आप कौन कौन से लोन प्राप्त कर सकते है, बैंक से या अन्य जगहों से आप कौन कौन से लोन ले सकते है, कितने प्रकार के लोन ले सकते है, जानिये यहां, Loan type in Hindi.
जानिये आप कौन कौन से लोन ले सकते है, पूरी जानकारी, हिंदी में (Loan details in Hindi)
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में.. कितने प्रकार के लोन ले सकते है (All type loan info in Hindi) कौन कौन से लोन ले सकते है, इस बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे है। उम्मीद करते है, यह आर्टिकल कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा।
दोस्तों आज के समय में लोन सबकी जरुरत बन गया है, ऐसा नहीं है की सिर्फ गरीब लोग ही बैंक से लोन लेते है बल्कि आमिर लोग भी, बड़े बड़े बिजनेसमैंन भी अपनी जरुरत के अनुसार लोन लेते है। हम सभी बैंक से 12 से 15 प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते है, इसके अलावा कई सरकारी योजनाओं से, प्राइवेट फाइनेंस संस्थाओं से भी जरुरत पड़ने पर लोन ले सकते है, चलिए आगे जानते है, बैंक से एवं अन्य जगहों से आप कौन कौन से लोन ले सकते है (All type loan info in Hindi) इसके बारे में।
आप कितने प्रकार के लोन ले सकते है, जाने (All type loan info in Hindi)
- फिक्स्ड डिपोझिट लोन (Fixed Deposit Loans)
- मार्कशीट लोन (Marksheet loan)
- पर्सनल लोन (Personal loan)
- मेडिकल लोन (Medical loan)
- गोल्ड लोन (Gold loan)
- प्रॉपर्टी लोन (Property loan)
- एजुकेशन लोन (Education loan)
- वाहन लोन
- कॉर्पोरेट लोन (Corporate loan)
- शेयर्स लोन (Shares loan)
- प्रोजेक्ट लोन (Project loan)
- बिजनेस लोन (Business loan)
- पीएफ लोन (PF loan)
- इमरजेंसी लोन (Emergency loan)
इनके अलावा हम बैंक से कई प्रकार से लोन प्राप्त कर सकते है साथ ही कई सारी सरकारी योजनाओं के जरिये लोन प्राप्त कर सकते है, चलिए आगे जानते है इसके बारे में। (Government loan scheme details in Hindi)
- किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना (Kisan Credit Card Loan Scheme)
- PMEGP लोन योजना (PMEGP Loan Scheme)
- मुद्रा लोन योजना (Mudra loan scheme)
- स्टैंड अप इंडिया लोन योजना (Stand-up India Loan Scheme)
- PMAY लोन सब्सिडी योजना (PMAY Loan Subsidy Scheme)
1. पर्सनल लोन (Persnoal Loan)
यह लोन आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकते है, जैसे शादी के खर्चो के लिए, घुमने फिरने के लिए, मेडिकल फीस के लिए, घर का खर्चा मैनेज करने के लिए आदि। लेकिन ध्यान रहे.. इस लोन पर बैंक के ब्याज दर अधिक होते है, इस लोन को आपातकालीन स्थिति में ले – अधिक पढ़े
2. गोल्ड लोन (Gold Loan)
यह लोन आप अपना गोल्ड गिरवी रखकर ले सकते है, कई लोग इस लोन का उपयोग करते है, क्योंकि इस लोन में ब्याज दर बहुत कम होता है, इसलिए यह लोन लेना पुराता भी है। बैंक के अलावा कई फाइनांस कंपनियां भी गोल्ड पर लोन देते है – अधिक पढ़े
3. प्रॉपर्टी लोन (Property Loan)
यह लोन आप अपनी प्रॉपर्टी गिरवी रखकर ले सकते है, अगर आप जल्द लोन प्राप्त करना है तो यह लोन आपके लिए बेहतर साबित होगा। इस लोन पर बैंक के ब्याज दर भी कम होते है, इसलिए कई सारे लोग इस लोन का इस्तेमाल करते है – अधिक पढ़े
4. होम लोन (Home Loan)
घर बनाने के लिए एवं घर खरीदने के यह लोन प्राप्त कर सकते है, यह लोन आसानी से नहीं मिलता लेकिन अगर आप बैंक के नियम व शर्ते फॉलो करते है तो यह लोन आपको मिलने में आसानी होगी। अगर आपके पास कोई पूंजी है, जैसे प्रॉपर्टी, गोल्ड, FD तो यह लोन भी आपको आसानी से मिल जाएगा – अधिक पढ़े
5. एजुकेशन लोन (Education Loan)
पढाई के लिए, पढाई का खर्चा मैनेज करने के लिए यह लोन लिया जाता है, लगभग सभी बैंक यह लोन देते है, लेकिन स्टूडेंट को यह लोन लेने के लिए किसी गारंटर की आवश्यकता होती है। गारंटर स्टूडेंट के पिता या उसका को रिस्तेदार हो सकता है – अधिक पढ़े
6. वाहन लोन (Vehicle Loan)
वाहन खरीदने के लिए यह लोन लिया जाता है, लगभग सभी बैंक यह लोन देते है। अगर आपके पास कोई पूंजी है तो यह लोन आपको आसानी से मिल सकता है, पूंजी का अर्थ.. जैसे प्रॉपर्टी, गोल्ड, FD आदि ! बैंक के अलावा यह लोन कई सारे फाइनांस सर्विसेस भी देते है – अधिक पढ़े
7. कॉर्पोरेट लोन (Corporate Loan)
यह लोन बड़े बड़े बिज़नेस मैंन लोग लेते है, जैसे.. विजय माल्या, अम्बानी ब्रदर, टाटा बिरला आदि। कंपनियों के आधार यह लोन मिलता है, जैसे कंपनी की बैलेंस शीट, कंपनी का टर्नओवर देखकर बैंक उन्हें लोन देती है और समय वसूल कर लेती है – अधिक पढ़े
8. शेयर लोन (Shares Loan)
यह लोन भी एक लोन का ही प्रकार है, यह लोन कॉर्पोरेट लोन की तरह ही है। बैंक कुछ ख़ास कम्पनियों के शेयरों पर भी लोन देता है। बैंक किन शेयरों लोन देगा किन पर नहीं यह बैंक ही तय करता है। लोन कितना मिल सकता है यह शेयर की कीमत और लोन चुकाने की क्षमता पर निर्भर करता है – अधिक पढ़े
9. प्रोजेक्ट लोन (Project Loan)
यह लोन भी एक लोन का ही प्रकार है, यह लोन आसानी से नहीं मिलता। भारत के लगभग बैंक यह लोन प्रोवाइड करते है, लेकिन किसी को इसकी अधिक जानकारी ना होने कारण लोग इस लोन के बारे में सोचते भी नहीं है। यह लोन आपके बनाये गए प्रोजेक्ट पर मिलता है – अधिक पढ़े
10. बिज़नेस लोन (Business loan)
बिज़नेस को आगे बढाने के लिए या फिर नया बिज़नेस शुरू करने के लिए यह लोन लिया जाता है। यह लोन प्राप्त करना आसान नहीं है, पर अगर आपके प्रॉपर्टी, गोल्ड या कोई एफडी है तो आपको यह लोन आसानी से मिल जाएगा – अधिक पढ़े
11. फिक्स्ड डिपोझिट लोन (FD Loan)
यह लोन आपके किये गए फिक्स्ड दिपोझिट पर मिलता है, कई लोग यह लोन अधिक इस्तेमाल करते है, क्योंकि यह लोन आसानी से मिल जाता है। इस लोन पर ब्याज दर बहुत कम होता है। अगर आप इस लोन को इमरजेंसी में लेना चाहते हो तो, ले सकते हो, क्योंकि यह लोन जल्द ही मिल जाता है – अधिक पढ़े
12. मेडिकल लोन (Medical loan)
कई बार हमारे पास इलाज के लिए पैसे नहीं होते है तब हमें अपना घर, जमीन-जायदाद या गोल्ड बेचकर पैसो की व्यवस्था करना पड़ता है, तब हम Treatment कर पाते है। लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दे की आप मेडिकल खर्चो के लिए मेडिकल लोन भी प्राप्त कर सकते है – अधिक पढ़े
13. मार्कशीट लोन (Marksheet loan)
अगर आप Marksheet Loan लेना चाहते है तो आपमें लोन चुकाने की काबिलियत होनी चाहिए। बैंक किसी को भी कोई भी लोन देने से पहले आवेदक की लोन चुकाने की Ability देखता है। यदि आवेदक लोन चुकाने के काबिल है तो Bank उसे Loan दे देती है – अधिक पढ़े
14. पीएफ लोन (PF loan)
यदि आप पीएफ ग्राहक है तो आप पीएफ लोन प्राप्त कर सकते है, नया घर बनाने के लिए, नया घर खरीदने के लिए, प्लाट खरीदने के लिए, घर की रिपेरिंग करने के लिए, रोग बीमारी के खर्चो के लिए, घर में, परिवार में शादी के खर्चो के लिए, हाई एजुकेशन के लिए यह लोन ले सकते है – अधिक पढ़े
15. इमरजेंसी लोन (Emergency loan)
कई बार हमें इमरजेंसी में पैसो की जरुरत पड़ जाती है, ऐसे में अपने हम किसी अच्छे दोस्त या रिलेटिव से बात करते है। यदि उन्होंने पैसे दे दिए तो ठीक है लेकिन अगर पैसे नहीं दिए तो समय पर आया हुवा काम बिगड़ जाता है। इसलिए हमें किसी पर निर्भर रहने की आदत को बदलना होगा और इसके लिए हमें कोई ऐसा उपाय खोजना होगा जिससे हमारी जरूरते पूरी हो सके, आप ऐसे स्थिति में इमरजेंसी लोन ले सकते है – अधिक पढ़े
16. किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना (Kisan Credit Card Loan Scheme)
यह योजना किसानो के लिए बनी है, इस योजना का शुभारंभ एनडीए सरकार द्वारा अगस्त 1998 में हुवा था। इस योजना को सुरु करने का उदेश्य.. फसल के मौसम में किसानो की अल्पकालिक लोन (Short term loan) की जरूरत को पूरा करने के लिए यह योजना सुरु की गई है। इस योजना को शॉर्ट में KCC Loan Scheme भी कहते है – अधिक पढ़े
17. PMEGP लोन योजना (PMEGP Loan Scheme)
PMEGP योजना के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में रोजगार, व्यापार के अवसर दिए जाते है, इस Scheme के तहत Applicant 2 लाख से 25 लाख रुपये तक का Loan प्राप्त कर सकता है और अपना Business शुरू कर सकता है। लोन के माध्यम से लोग अपने व्यापार को बढाए और सफलता हासिल करे यही उद्देश है इस योजना का – अधिक पढ़े
18. मुद्रा लोन योजना (Mudra loan scheme)
प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना का मुख्य उद्देश देशवासियों को अपना खुद का व्यापार शुरू करने में सहयोग करना है। इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। हमारे देश में देशवासियों के फायदों के लिए ऐसी कई योजनाये शुरू की गई है, उसमें से ही एक यह मुद्रा लोन योजना है। देश तरक्की करे, देशवासी तरक्की करे यह इस योजना का मुख्य उद्देश है – अधिक पढ़े
19. स्टैंड अप इंडिया लोन योजना (Stand-up India Loan Scheme)
स्टैंड अप इंडिया लोन योजना केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना है, जिसके तहत हमारे देश की अनुसूचित जाति/जनजातियों और महिलाओ को उद्योग करने के लिए रु.10 लाख से रु.1 करोड़ तक लोन दिया जाता है – अधिक पढ़े
20. PMAY लोन सब्सिडी योजना (PMAY Loan Subsidy Scheme)
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आप Home Loan प्राप्त कर सकते है और उस लोन पे Subsidy भी प्राप्त कर सकते है। इस योजना में पात्र उम्मीदवार को घर बनाने या घर खरीदने के लिए लोन मिलेगा और उसपे कुछ प्रतिशत Subsidy भी मिलेगी – अधिक पढ़े
Related Keyword : आप कौन कौन से लोन प्राप्त कर सकते है, बैंक से या अन्य जगहों से आप कौन कौन से लोन ले सकते है, कितने प्रकार के लोन ले सकते है, जानिये यहां, Loan type in Hindi.
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।
सर मै कई दिनों से बैंक से लोन लेने के लिए सोच ही रहा था, सच में ये आर्टिकल मेरे लिए काफी उपयोगी रहा. इतने टाइप के लोन ले सकते है, मुजे तो पता भी नहीं था. सच में आपके साइट को थैंक्स कहना चाहूँगा.
Thanks For Visiting..