आप भी बन सकते है पंचकर्म के डॉक्टर (Panchkarm Doctor Kaise Bane) क्या है पंचकर्म? कैसे करनी होती है पंचकर्म के लिए पढाई, पंचकर्म डॉक्टर कैसे बने, पंचकर्म डॉक्टर बनने के लिए कौनसी पढाई करे? आइये आगे जानते इससे संबंधित जानकारी.

Panchkarm Doctor Kaise Bane

आप भी बन सकते है पंचकर्म के डॉक्टर – Panchkarm Doctor Kaise Bane

पंचकर्म क्या है- What is Panchakarma

पांच विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों को विधि द्वारा अपनाया जाता है, इसे पंचकर्म कहा जाता है. आयुर्वेदिक चिकित्सा को पंचकर्म के रूप में जाना जाता है. वात, पित्‍त जैसे रोगों को पंचकर्म द्वारा ठीक किया जा सकता है. पंचकर्म की पाँच प्रक्रियाएँ होती है. वमन, विरेचन, बस्ति अनुवासन, बस्ति आस्‍थापन और नस्‍य.

१. वमन क्रिया- कफ होना और इसे उलटी द्वारे मुख से निकालना यह वमन क्रिया है. इससे दमे की शिकायत दूर होती है.

२. विरेचन क्रिया- शौचालय (मल मार्ग) के माध्यम से व्यक्ति के दोष का निवारण करना इसे विरेचन क्रिया कहा जाता है.

३. बस्ति अनुवासन- बस्ति अनुवासन यह क्रिया भोजन के पहले की जाती है. इसमें दोष निवारण के लिए मल मार्ग, मूत्र मार्ग, मुख से विभिन्न द्रवों को प्रवेश किया जाता है. यह आंतरिक रोग के लिए है.

४. बस्ति आस्‍थापन- बस्ति आस्‍थापन यह क्रिया भोजन के बाद की जाती है. विभिन्न औषधि द्रव्यों के साथ (काढ़े) का प्रयोग किया जाता है. यह जोड़ो के दर्द तथा बाह्य दोष के लिए उपयूक्त है.

५. नस्‍य- इस क्रिया में नासिका द्वारा औषधि का उपयोग किया जाता है. यह गले और सिर के रोगों को खत्म करता है.

 

पंचकर्म क्रिया के फायदे – Benefits of Panchkarma Kriya
  • पंचकर्म क्रिया के उपयोग से रोग निवारण करने में कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है.
  • बता दें कि पंचकर्म क्रिया में किसी भी शस्त्र क्रिया का उपयोग नहीं किया जाता है.
  • हमारी त्वचा निखारने में मदद करता है और शरीर स्वस्थ रहता है.
  • पंचकर्म के उपाय से मन शांत और संकेन्द्रित रहता है.
  • ऐसी कई बीमारियाँ हैं जो पंचकर्म से ठीक हो गई हैं.

अधिकतर दक्षिण भारत में इस पंचक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है. वहां आपको काफी पंचकर्म की शाखाएं नजर आएगी. जड़ी बूटी की पहचान के वे अच्छे जानकर होते है.

 

आप भी बन सकते है पंचकर्म के डॉक्टर – Panchkarm Doctor Kaise Bane in Hindi

पंचकर्म का कोर्स – Panchakarma Course

आप किसी भी आयुर्वेदिक कॉलेज से पंचकर्म का कोर्स कर सकते हैं. पंचकर्म का कोर्स करने के लिए अब आपको ८ वी से लेकर १२ वी पास के बच्चे भी इसका सर्टिफिकेट कोर्स कर पाएंगे. भोपाल के अटल बिहारी विश्वविद्यालय से भी आप यह कोर्स कर सकते है. आज दुनिया में कई तरह की बीमारियां हैं. कोई बीमारी एलोपेथिक से ठीक होती है तों कोई आयुर्वेद से, ऐसे में अगर पंचकर्म क्रिया का इस्तेमाल रोग निवारण के लिए अधिकांश किया गया तों यह चिकित्सा के क्षेत्र में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. 

पंचकर्म क्रिया की विशेषता यह है की इसके इस्तेमाल से आपको कोई साइड इफ्फेक्ट भी नहीं होता है. इसका इलाज भी काफी सस्ता है. इसमें किसी शस्त्र क्रिया का उपयोग नहीं किया जाता है. दोस्तों, अगर आप कोई कोर्स करने की सोच रहे हैं, तो आप पंचकर्म का कोर्स करके डॉक्टर बन सकते हैं. इसमें आपको शैक्षणिक योग्यता भी कम है. आप कम पैसो में यह कोर्स कर सकते है और पंचकर्म के अच्छे डॉक्टर बन सकते है. यह सर्टिफिकेट कोर्स आप किसी भी पंचकर्म शाखा से कर सकते हैं और अच्छे पंचकर्म डॉक्टर सकते हैं.

Author: Nevindra

यह भी जरुर पढ़े

Tags: aap bhi ban sakte hai panchkarm Doctor, kya hai Panchakarma, What is Panchakarma, Panchkarm Doctor kaise bane in hindi.

4 thoughts on “आप भी बन सकते है पंचकर्म के डॉक्टर – Panchkarm Doctor Kaise Bane”
  1. Gaurav Prajapati says:

    Mai 12th paas hon ewala hu. kya mai ye coarse kar sakta hu? kya mai panchkarm doctor ban sakta hu.

  2. M 12th pass hi mujhe panch karm Ka Dr. Banne me liye kya Krna hoga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *