publish mobile app on Google Play Store? दोस्तों कुछ दिनों पहले हमने बताया था कि Free में Mobile app कैसे बनाते है. Free में Browser app कैसे बनाते है, Free में Messenger app कैसे बनाते है और Free में Quiz app कैसे बनाते है. पर उसे Goggle Play Store पर Submit या Upload कैसे करते है, यह नहीं बताया था.
इसलिए इस लेख में हम किसी भी Mobile App Ko Play Store Par Submit ya Upload Kaise Kare इसके बारे में बताने जा रहे है. अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.
प्ले स्टोर पर मोबाइल ऐप सबमिट करने के लिए आवश्यक चीजें
- Short description एप्प के बारे में
- Full description एप्प के बारे में
- App की APK File
- Logo (HD)
- Screenshot (HD)
- Feature graphic image (HD)
दोस्तों, यह सब अपने पास पहले से ही तैयार करके रखे. उसके बाद ही नीचे दिए गए Steps को Follow करे. इससे आपको Goggle Play Store पर App publish करने में आसानी होगी.
App Ko Play Store Par Submit / Upload Kaise Kare
दोस्तों, अगर आप अपने किसी भी Mobile app or android app को Google play store पर Publish या Submit करना चाहते है, तो आप निम्नलिखित Steps को Step by Step Follow करे.
Steps 1 – Publish App on Play Store
–> सबसे पहले https://play.google.com/apps/publish/signup/ इस वेबसाइट पर जाए.
–> उसके बाद Gmail id और Password से Sign करे.
–> फिर उसके बाद उस पेज में दिए सभी Terms को अच्छी तरह पढ़े, और दोनों बॉक्स को टिक मार्क करे.
–> उसके बाद Continue to Payment बटन पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद अगले पेज में एक पॉपअप विंडो ओपन होगी, उसमे यानी Complete your purchase विंडो में 25 डॉलर Payment करना है.
–> इसमें आप Credit or Debit card से Payment कर सकते है. $ 25 Payment होते ही आपका Developer account create हो जाएगा.
Steps 2 – Publish App on Play Store
–> उसके बाद ऊपर दिए गए Create new application बटन पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद नए पेज में सबसे पहले Language सिलेक्ट करना है.
–> उसके बाद Title में अपने App का नाम दर्ज करके Create बटन पर क्लिक करना है.
Steps 3 – Publish App on Play Store
–> फिर उसके बाद Short description में App के बारे में Short में जानकारी देना है.
–> Full description में App के बारे में विस्तार में जानकारी देना है.
–> उसके बाद नीचे Graphic assets में Browse Files बटन पर क्लिक करके App के लिए Screenshot सिलेक्ट करे.
–> फिर उसके बाद नीचे Add high-res icon Drop image here पर क्लिक करके App के लिए Logo सिलेक्ट करे.
–> उसके बाद Add feature graphic Drop image here पर क्लिक करके App के लिए Feature graphic image सिलेक्ट करे.
–> फिर उसके बाद आप और भी कई Graphic image upload कर सकते है, अगर आपके पास है, तो जरुर Upload करे, वैसे ये जरुरी नहीं है.
–> उसके बाद नीचे देखे Promo video का आप्शन दिखाई देगा, अगर आपके पास Promo video है, तो उसे पहले Play store पर Upload करे, और फिर उसका URL यहां पेस्ट करे. वैसे ये जरुरी नहीं है.
–> फिर उसके बाद नीचे देखे Categorization सेक्शन में Application type में Application या Game में से, जो भी है, वो सिलेक्ट करे.
–> उसके बाद Category में आपके App की जो भी Category है, वो सिलेक्ट करे.
–> फिर उसके बाद Contact details सेक्शन में, Website आप्शन में, यदि आपके पास वेबसाइट है, तो उसका URL दर्ज करे, यदि नहीं है, तो खाली ही रहने दे.
–> उसके बाद Email आप्शन में Email ID दर्ज करे, ये जरुरी है.
–> फिर उसके बाद Phone आप्शन में आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते है, वैसे ये जरुरी नहीं है.
–> उसके बाद Privacy policy सेक्शन में आप Privacy policy url दे सकते है, यदि नहीं देना चाहते है, तो Not submitting Privacy policy url बॉक्स को टिक मार्क करना है.
–> फिर उसके बाद नीचे दिए Save draft बटन पर क्लिक करना है.
Steps 4 – App play store par submit kare
–> उसके बाद लेफ्ट साइड में आपको App releases आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद Production track आप्शन में Manage बटन पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद Create releases पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद Understand the benefits आप्शन में Continue बटन पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद Android App Bundles and APKs to add आप्शन में Browse Files बटन पर क्लिक करके अपने App की APK File सिलेक्ट करना है.
–> फिर उसके बाद App upload होना स्टार्ट हो जायेगी, और फिर कुछ ही समय में अपलोड भी हो जायेगी.
–> उसके बाद उससे जुडी जानकारी वहां Automatic upload हो जायेगी.
–> फिर उसके बाद आपको नीचे दिए Save बटन पर क्लिक करना है.
Steps 5 – App play store par submit kare
–> उसके बाद लेफ्ट साइड में आपको Pricing and distribution आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद This application is Paid or Free यह सिलेक्ट करना होगा.
–> उसके बाद Countries आप्शन से Available पर क्लिक करके सभी Countries को एक साथ सिलेक्ट कर सकते है, जिसमे आप इस एप्प को दिखाना चाहते है. अगर आप किसी Country में इस App को नहीं दिखाना चाहते है, तो उस Country को आप Unavailable सिलेक्ट कर सकते है.
–> फिर उसके बाद नीचे कुछ सवो के जवाब देने है, जैसे-
- Primarily child-directed में Yes or No सिलेक्ट करना है.
- Contains ads में Yes or No सिलेक्ट करना है. यदि इस App पर आप Ad दिखाना चाहते है, तो Yes, it has ads सिलेक्ट करना है.
- उसके बाद नीचे Content सेक्शन में Content guidelines और US exports laws बॉक्स को टिक मार्क करना है.
–> फिर उसके बाद आपको नीचे दिए Save Draft बटन पर क्लिक करना है.
Steps 6 – App play store par submit kare
–> उसके बाद लेफ्ट साइड में आपको Content Rating आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद Continue बटन पर करना है.
–> उसके बाद नए पेज में Email address में अपनी Email ID दर्ज करना है.
–> फिर उसके बाद Confirm email address में Same Email ID दर्ज करना है.
–> उसके बाद Select your app category आप्शन में अपने App की Category सिलेक्ट करना है, और उस पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद वहां आपको सभी सवालो के जवाब सिलेक्ट करना है. इन्हीं के आधार पर आपको Content Rating मिलती है.
–> इसमें आपको सभी सवालो के सही-सही जवाब यानी Yes or No सिलेक्ट करना है.
–> उसके बाद नीचे दिए Save Questionnaire बटन पर क्लिक करके Calculate rating.पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद नीचे दिए Apply Rating बटन पर क्लिक करना है.
Steps 7 – App play store par upload kare
–> उसके बाद लेफ्ट साइड में फिर से आपको App releases आप्शन पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद Production में Edit release पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद नीचे दिए Review बटन पर क्लिक करना है और देखना है कि आपके द्वारा Fill की गई सभी जानकारी सही है या नहीं. अगर सही नहीं है तो उसे एडिट करके सही कर सकते है.
–> अगर आपको लगता है कि आपके द्वारा Fill की गई सभी जानकारी सही है, तो आपको Start Rollout To Production बटन पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद Confirm बटन पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद कुछ ही सेकंड में आपकी App google play store पर Submit या Upload हो जायेगी. फिर उसके बाद आपके Submit किये गए Mobile app की Play store team द्वारा Review की जायेगी, और 2 से 3 दिनों के अंदर आपकी Submit की गई Mobile app Google play store पर दिखाई देगी.
तो दोस्तों, इस तरह आप ऊपर दिए गए Steps को Follow करके अपने किसी भी Mobile app, Android app को Google play store पर Submit या Upload कर सकते है.
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस लेख में हमने, “App Ko Play Store Par Submit / Upload Kaise Kare – Mobile App Ko Google Play Store Par Publish Kaise Kare” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- गूगल से पैसे कैसे कमाए, 3 तरीके
- करोड़पति कैसे बने? टिप्स
- गूगल एप्प से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से जुड़े और घर बैठे हजारों लाखो
- सबसे ज्यादा सैलरी देनेवाली कंपनियां
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- अमेजन फ्लेक्स से पैसे कमाए
- क्या आप अमीर बनना चाहते है
- पैसे कमाने के यह तरीके भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 1 रुपये में लखपति बन सकते है
- रोज 10 रूपये बचाकर 1 करोड़ रू. कैसे पाए
App Ko Play Store Par Submit / Upload Kaise Kare, Mobile App Ko Google Play Store Par Publish Kaise Kare, गूगल प्ले स्टोर पर मोबाइल एप्प को पब्लिश कैसे करे.









