12वीं के बाद वकील कैसे बनें? (How to become lawyer after 12th) 12 वी के बाद वकील बनने के लिए क्या करे? 12 वीं के बाद वकील बनना चाहते है तो यह पढ़े.
12वीं के बाद वकील कैसे बनें (How to become lawyer after 12th, info in Hindi)
वकील का काम वकालत करना होता है. वकालत एक पेशेवर काम है. वकील बनने के बाद, ज्यादातर यह देखा गया है कि उन्हें नौकरी के लिए अधिक भटकना नहीं पड़ता है. एक अच्छे वकील को आसानी से किसी भी अदालत में काम मिल जाता है. यदि आप 12वीं के बाद वकील कैसे बनें? इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
वकील की परिभाषा (lawyer)
बता दें कि वकील को हम अधिवक्ता, अभिभाषक, एडवोकेट या बॅरिस्टर इन नामो से संबिधित करते है. भारत में, अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के अनुसार, एक व्यक्ति जो एक सम्मानजनक उच्च न्यायालय में अभ्यास करने के लिए पात्र है, उसे अधिवक्ता (वकील) कहा जाता है.
वकील की परिभाषा बहुत है लेकिन (The lawyer has a lot of definition but)
हम एक वकील को अलग नाम से संबोधित करते हैं, लेकिन न्यायपालिका में उसे केवल वकील के रूप में ही संबोधित किया जाता है. बता दें कि आप किसी और नाम से उन्हें पुकार नहीं सकते है. यहां उनके नाम का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. आपको उनके पद का उच्चारण केवल वकील नाम से ही करना होता है.
12वीं के बाद वकील कैसे बन सकते हैं? पढ़े पूरी जानकारी
अगर आप वकील बनने की सोच रहे हैं तो आपको 12 वीं के बाद कानून की पढ़ाई करने की जरूरत है. बता दें कि 12 वीं पास करने के बाद आपको वकालत की शिक्षा के लिए 5 साल का कोर्स करना होता है. ध्यान दें कि इसके लिए आपको कक्षा 12 वीं में किसी भी शाखा से 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने जरुरी होते हैं. तभी आप आगे 12 वीं के बाद वकील बनने के योग्य हो सकते हैं.
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (Common Law Admission Test)
आपको वकील की शिक्षा के लिए 12 वीं के बाद सीएलएटी (CLAT) प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. यह परीक्षा आल इंडिया लेवल पर ली जाती है. इसे पास करने के बाद आप लॉ कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.
क्लैट (CLAT) प्रवेश परीक्षा 200 अंकों की होती है
- परीक्षा की अवधि का कुल समय केवल 2 घंटे का होता है.
- परीक्षा में अंग्रेजी विषय से 40 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते है.
- जनरल नॉलेज से 50 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते है.
- एलिमेंट्री मैथमेटिक्स से 20 मार्क्स के प्रश्न होते है.
- लीगल एप्टीट्यूड से 50 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते है.
- लॉजिकल रीजनिंग से 40 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते है.
विधि महाविद्यालय (Law college)
- 12वीं की परीक्षा के बाद, आपको लॉ कॉलेज में प्रवेश मिलता है, डिग्री मिलने में 5 साल लगते हैं.
- वकालत की डिग्री हासिल करना गर्व की बात है. जैसे ही आप डिग्री प्राप्त करते हैं, आप वकील बन जाते है.
- जब आप डिग्री प्राप्त कर लेते है उसके बाद आप अपना वकालत का कार्य शुरू कर सकते हैं,
वकील बनने के 5 फायदे (5 Benefits of becoming a lawyer)
- आपको कानून के सभी नियमों के बारे में जानकारी मिलती है.
- आप किसी भी निर्दोष व्यक्ति को बचा सकते हैं और उसे न्याय दिला सकते हैं.
- वकील की स्थिति समाज में काफी प्रतिष्ठित मानी जाती है.
- आप देश की कानून व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाते हैं.
- आप ऐसी जगह बहस करते हैं जहाँ आम आदमी को जाने की अनुमति नहीं है.
वकील बनने के लिए 5 विशेष बातें (Some special things to become lawyers)
- अगर आप वकालत करते हैं, तो आपको एक अच्छा वक्ता होना चाहिए.
- सामाजिक ज्ञान और लोगों को समझाने की प्रवृत्ति होनी चाहिए.
- प्रश्न करने के लिए आपको सबंधित विषय का पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है.
- आपकी स्मरण शक्ति और समय सुचकता भी काफी अच्छी होनी चाहिए
- एक अच्छा वकील बनने के लिए आपको बुद्धिमान होना बहुत जरूरी है.
इन 5 वर्षों की शिक्षा के दौरान निम्नलिखित बातों पर ध्यान केंद्रित करें
इन पांच वर्षों की वकालत की शिक्षा में, आपको संविधान से संबंधित सभी कानूनों के नियमों का अध्ययन करना होता है. इसलिए आपको इन पांच वर्षों में ध्यान केंद्रित करके अध्ययन करने की आवश्यकता है. आज के समय में, एक वकील किसी फ़रिश्ते से कम नहीं है; लोग बेजिजक अपने जीवन का निर्णय उसके हाथ में देते हैं. यह एक सच्चे वकील की जिम्मेदारी होती है कि वह निर्दोष व्यक्ति को न्याय दिलाये और अपराधी को दंडित करे.
इन पांच वर्षों को इतना महत्वपूर्ण बनाएं कि आपमें किसी भी परिस्थिति का सामना करने का साहस हो और आप किसी भी निर्दोष व्यक्ति को आसानी से न्याय दिला सकें. इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, क्योंकि एक अच्छा वकील बनना कोई आसान काम नहीं है.
बता दें कि कोई व्यक्ति वकील से पास तभी आता है जब उसके सभी रास्ते बंद हो जाते हैं, वह खुद को असहाय और कमजोर महसूस करता है. ऐसे में उस समस्या से निपटने के लिए वकील ही एकमात्र जरिया होता है. आप समज सकते है कि इस समय वकील उसके लिए किसी फ़रिश्ते से कम नहीं होता है.
वकील से जुडी कुछ जानकारी (Some information related to the lawyer)
वकील एक पेशेवर काम है जैसे- डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक आदि. इनमें से वकील एक ऐसा व्यक्ति है जो मनुष्यों द्वारा मनुष्यों की रक्षा करता है. वकालत समाज में एक सम्मानित और महत्वपूर्ण कार्य है. अगर आप वकील बनना चाहते है तो जरूर बने और निर्दोष लोगों के लिए न्याय दिलाये और अपराधियों को दंडित करें.
अंग्रेजों को देश के वकीलों से खतरा था (The British threatened by lawyers of country)
अंग्रेजों ने देश को सुचारू रूप से चलाने और न्यायपालिका में भारतीयों के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए कुछ हिंदुओं को इंग्लैंड भेजकर बैरिस्टर (वकील) की डिग्री दिलाई थी. उसके पहले किसी को भी नहीं पता था कि ब्रिटिश कानून क्या है? हिंदुओं को यह भी नहीं पता था कि अपराध के लिए क्या सजा है? ऐसे में अंग्रेज उन्हें दंडित करते थे वह और वे मान्य हो जाते थे. ऐसे में कितने हिंदुस्तानी लोगों ने आंदोलन करके अपनी जान खो दी थी.
कुछ समय बाद न्यायपालिका में बदलाव हुआ. भारत के कई लोगों ने इंग्लैंड से वकालत की डिग्री ली. उन्होंने भारतीयों को अंग्रेजी न्यायपालिका से अवगत कराया. तब लोगों को कानून समझ में आया. उसके बाद अंग्रेजों की मनमानी कुछ हद तक खत्म हुई. ब्रिटिश सरकार को किसी भी कानून को लागू करने से पहले हिंदुस्तान के वकीलों को जवाब देना पड़ता था. इस वजह से ब्रिटिश कानून प्रणाली खतरे में आ गयी थी.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, हमने इस लेख में Lawyer after 12th: “12वीं के बाद वकील कैसे बनें” इस बारे में आवश्यक जानकारी दी है. यदि आप इस जानकारी के अलावा और कोई जानकारी चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: Lawyer after 12th: 12वीं के बाद वकील कैसे बनें, How to become a lawyer after 12th, 12 vi ke bad vakil kaise bane, eligibility criteria.
12 vi ke bad vakil banne ke bare me bahut achchi jankari post ki hai aapne thanks nevindra ji.
1. How to become a lawyer after of 12th class?
2nd. Can I become a lawyer in Hindi medium, yes too how?
1. How to become a lawyer after of 12th class?
Ans: Answer is present in the article.
.
2. Can I become a lawyer in Hindi medium?
Ans: Yes, llb course is also available in hindi .Some colleges teach it through Hindi medium. Soon we will write a post about it in detail.
For more information – http://abletricks.com/2020/04/law-in-hindi-medium.html
5 saal ki vkalat ki degree lene ke baad kya krna hota hai ak bda vkeel banne ke liye and vkalat ka hindi me jayda banifit hai ya English me plz tell me anwer
प्रक्टिश करना होता है, हिंदी इंग्लिश दोनों ही जरुरी है.