अमेज़न मैकेनिकल तुर्क (Amazon MTurk) क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए
आज हम आपको एक ऐसे फ्रीलांस वेबसाइट (Freelance Website) के बारे में बताने जा रहे है, जिसपे आप घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते है। आज हम यहां पे बात कर रहे है अमेज़न की एक वेबसाइट जिसे अमेज़न मैकेनिकल तुर्क या Amazon MTurk के नाम से जाना जाता है।
अमेज़न मैकेनिकल तुर्क (Amazon Mechanical Turk) क्या है, अमेज़न मैकेनिकल तुर्क वेबसाइट पे कैसे काम किया जाता है, कौनसे काम किये जाते है, अमेज़न मैकेनिकल तुर्क से पैसे कैसे कमाए, आइये पहले इस बारे में थोडा जान लेते है।
अमेज़न मैकेनिकल तुर्क क्या है (Whats is Amazon Mechanical Turk)
यह भी फ्रीलांस वेबसाइट ही है, इसे अमेज़न ने शुरू किया है। इस वेबसाइट पर फ्रीलांसर को छोटे छोटे काम प्रदान किये जाते है, जैसे की ऑनलाइन सर्वे वर्क , छोटे छोटे टास्क कम्प्लीट करना, बील निकालना, सवालो के जवाब देना, आदि कई सारे छोटे छोटे काम। जानकारी के लिए बता दे की इस वेबसाइट पर फ्रीलांसर और डेवलपर्स के तौर पर बिजनेस से संबंधित काम कराये जाते है।
यदि आप इस वेबसाइट पे ऑनलाइन काम करना चाहते है तो आपको इस वेबसाइट पे बहुत ही आसानी से काम मिल जाएगा, जिसे कम्पलीट करके आप इस वेबसाइट से अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है। आइये अब आगे जानते है, इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए इस वेबसाइट पे अर्थात Amazon MTurk साइट पे अकाउंट कैसे बनाये इस बारे में।
अमेज़न मैकेनिकल तुर्क साइट पे अकाउंट कैसे बनाये (Amazon MTurk Account Kaise Banaye)
>> सबसे पहले यहां क्लिक करे अब आप सीधे अमेज़न मैकेनिकल तुर्क वेबसाइट पे पहुँच जायेंगे।
>> उसके बाद वहां पे दिए Get started with Amazon Mechanical Turk बटन पे क्लिक करे।
> उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उसमे Create a Worker Account आप्शन पे क्लिक करे।
>> उसके बाद फिर से एक नया पेज खुलेगा उसमे Create Your Amazon Account इस आप्शन पे क्लिक करे। इसके लिए निचे इमेज देखे।
>> अब आपके दर्ज किये गए ईमेल पे एक वेरीफिकेशन कोड आएगा, वह कोड आपको इस पेज में डालके ईमेल आयडी वेरीफाई करना है अर्थात Continue बटन पे क्लिक करना है। इसके लिए निचे इमेज देखे।
>> Continue बटन पे क्लिक करते ही फिर से एक नया पेज खुलेगा, उसमे मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी आपको भरना जरुरी है। उसके बाद Create Account बटन पे क्लिक करना है।
>> Create Account बटन पे क्लिक करते ही आपकी रिक्वेस्ट का रिव्यु किया जाएगा और 48 घंटे के अंदर उसे Approve या Reject किया जाएगा। डोन्ट वरी.. यदि आपके द्वारे भरी गई जानकारी सही होगी तो आपका अकाउंट Approve किया जाएगा, इस तरह आप इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते है।
जब आपका अमेज़न मैकेनिकल तुर्क (Amazon MTurk) इस वेबसाइट पे अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा उसके बाद आप इस वेबसाइट पे काम शुरू कर सकते है, काम कैसे करना है, इसके बारे में बताने की जरुरत नहीं है, क्योंकि इसपे काम बहुत आसान काम करने होते है, जिन्हें कोई भी बहुत ही आसानी से कर सकते है और इससे पैसे कमा सकते है।
आप इस वेबसाइट से कितने पैसे कमा सकते है यह आपके काम पे निर्भर होता है, आप जितना काम करोगे, उतने ही इससे पैसे कमा सकते है। इस वेबसाइट से कमाए हुए पैसे आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है। इस वेबसाइट की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
यह भी जरुर पढ़े:
- iWriter से पैसे कैसे कमाए
- बिना पैसा लगाए पैसा कमाए
- फेसबुक पैसे कैसे कमाती है
- गूगल से लाखो रुपये कमाए
- फ्लिपकार्ट से पैसे कमाए
Tags: Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Truelancer Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Freelancer Money Making Tips.
Related keyword: अमेज़न मैकेनिकल तुर्क (Amazon MTurk) से पैसे कैसे कमाए, अमेज़न की इस वेबसाइट से पैसे कमाने की पूरी जानकारी, Amazon MTurk Se Paise Kaise Kamaye in Hindi.
दोस्तों, यदि आपको “Amazon MTurk क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।
Very good work, sir aapki tarah ham bhi apna expirence share karna chahte hai, How ?
आप आर्टिकल लिखे और हमें बताये हम आपकी स्टोरी इस वेबसाइट पे प्रकाशित कर देंगे.