CID SUB INSPECTOR: सीआईडी में सब इंस्पेक्टर कैसे बने, सीआईडी में एसआई (SI) की जॉब-नौकरी कैसे पाए, Cid me Sub Inspector Kaise Bane in Hindi.
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है. आज हम इस लेख में CID की एक नौकरी के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस लेख का विषय है: सीआईडी में सब इंस्पेक्टर कैसे बने, CID में SI की नौकरी कैसे प्राप्त करें, CID SI जॉब के बारे में पूरी जानकारी. Cid me Sub Inspector Kaise Bane in Hindi.
CID में सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) कैसे बने, जाने यहां
हर साल लाखों छात्र सीआईडी में एक अच्छी नौकरी पाने के लिए तैयारी करना शुरू कर देते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आप सही जगह पर आए हैं. इस लेख को लिखने का मुख्य उद्देश्य उन छात्रों की मदद करना है जो सीआईडी में नौकरी पाना चाहते हैं. जो छात्र सीआईडी में कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं.
दोस्तों, इस जमाने में कुछ भी आसान नहीं है लेकिन आसान बनाया जा सकता है. सिर्फ सीआईडी ही नहीं, बल्कि किसी भी क्षेत्र में नौकरी पाना आसान नहीं है. लेकिन यह नामुमकिन भी नहीं है. क्योंकि हर साल हजारों लाखों लोगों को सरकारी नौकरी मिलती है. आपको भी मिल सकती हैं. लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है.
पिछले लेख में हमने बताया था कि, सीआईडी में नौकरी कैसे पाए, CID अधिकारी कैसे बनें, CID कांस्टेबल कैसे बनें. आज इस लेख में हम जानेंगे कि CID सब इंस्पेक्टर कैसे बने, सीआईडी में सब इंस्पेक्टर की नौकरी कैसे प्राप्त करें? इस बारे में. आइए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और इस लेख के मुख्य विषय के बारे में जानते हैं. Cid me Sub Inspector Kaise Bane in Hindi.
Ranks for CIDs
- Additional Director General of Police (ADGP)
- Inspector general of police (IGP)
- DIG
- SP
- DSP
- Inspector
- Superintendent
- Sub Inspector
- Asst. Sub Inspector
- Constable
सीआईडी में सब इंस्पेक्टर के लिए पात्रता – Eligibility – Cid me Sub Inspector Kaise Bane
शैक्षिक योग्यता – Educational Eligibility
यदि कोई सीआईडी में सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) बनना चाहता है तो उसे स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए. उसके बाद ही वह सीआईडी में सब इंस्पेक्टर बनने के योग्य होगा.
आयुसीमा – Age limit
यदि कोई CID में सब इंस्पेक्टर बनना चाहता है तो उसकी उम्र 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. इसमें एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छुट्टी दी गई है.
ऊंचाई, छाती, दृष्टि – Height, chest, vision
ऊंचाई: पुरुषों के लिए- 165 सेमी और महिलाओं के लिए- 150 सेमी. इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5 सेमी तक की छूट दी गई है.
छाती: पुरुषों के लिए- 76 सेंटीमीटर, फुलाकर. इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है.
दूर दृष्टि: एक में 6/6 और दूसरी आंख में 6/9
सिलेबस और परीक्षा पैटर्न – Syllabus and test pattern
- General Awareness
- General Knowledge
- General Aptitude
- Numerical Ability
- Reasoning
- English language
इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग और अंकगणित से ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए, उम्मीदवारों को इन विषयों का अध्ययन करना चाहिए. इसके लिए, उम्मीदवारों को नौवीं से बारहवीं की NCERT पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए.
इसके अलावा, उम्मीदवार “CID SI exam book” खरीद सकते हैं और सीआईडी परीक्षा का अध्ययन कर सकते हैं. यह पुस्तक बाजार और ऑनलाइन स्टोर पर मिल जायेगी.
चयन प्रक्रिया – Selection Process
- Written Exam
- Physical Test
- Personal Interview
- Document Verification
सीआईडी सब इंस्पेक्टर वेतन – CID Sub Inspector Salary
सीआईडी में एक सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) को लगभग 25 हजार रुपये प्रतिमहिना वेतन दिया जाता है. इसके अलावा, ग्रेड वेतन, महंगाई भत्ता, छुट्टी यात्रा भत्ता, चिकित्सा और आवास आदि. अलग से मिलते है.
Read in English: How to become a Sub Inspector in CID
यह भी जरुर पढ़े
- दसवीं पास के लिए रेलवे नौकरियां
- रेलवे में टीसी कैसे बने
- रेलवे में लोको पायलट कैसे बने
- रेलवे में इंजीनियर कैसे बने
Tags: Cid me Sub Inspector Kaise Bane, Cid Sub Inspector eligibility, Cid Sub Inspector ki job kaise paye, Cid SI Kaise bane in Hindi.
Related keyword: CID SUB INSPECTOR: सीआईडी में सब इंस्पेक्टर कैसे बने, सीआईडी में एसआई (SI) की जॉब-नौकरी कैसे पाए, Cid me Sub Inspector Kaise Bane in Hindi.
दोस्तों, यदि आपको “CID में सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) कैसे बने” यह जानकारी उपयोगी लगे तो, इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
Cid Sub Inspector eligibility, Cid Sub Inspector ki job kaise paye
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे.
CID join karna chahte hain abhi ham dasvin pass kiye Hain aur inter mein padh rahe hain
Ok, इसी के बारे में आर्टिकल में जानकारी दी गई है.