कृषि या एग्रीकल्चर इंजीनियर कैसे बनें (Agricultural engineer kaise bane) कृषि अभियंता बनने के लिए कौनसा कोर्स करे? एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग करियर. आगे पढ़े पूरी जानकारी.

कृषि अभियंता कैसे बनें - Agricultural engineer kaise bane?

Agricultural Engineer Kaise Bane? Details in Hindi

दोस्तों, भारत एक कृषि प्रधान देश है. जनसंख्या के अनुसार, आज भी देश के 80 प्रतिशत लोग किसान हैं. अगर आप कृषि इंजीनियरिंग में अपना भविष्य देख रहे हैं, तो यह आपके जीवन की सफलता की सीढ़ी साबित हो सकती है. कृषि का क्षेत्र सभी शाखाओं में कार्य का सबसे बड़ा क्षेत्र माना जाता है. यहां सीखने और विकसित करने के लिए बहुत कुछ है.

वर्तमान समय में, अन्य क्षेत्रों की तरह, कृषि क्षेत्र में भी रोजगार की कोई कमी नहीं है, इस क्षेत्र में भी रोजगारों की भरमार है. बता दें कि सरकारी और निजी दोनों ही विभागों में एक अच्छे कृषि इंजीनियर (Krishi engineer) के लिए नौकरी के कई अवसर हैं. बता दें कि कृषि इंजीनियरों को ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों, सिंचाई उपकरण कंपनियों, बीज कंपनियों, उर्वरक कंपनियों, फार्मिंग इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट्स में इसके अलावा कई जगह पर नौकरी मिलती है.

 

कृषि अभियंता कैसे बने (How to become agricultural engineer)

कृषि इंजीनियर वनस्पति विज्ञान में वैज्ञानिकों की तरह काम करते हैं. इसे हम कृषि वैज्ञानिक भी कह सकते हैं. कृषि इंजीनियर अनुसंधान, विकास, उत्पादन, बिक्री या प्रबंधन में काम करते हैं. बता दें कि कृषि इंजीनियर बनने के लिए, आपको कृषि इंजीनियरिंग का अध्ययन करना होगा. तभी, आप एक अच्छे कृषि इंजीनियर बन सकते है.

 

एग्रीकल्चर इंजीनियर के लिए शैक्षिक योग्यता और कोर्स (Educational eligibility)

कृषि इंजीनियर बनने के लिए आपको भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान के विषयों से 12 वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. उसके बाद आपको ग्रेजुएशन के लिए बीई/बीटेक की डिग्री पूरी करनी होगी. यह डिग्री चार साल की होती है. 

यदि आप पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के बाद यह डिग्री करते हैं, तो यह डिग्री आपके लिए 3 साल होगी. कई छात्र 10 वीं कक्षा के बाद पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करते हैं. उसके बाद, BE / B.Tech में प्रवेश लेते है. आप भी ऐसा कर सकते है. यह सबसे अच्छा विकल्प है. पॉलिटेक्निक क्या है? कैसे करे? ये जानने के लिए यहां क्लिक करे.

आप इन दो तरीकों से कृषि इंजीनियरिंग का अध्ययन करके कृषि अभियंता बन सकते है. हर साल केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बीई/बीटेक के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. आप इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अच्छे और सरकारी कॉलेज में प्रवेश पा सकते हैं. बीई/बीटेक क्या है? कैसे करे? ये जानने के लिए यहां क्लिक करे.

 

कृषि इंजीनियर के कार्य (Agricultural engineer job profile)

कृषि अभियंता को कृषि और वनस्पति की सभी प्रजातियों से संबंधित सभी कार्य करने होते हैं. जिसमें उन्हें कृषि उपज, विकास, प्रजनन, उर्वरकों के साथ-साथ नई तकनीकों का उपयोग करना होता है. खेत के लिए नए कृषि उपकरणों की खोज, कृषि के बुनियादी ढांचे जैसे कि पानी के जलाशयों, गोदामों, बांधों और अन्य संरचनाओं को डिजाइन करना, इसे तदनुसार ठीक करना, यह सभी कार्य कृषि इंजीनियर द्वारा किये जाते है. यहीं नहीं, जैविक विज्ञान के साथ, कृषि इंजीनियर एक आर्किटेक्ट के रूप में भी कार्य करते हैं.

 

सिंचाई (Irrigation)

एक कृषि इंजीनियर अच्छी तरह से जानता है कि कृषि उपज में पानी की कितनी जरूरत है? पानी की समस्या को कैसे हल किया जाए? और कैसे सिंचाई की जाए? वे नियमित रूप से इस विषय पर नए संशोधन करते हैं.

 

कृषि उपज (Agricultural produce)

कृषि उपज के मामले में उनका काफी कठिन संशोधन होता है. कम क्षेत्र में ज्यादा पैदावार कैसे निकाले, इस बात पर वे काफी जोर देते है. उचित खाद्य का इस्तेमाल, उपज को कीटाणु से बचाना, यह सभी महत्वपूर्ण कार्य करने में वे शक्षम होते है.

 

पशुपालन (Animal husbandry)

मुर्गी फार्म, बकरी फार्म, भैंस फार्म जैसे पशुपालन में, कृषि इंजीनियर इन सभी के स्वास्थ्य और प्रजनन के बारे में विशेष योजना बनाते हैं. वे उन्हें अच्छा भोजन देने, उन्हें सुरक्षित रखने और स्वच्छ रखने के बारे में जानकारी रखते हैं.


भूमि सर्वेक्षण (Land Survey)

आप अपनी जगह में एक बड़ा प्लांट लगाना चाहते है, या आप कुआ खोदना चाहते है, या आपको आपके किस क्षेत्र की जगह में अच्छी फसल हो सकती है, यह जानकारी हासिल करनी हो तों, आपको कृषि अभियंता भू- सर्वेक्षण करके दे सकते है.

 

मत्स्य पालन (Fisheries)

वर्तमान में, मछली पालन का व्यवसाय बहुत अच्छा चल है, मछली का सेवन पूरे वर्ष किया जाता है. बाजार में इसकी कीमत भी बहुत अच्छी है. कृषि इंजीनियर आपको मछली की पैदावार बढ़ाने के बारे में जानकारी देते हैं. मत्स्य पालन के लिए उपयुक्त जगह का चुनाव, उसके लिए एक विशेष जलाशय, लगने वाली बिजाई, योग्य रूप से देखभाल आदि सभी प्रकार की जानकारी हमें कृषि अभियंता द्वारा मिल सकती है.

 

खाद्य (Food)

जैविक चीजों के अनुसार कृषि में खाद्य सबसे विशेष है. उपज के लिए या प्रजजन के लिए लगने वाले खाद्य से जुडी सभी जानकारी हमे कृषि अभियंता द्वारा मिल सकती है.

 

निजी और सरकारी बैंक (Private and Government Banks)

निजी और सार्वजनिक बैंकों को भी एक अच्छे कृषि इंजीनियर की आवश्यकता होती है. किसानों को समझाने और उन्हें कृषि उत्पादन के लिए ऋण प्रदान करने के लिए, कृषि इंजीनियर की आवश्यकता होती है. इसके अलावा, किसान किसी भी उपकरण जैसे चावल की मशीन या ट्रैक्टर जैसे वाहन खरीदते हैं, यह कृषि इंजीनियरों का काम है कि वे उन्हें इसके बारे में सही गाइड करें. यहाँ भी कृषि अभियंता का काम आवश्यक होता है.

 

उर्वरक कंपनी (Fertilizer company)

उर्वरक कंपनी में खाद्य निर्माण के लिए कई कृषि अभियंताओं की आवश्यकता होती है. इन कंपनियों में विभिन्न पदों के लिए उनकी नियुक्ति की जाती है और उन्हें काफी अच्छी सैलरी दी जाती है.

 

कृषि अभियंता के लिए पाठ्यक्रमों के विकल्प
  • आप बीई/बीटेक से एग्रीकल्चर की डिग्री ले सकते है.
  • एमई/एमटेक में एग्रीकल्चर की मास्टर्स डिग्री प्राप्त कर सकते है.
  • आप एमबीए इन अग्रि बिज़नेस मैनेजमेंट भी कर सकते है.
  • डिप्लोमा इन फ़ूड प्रोसेसिंग भी पास कर सकते है.
  • डिप्लोमा कोर्स इन एग्रीकल्चर भी कर सकते है.
  • आप सर्टिफिकेट इन एग्रीकल्चर साइंस का कोर्स कर सकते है.
  • आप सर्टिफिकेट कोर्सेज इन फ़ूड का कोर्स कर सकते है.
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन बायो-फ़र्टिलाइज़र का कोर्स कर सकते है.
  • आप डॉक्टर ऑफ़ फिलोसॉफी इन एग्रीकल्चर से डॉक्टरेट कर सकते है.
  • डॉक्टर ऑफ़ फिलोसॉफी इन एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी से डॉक्टरेट कर सकते है.
  • डॉक्टर ऑफ़ फिलोसॉफी इन एग्रीकल्चरल एंटोमोलॉजी से डॉक्टरेट कर सकते है.

 

कृषि विश्वविद्यालय (University of Agriculture)
  • भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली
  • विधान चन्द्र कृषि विश्वविद्यालय (बी.सी.के.वी.वी) पश्चिम बंगाल
  • गुजरात कृषि विश्वविद्यालय, सरदार कृषि नगर दांतीबाड़ा (बनासकांठा)
  • डॉ. पंजाब राव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय (पी.के.वी) अकोला, महाराष्ट्र
  • इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (आई.जी.के.वी.वी) कृषकनगर, रायपुर
  • आचार्य एन.जी. रंगा कृषि विश्वविद्यालय, (ए.एन.जी.आर.ए.यू) हैदराबाद, आंध्र प्रदेश
  • डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी (आई.एस.पी.यू.एच. एंड ई) हिमाचल प्रदेश

 

जरुरी जानकारी (Important information)

दोस्तों, अगर आप कृषि इंजीनियर बनने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपका यह निर्णय आपके भविष्य के लिए बहुत अच्छा है. क्योंकि आज के समय में कृषि इंजीनियरो की मांग काफी अधिक है. कृषि से संबंधित लगभग सभी स्थानों पर इनकी आवश्यकता होती है. जिनमे कृषि इंजीनियरिंग की पढाई करके आप एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं, जिसमें आपको वेतन भी बहुत अच्छा मिलेगा.

 

वेतन कितना मिल सकता है? (Salary)

एक कृषि इंजीनियर को कितना वेतन मिल सकता है? इस प्रश्न का उत्तर एक्यूरेट देना संभव नहीं है. क्योंकि कृषि इंजीनियरो को हर जगह अलग-अलग वेतन मिलता है. अगर हम सरकारी विभाग की बात करे तो एक अच्छे कृषि इंजीनियर को हर महीने लगभग 50 हजार या उससे अधिक भी वेतन मिल सकता है. निजी विभागों में भी कृषि इंजीनियरो काफी अच्छा वेतन मिलता है.

 

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों, इस लेख में हमने, कृषि अभियंता कैसे बने? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि Agricultural Engineer Kaise Bane? यह लेख बहुत से छात्रो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.


 

यह लेख भी जरुर पढ़े

Tags: कृषि या एग्रीकल्चर इंजीनियर कैसे बनें? (Agricultural engineer kaise bane) कृषि अभियंता बनने के लिए कौनसा कोर्स करे? योग्यता और वेतन.

6 thoughts on “कृषि इंजीनियर कैसे बने | Agricultural engineer kaise bane?”
  1. Gopal Kadole says:

    Krishi engineering BE ya B.tech karu.

  2. Gopal kadole says:

    Agricultural engineer banna hai.

  3. दोनों ही बेस्ट है, आप अपने हिसाब से चयन करे. BE/Tech के अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.

  4. कृपया आर्टिकल को अच्छी तरह पढ़े..

  5. Sandeep patidar says:

    Me b.sc agriculture kr rha hu mujhe krishi engineer bnana he to me ab aage kya kru

  6. Priti lata Naydu says:

    Aap BSC Agriculture के बाद निम्नलिखित पोस्ट के लिए पात्र हो जाते है.

    Agriculture Officer,
    Assistant Plantation Manager,
    Agricultural Research Scientist,
    Agriculture Development Officers,
    Agriculture Technician,
    Agriculturists,
    Business Development Executive,
    Marketing Executive, etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *