Aaj Ka Din, Aaj Ka Day & Aaj ki Date – नमस्कार दोस्तों, एबलट्रिक्स डॉट कॉम पर आपका स्वागत है. इस पेज पर आप यह पता कर सकेंगे कि आज का दिन कौन सा है इन हिंदी (Aaj ka day kaun sa hai in hindi), आज की तिथि तारीख क्या है इन हिंदी (Aaj ki date kya hai in hindi).
दोस्तों हम में से बहुत से लोग नहीं जानते होंगे कि आज कौन सा दिन है? या आज की तिथि-तारीख क्या है? कई बार हमें भी यह ज्ञात नहीं होता है कि आज का दिन / वार कौन सा है? या आज की दिनांक क्या है? ऐसे स्थिति में हम कैसे पता कर सकते हैं कि आज का दिन कौन सा है या आज की तारीख क्या है? यहीं इस लेख में बताया गया है.
आज के जमाने में (Aaj kaun sa day hai, Aaj ki date kya hai) यह सब पता करना बहुत आसान हो गया है, अब यह काम आप बिना किसी से पूछे, बिना कैलेंडर देखे चंद सेकंड में कर सकते हैं और यह सब टेक्नोलॉजी के कारण आसान हुआ है. जिसका श्रेय मोबाइल टेक्नोलॉजी, गूगल टेक्नोलॉजी को जाता है.
मौजूदा समय में 100 में से 80 घरों में स्मार्टफोन हैं और इस स्मार्टफोन ने हमारे काफी सारे काम आसान कर दिए हैं, इसे हम अपना एक असिस्टेंट भी कह सकते हैं. अब स्मार्टफोन न केवल आज कौन सा स्पेशल दिन है? आज कौन सा त्यौहार है? या आज की तिथि तारीख क्या है? यह जानकारी देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपको कई प्रकार की जानकारी से परिचित करा सकता है.
खैर इस लेख में हम आज कौन सा डे है इन हिंदी (Aaj kaun sa day hai in hindi), आज की डेट क्या है इन हिंदी (Aaj ki date kya hai in hindi) और ये सब चंद सेकंड में कैसे पता करे? के बारे में जानेंगे.
आज का दिन कौन सा है? आज की तारीख क्या है? (Aaj ka din)
नीचे आप देख सकते हैं कि आज कौन सा दिवस है और आज की तारीख क्या है. साथ ही आप आज का पंचांग भी देख सकते हैं, जिसमें आपको आज की तिथि, आज का नक्षत्र भी देखने को मिलेगा.
हिंदी पंचाग
आज का दिन कौन सा है? आज की तारीख क्या है? यह जानने के 4 तरीके
वैसे तो आप कई तरीको से पता कर सकते है कि आज कौन सा डे है और आज की डेट क्या है. लेकिन यहां हम आपको (Aaj ka din kaun sa hai, Aaj ki tarikh kya hai) यह पता करने के सबसे आसान 4 तरीके बताने जा रहे है.
1. अपने मोबाइल पर देखें कि आज का दिन कौन सा है और आज की तारीख क्या है?
आजकल के स्मार्टफोन काफी एडवांस हो गए है, लेकिन यदि आपके पास स्मार्टफोन नहीं है, केवल साधा फ़ोन है, तब भी आप उस फ़ोन पर आज का दिन कौन सा है एवं आज की तारीख क्या है? यह देख सकते है. इसके लिए बस आपको अपने फ़ोन में Date and time setting सही तरह से सेट करना होगा, ताकि वह आपको सही दिन, सही तारीख और सही समय दिखा सके.
2. अपने मोबाइल से पूछे कि आज कौन सा Day है और आज की Date क्या है?
यदि आप Google assistant के बारे में जानते होंगे, तो आप समझ ही गए होंगे कि हम क्या बताने वाले है. Google assistant गूगल द्वारा बनाया गया एक बहुत ही कमाल का फीचर है, जिसका इस्तेमाल आप अपने स्मार्टफोन में कर सकते है.
दोस्तों, Google assistant एक निजी सहायक के रूप में कार्य करता है. Google assistant को आप बोलकर या लिखकर निम्नलिखित तरीके से पूछ सकते है-
- Google aaj kaun sa din hai
- Aaj kaun sa divas hai
- Aaj kaun sa din hai
- आज कोनसा दिन है
- Aaj kaun sa de hai
- Aaj din kaun sa hai
- आज कौन सा स्पेशल दिन है
- Aaj kaun sa special day hai
इसके अलावा आप गूगल असिस्टेंट से आज कौन सा त्यौहार है? या आज की तिथि या तारीख क्या है? क्या आज फ्रेंडशिप डे है? इस तरह के सेकड़ो सवाल पूछ सकते है, यकीनन Google assistant आपके सभी सवालो के सही जवाब बोलकर बताएगा. यहां क्लिक करे गूगल असिस्टंट के बारे में पूर्ण रूप से जाने.
3. गूगल पर सर्च करे कि आज कौन सा दिवस है और आज की दिनांक क्या है?
यदि आप गूगल सर्च में Aaj ka din या Aaj ki date यह लिखकर सर्च करेंगे, तो गूगल भी आपको बता देगा कि आज कौन सा दिन है? आज की तारीख क्या है? इसके अलावा गूगल सवाल पूछने के लिए माइक की सुविधा भी उपलब्ध कराता है, जिसमें आपको लिखने की बजाय माइक में बोलना होगा कि “आज का दिन कौन सा है” या “आज की तारीख क्या है” इसका जवाब तुरंत ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा.
4. इस पेज पर आये और जाने कि आज कौन सा दिन है और आज की तारीख क्या है?
आप इस ब्लॉग के इस पेज पर आकर भी पता कर सकते है कि Aaj ka din konsa hai? और Aaj tarikh kya hai? इसके अलावा इस पेज पर आपको आज के दिन क्या है? आज क्या खास है? आज कौन सी तिथि है? आज का पंचांग क्या है? आज का नक्षत्र क्या है? आदि जानकारी भी मिलेगी.
इसके अलावा इस पेज पर आपको सप्ताह के सभी दिन और भगवान, सप्ताह का कौन सा दिन किस कार्य के लिए शुभ है? इस महीने के शुभ मुहूर्त, इस महीने के त्यौहार, इस महीने के खास दिन, इस महीने के पंचक इत्यादि से सबंधित जानकारी भी मिलेगी. इसलिए हम इस पेज को उपरोक्त तीनो विकल्पों से बेहतर मानते है.
सप्ताह के सभी दिन / वार और भगवान एवं उनके मंत्र
सोमवार – Monday | भगवान शिव का दिन | ॐ नमः शिवाय |
मंगलवार – Tuesday | भगवान हनुमान का दिन | ॐ श्री हनुमते नमः |
बुधवार – Wednesday | भगवान गणेश का दिन | ॐ श्री गणेशाय नमः |
गुरुवार – Thursday | विष्णु भगवान का दिन | ॐ नमो नारायणा |
शुक्रवार – Friday | मां दुर्गा का दिन | ॐ श्री दुर्गाय नमः |
शनिवार – Saturday | शनि देव का दिन | ॐ शनि देवाय नमः |
रविवार – Sunday | भगवान सूर्य का दिन | ॐ सूर्याय नमः |
सप्ताह का कौन सा दिन किस कार्य के लिए शुभ है?
सप्ताह में सात दिन होते हैं और प्रत्येक दिन का अपना एक अलग महत्व होता है. ज्योतिषियों के अनुसार सप्ताह के सभी सातों दिन हमारे जीवन को सुखमय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. तो आइए जानते हैं कि सप्ताह का कौन सा दिन किस देवता को समर्पित है और कौन सा दिन किस कार्य के लिए शुभ है एवं किस दिन कौन से उपाय करने से लाभ होता है.
रविवार – रविवार को भगवान सूर्य का दिन माना जाता है. अगर आप रविवार के दिन सोना, तांबा, बिजली और आग से संबंधित कोई भी सामान खरीदते हैं तो आपको नुकसान नहीं होगा. इस दिन यज्ञ, पूजा और अनुष्ठान से संबंधित कोई भी कार्य करना शुभ होता है. इस दिन बाल कटवाना या पैसे बचाना भी शुभ माना जाता है और इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना फायदेमंद होता है.
रविवार के लिए शुभ – औषधि, वाहन, पशु, नौकरी, अस्त्र-शस्त्र, धातु, वाद-विवाद आदि.
सोमवार – सोमवार को भगवान शिव जी का दिन माना जाता है. सोमवार के दिन किसी नए कार्य की शुरुआत करना शुभ होता है. यह दिन विवाह, नामकरण, गृह निर्माण, कॉलेज या स्कूल में प्रवेश आदि के लिए बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन को आभूषण खरीदने और बेचने के लिए भी शुभ माना जाता है. सोमवार के दिन सफेद वस्त्र धारण कर शिवलिंग पर सफेद पुष्प चढ़ाने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
सोमवार के लिए शुभ – कृषि कार्य, वस्त्र धारण, क्रय-विक्रय, यात्रा, आभूषण धारण आदि.
मंगलवार – मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है. इस दिन हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए. इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. इस दिन हनुमान जी को गुड़, चने और लाल रंग की मिठाइयों का भोग लगाने से शनि और मंगल ग्रह की शुभता मिलती है.
मंगलवार के लिए शुभ – जासूसी, गवाही, युद्ध नीति, सेना, फैसला लेना आदि.
Read more..
बुधवार – बुधवार को भगवान गणेश जी का दिन माना जाता है. इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. इस दिन नमक रहित मूंग से बने चीजो का सेवन करना चाहिए, जैसे मूंग का हलवा, मूंग पंजीरी, मूंग के लड्डू आदि. इसके अलावा कोई भी नया काम शुरू करने के लिए यह दिन बहुत अच्छा माना जाता है.
बुधवार के लिए शुभ – ऋण देना, शिक्षा-दिक्षा, बही खाता, शिल्प कार्य, राजनीति, गृह प्रवेश आदि.
गुरुवार – गुरुवार यानी बृहस्पतिवार को विष्णु भगवान जी का दिन माना जाता है. इस दिन दूध, दही, घी से पूजा की जानी चाहिए. इस दिन केवल एक ही बार भोजन करना चाहिए और वह भी दुग्ध उत्पादों से बना होना चाहिए. यह दिन सभी कार्यों के लिए भी शुभ माना जाता है, इस दिन शुरू किए गए सभी कार्य सफल साबित होते हैं.
गुरुवार के लिए शुभ – ज्ञान-विज्ञान, कला, यक्ष, धर्म कार्य आदि.
शुक्रवार – शुक्रवार को माँ दुर्गा जी का दिन माना जाता है. इस दिन सफ़ेद कपडे पहनने से लाभ होता है. यह दिन माँ दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए सबसे अच्छा दिन माना जाता है. इस दिन सूर्यास्त के पश्चात् की गई यात्राएं सफल होती हैं.
शुक्रवार के लिए शुभ – पारंपरिक कार्य, गुप्त बात, प्रेम-व्यवहार, मित्रता, नाटक, संगीत आदि.
शनिवार – शनिवार न्याय के देवता शनिदेव का दिन है. इस दिन काले वस्त्र धारण करने के साथ-साथ गरीबों को काले कपडे और काले तील का दान करना चाहिए. इस दिन खाने में उड़द के आटे से बनी पंजीरी, पकौड़ी, चीला और बड़ा आदि चीजें, साथ ही तेल से बनी चीजे और फल में केला जरुर खाना चाहिए.
शनिवार के लिए शुभ – गृह प्रवेश, नौकर रखना, नया व्यापार, बीज बोना, वाहन खरीदना आदि.
अंतिम शब्द – Last word
दोस्तों इस पोस्ट को पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि Aaj ka din kaun sa hai (आज दिन कौन सा है), साथ ही आप ये भी जान गए होंगे की सप्ताह का कौन सा दिन किस कार्य के लिए शुभ है. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
व्हाट डे इस टुडे इन हिंदी What day is today in hindi व्हाट इस डेट टुडे इन हिंदी What is today’s date in hindi
Disclaimer – The information published in this article has been collected from various websites and various calendars available on the internet.
aaj konsa de hai आज कोनसा दिन है
aaj kya din hai आज क्या दिन है
आज कोनसा दिन है
……………………….. इसके बारे में आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है