कैसे बनाए आधार कार्ड, आधार कार्ड कैसे बनाए, ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे बनाया जाता है, आधार कार्ड के लिए कैसे अप्लाइ करे, आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया, घर बैठे आधार कार्ड कैसे बनाए, आधार कार्ड टिप्स इन हिंदी।
आधार कार्ड बहुत ही अहम् दस्तावेज है। अब बिना आधार कार्ड के कोई भी ऑफिसियल, सरकारी अथवा प्राइवेट काम होना मुमकिन नहीं है। सरकारी कार्यालय, बैंक, कंपनीया आदि जगह पर आप बिना आधार कार्ड के कुछ भी काम नहीं कर पाएंगे। आधार कार्ड मनुष्य पहचान प्रूफ और एड्रेस प्रूफ है। वोटर आयडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट तथा राशन कार्ड की तरह ही यह एक Aadhar identification card है।
आधार कार्ड कैसे बनाये घर बैठे – Aadhar Card Kaise Banaye In Hindi
हम आपको बता दे की ऑनलाइन घर बैठे आधार कार्ड बनाना संभव नहीं है। यदि आपको आधार कार्ड बनाना ही है तो अपने आवश्यक दस्तावेज लेके नजदीकी आधार केंद्र कार्यालय में जाएं वहां से आप अपना आधार कार्ड बना सकते है। हर व्यक्ति को सिर्फ एक ही आधार नंबर दिया जाता है। यह नंबर एक Unique identification number है। इस नंबर के जरिये मनुष्य की सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
आधार केंद्र कार्यालय से आधार कार्ड बनाने के बाद आधार कार्ड आपके दिए गए पत्ते पर 30 – 40 दिनों के अंदर पहुंच जायेगा। यदि आधार आपके दिए एड्रेस ना आये तो आप इंटरनेट से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। आधार कार्ड के अप्लाई करने के बाद हमें एक रिसिप्ट दी जाती है उसे इनरॉलमेंट स्लिप कहते है। इस रिसिप्ट के जरिये हम अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
➲ अपना आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें : इस लिंक पर जाये और जानिए कैसे किया जाता है आधार कार्ड डाउनलोड।
.
Lost Enrollment receipt
यदि आपको आधार केंद्र से इनरॉलमेंट स्लिप मिली है लेकिन अब वो स्लिप खो गई फिर भी आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। आपकी इनरॉलमेंट स्लिप खो गई है फिर भी आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
➲ इनरॉलमेंट स्लिप खो गई, अब अपना आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें : इस लिंक पर जाये और जानिए कैसे किया जाता है आधार कार्ड डाउनलोड।
Link your mobile number in aadhar card
➲ आधार कार्ड से पैसे कमाए : इस लिंक पर जाये और जाने की कैसे आधार कार्ड से पैसे कमा सकते है।
.
Tag : Kaise banaye aadhar card, Aadhar card kaise banaye, Online aadhar card kaise banaya jata hai, Aadhar card ke liye kaise apply kare, Aadhar card banane ki prakriya, Ghar baithe aadhar card kaise banaye in hindi, Aadhar card tips in hindi.
Related Article
➲ Related Article