आधार कार्ड से पैसे ट्रांसफर (Money Transfer) कैसे करें। आधार कार्ड से पैसे ट्रांसफर कैसे करें। आधार कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने का तरीका। आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले। आधार कार्ड से पैसे विड्रॉल (Money withdrawal) कैसे करें। अब होगा आधार कार्ड से पैसो का लेनदेन। आधार कार्ड से पेमेंट कैसे करें। अब होगा आधार नंबर से पेमेंट तथा पैसा ट्रांसफर। आधार कार्ड से पेमेंट तथा पैसा ट्रांसफर करने की पूरी जानकारी हिंदी में।
अब आधार कार्ड से पैसा ट्रांसफर कर सकते है (Aadhaar Card Se Hoga Paisa Transfer)
भारतीय सरकार ने कैशलेस अर्धव्यवस्था करने के लिए कई सारे ऐसे डिजिटल योजनाएं अमल में लाये है जिसके जरिये हम अपने घर से बिना किसी के सपोर्ट के भी डिजिटल सेवाओं का लाभ ले सकते है अर्थात घर बैठे पैसो का लेनदेन कर सकते है। ऑनलाइन पेमेंट करना, ऑनलाइन शॉपिंग करना, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना आदि। वैसे तो भारतीय सरकार ने घर बैठे पैसो के लेनदेन के लिए कई सारे स्कीम सुरु किया है उसमे से आधार पेमेंट यह एक माध्यम है पैसों का लेनदेन करने के लिए।
अब हम आधार कार्ड से भी पैसों का लेनदेन कर सकते है। आधार कार्ड से पैसे ट्रांसफर करना, आधार कार्ड से पेमेंट करना, आधार कार्ड से पैसे निकालना आदि। आधार कार्ड से पैसे ट्रान्सफर (Money transfer) तथा पैसे निकालने के लिए एक मशीन बनाई गई है जिसे आधार माइक्रो एटीएम (Aadhaar Micro ATM) के नाम से जाना जाता है।
Aadhaar micro atm से पैसे ट्रांसफर तथा पैसे निकलने का तरीका :
आधार माइक्रो एटीएम क्या है तथा आधार माइक्रो एटीएम से ट्रांसक्शन कैसे करे : आधार माइक्रो एटीएम (Aadhar micro atm) यह बिल्कुल स्वीप मशीन की तरह दिखती है और इस मशीन का काम भी स्वीप मशीन की तरह ही है। लेकिन सबसे जरुरी है आपके बैंक अकाउंट में आपका आधार नंबर लिंक होना। यदि आपका आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट में लिंक नहीं है तो इस सेवा का लाभ नहीं लिया जा सकता।
आधार माइक्रो एटीएम (Aadhar micro atm) से पैसे ट्रान्सफर (Money transfer) करने लिए तथा पैसे निकालने के लिए आपके बैंक खाते (Bank Account) में आपका आधार नंबर लिंक (Aadhaar number link) होना बहुत जरुरी है। इसलिए इस स्कीम का लाभ उठाने के सबसे पहले अपना आधार नंबर अपने बैंक खाते में लिंक करवाए।
कैसे करे आधार कार्ड से पैसा ट्रांसफर – कैसे निकाले आधार कार्ड से पैसे
यदि आपने अपने बैंक खाते में अपना आधार नंबर लिंक कर लिया है तो आप इस सुविधा का लाभ ले सकते है। आधार माइक्रो एटीएम (Aadhar micro atm) से पैसो का लेनदेन जैसे – पैसे ट्रांसफर कर सकते है, पैसे निकाल सकते है। आधार कार्ड से तथा आधार कार्ड के जरिये ट्रांसक्शन करने के लिए निचे निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें।
आधार कार्ड से पेमेंट करने के लिए स्टेप फॉलो करे :
1. सबसे पहले आधार माइक्रो एटीएम में अपना आधार नंबर दर्ज करें।
2. उसके बाद अब बायोमेट्रिक (Bio-metric) पर अपने अपने अंगूठे को रखे।
3. अब आपका अंगूठा स्कैन हो किया जायेगा।
4. जैसे ही आपका अंगूठा स्कैन होगा वैसे ही आपके बैंक खाते में एंट्री हो जाएगी। (यदि एक से अधिक बैंक अकाउंट है और सभी में आधार नंबर लिंक है तो वह बैंक खाता चुने जिस खाते से आपको ट्रांसक्शन करना है)
5. जैसे ही आप अपने बैंक खाते में प्रवेश करते है उसके बाद आपको वहां पर मनी ट्रांसफर तथा विड्रॉल के ऑप्शन दिखाई देंगे अब आप उस ऑप्शन का प्रयोग करके पैसे ट्रांसफर तथा पैसे निकाल सकते है।
अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
Related Article
➲ Related Article
आधार से किसी भी बैंक का पैसा निकालना तो आसान है लेकिन अगर किसी ग्राहक का लिंक फेल की वजह से पैसा फंस जाता है तो उसे किस नंबर पर संपर्क करना होता है और वह पैसा को पाने के लिए क्या करना होगा ऐसे में कस्टमर के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर होनी चाहिए जिस बैंक का होगा क्योंकि इस तरह कस्टंबर परेशान हो जाता है 10 दिन 15 दिन 30 दिन तक लग जाता है और जिस माइक्रो एटीएम से पैसा निकासी करने जाते हैं उसका एजेंट इसका जिम्मेवार नहीं होता है
आपका सवाल बेहद अहम् है..अगर एक बार transaction cancel हो गया तो 7 – 15 30 दिन तक रिटर्न हो जाते है. लेकिन माइक्रो एटीएम में यह problems हमने आज तक नहीं देखि अगर होता भी है तो पैसा कही जाएगा नहीं. जब एटीएम से पैसा डेबिट हो जाता है तो आपके बैंक रिकॉर्ड उसकी transaction id रिकॉर्ड होती है अगर बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो मोबाइल पर भी transaction id मिल जाती है. इससे उस समस्या को हल कर सकते है और पैसा रिटर्न ले सकते है. लेकिन 7 – 15 – 30 दिन तक ग्राहक परेशान रहता ही है. आप इस समस्या को अपने बैंक के एटीएम costumer care में संपर्क कर सकते है.
hamara payment abhi bhi riturn nahi hua jabki kiosk wala kahaa ki 24 ghante me aa jaye ga 09 janvari ko 1 sal ho jayega
सर आपने इसकी कंप्लेंट बैंक में दर्ज की या नहीं . आप अपनी transaction id लेके अपने बैंक में जाए. रिटर्न के लिए फॉर्म भरे. कुछ कुछ बैंक में ये service उपलब्ध है.
SIR MUJHE AADHAR MICRO ATM MACHINE KAHA SE OR KAISE MILEGI
यह जानकारी उपलब्ध नहीं है..
हां लिमिट सेट की जाती है.
Aadhar se paisa check krane par invailed transection likhata hai mera aadhar bank account she Link hai iska kya MATLAB hua
कई बार टेक्निकल रीजन के वजह से ऐसे Error दिखाई देते है.
Mere bhai ke sath bhi vo adhar card se paisa nikale par unke account se paisa kat gaya,par paisa nahi mila hai,aj 20 din ho gaya hai.par abhi tak paisa nahi mila hai.
Bank ko application diye to vo bolta hai 1,2 month lag jayege.
हां कभी कभी एक month भी लग जाता है.. लेकिन पैसे वापस मिल जाते है, Don’t worry.
Sir addhar card and pan card se bina bank account number ke Rupaye withdraw kiya ja sakata hai
Mera kisi ne online addhar and pan card le liya hai
नहीं, लेकिन ऐसे ही किसी को अपने दस्तावेज नहीं देना चाहिए.
Bhaiya Aesa mere sath bhi hua hai aur me Kya karu mujhe kuch samjh me nhi aa rha hai….Aaj 10+ days ho gye aur paise aa ata pta nhi hai..Bank wale bhi mna krr de rhe hai aur Dukan wale bhi…
आपने पैसे कहाँ से निकाले ?
Varanasi me SAHAJ JAN SEVA KENDRA pe ye service available thi……mere account se paise kat bhi gaye hai aur mujhe paise mile bhi nhi…..kya karu smajh me nhi aa rha hai….Bank wale bhi aur vo mini ATM wala dono palla jhad de rhe hai…..
Balence chek krne ke liye
Adhar card se rupaye nikalne ki liye
Pushpendr kumar जी अपना सवाल पूरा लिखिए..
Kya ham aadhar card se kise be Bank se pasie nikal sakta h Ku ki hamre bank door h
ATM के जरिये आप निकाल सकते है..
Sir mare account se paise ct Gay aadhacad se aaje 28din hogy Maine Bank me bhi sikait kya tha parntu 1-2 din ka name lekar bej de the h to ab me Kya karu
कितने पैसे कट गए है? क्या आप बता सकते है..
सर मैं आधार से पैसे निकालने के लिए एक दुकान मिनी बैंक अपनी क्षेत्र मे लेना चाहता हु आप मेरी मदद करो
इस मामले में हम आपकी कैसी मदद कर सकते है. मिनी बैंक के लिए ये आर्टिकल पढ़े : मिनी बैंक कैसे खोले
Kya bina fingerprint ke adhar se mony transfer kr shkte he
जी नहीं.
Vipin sir mene adhar card se pese nikale PR mere account se kat gaye PR jha se nikale bo bol RHA ki baps AAA jayege aj 6 din ho gaye bank of India IMT manesar gurgaon hariyana
हां वापस आ जाते है..
Agar ham Adhar card se paisa jache hai to kya paisa nikalne ke liye dobara anguli ka prayog karne padega ya jache ke bad bina anaguli lagaye paisa nikal sakte hai
सभी माइक्रो एटीएम के function अलग अलग होते है. अगर बैलेंस चेक करने के मेनू का आप्शन आता है तो आप आगे बठकर आगे की प्रक्रिया कर सकते है. यानी सभी आप्शन का यूज कर सकते है. पैसे निकाल सकते है, पैसे ट्रान्सफर कर सकते है, आदि. अगर बैलेंस चेक करने के बाद कोई आप्शन नहीं आता तो आपको फिर से Thumb लगाना ही पड़ेगा.
Koi apps se rupiya nokalta hai aadhar link rehne par wo kon sa apps hai
बिना माइक्रो एटीएम से पैसा नहीं निकाल सकते
Sir mera aadhar card kho gaya hai kya koi mere khate se paisa nikal sakta hai
Aisa nahi hota Rajendra kumar ji. lekin fir bhi aap Aadhar card secure kar le iske liye yah article padhe : Aadhar Card Secure Kaise Kare Jane Yahan
Yah Bhi Padhe : Khoya Huwa Aadhar Card Kaise Prapt Kare
AK din me Aadhar se Kitne rupye nikal sakte hai
इसकी जानकारी आप वहीँ से प्राप्त कर सकते है, जहाँ से आप पैसे निकालना चाहते है.. क्योंकि इसके लिए लिमिट सेट की जा सकती है..
jitendra kumar
सर जी आप अपना सवाल पूरा लिखे..
HELLO SAR I AM AMIR ANSARI
Hi, AMIR ANSARI.. Aap apna sawal likhiye..
Gurgaon IMT Manesar Plot number 313 Sector 8
सर जी आप अपना सवाल लिखे
Sir ji mai bhi aadhar ATM se paise nikal rahe tha or nahi nikal paya or may 2 se 3 jagaho ke aadhar bank par gaya or mera paise fas gaya or bank jata hu puchata hu ki mera paise kiske id nikal hai to baNk wala bolta hai ki ham log aadhar bank ki report nahi pta chalta hai kaha se pta chal jayega sir
राहुल जी.. don’t worry एक महीने के अंदर पैसे रिटर्न हो जाते है. transaction आयडी से complaint की जा सकती है.
Bina ATM card se pese kese nikale
यहां क्लिक करे आपको जानकारी मिल जायेगी.
भइया ये बताए कि हमने अपने Account Me आधार लगा हुआ है क्या ये सेवा के लिए स्पेशल आधार Link कराना होता है या फिर अगर आधार लगा है मेरे Account मे तो मै इस सेवा का अवसर प्राप्त है…
अगर अकाउंट आधार लिंक है तो दुबारा आधार लिंक करने की कोई जरूरत नहीं है. हां इस सेवा का लाभ ले सकते है.
Kis app se
माइक्रो ATM से
Sir Aadhar card se ak din me10000 se upr Ballance nikal skte h ki nhi
निकाल सकते है..
Other bank se ballance nikna h
अगर अकाउंट में आधारनंबर लिंक है तो निकाल सकते है..
Sir Aadhar card se paisa nikalne ki limit kitana hota h ak din me
हर माइक्रो एटीएम की अलग अलग लिमिट होती है..
Sir maine 2 bar aadhar card se transaction kiya dono bar failed ho gya lekin mera 20000 hjar rupye kt gya abhi tk return nhi huaa h 15 din ho gye h
आपने जब TRANSACTION किये थे उस समय आपके मोबाइल एक TRANSACTION ID आई होगी उस आईडी को लेकर बैंक में जाए और बैंक अकाउंटेंट या बैंक मेनेजर को दिखाए और अपनी समस्या बताये आपको पैसा रिटर्न हो जाएगा.. या और 15 इन्तजार करे कई बार पैसा रिटर्न होने में 30 लग जाते है..
Usi din kuchh der bad 1000 nikl gya tha
Sir Mai adhar see rupaye nikalne gya usne finger print bhi liye failled ho gya rupaye nhi nikale pr 10000 rupaye Kat gye aur resister Mobil Sim kho gyi ab Kya kare sir
आपके बैंक अकाउंट स्टेटमेंट में 10000 rs debit की transaction id है, उसके जरिये पैसे रिटर्न प्राप्त कर सकते है. बैंक में जाए, तारीख और समय बताये, अपनी समस्या बताये, आपका काम हो जाएगा. या फिर 15 दिन इन्तजार करे, पैसे वापस अकाउंट में आ जायेंगे. लेकिन इसके बारे में बैंक में एक बार जरुर अकाउंट स्टेटमेंट चेक करे.
Thanks for sharing this information.have shared this link with others keep posting such infotmation..
Thanks for visiting this site.
sir addhar se paise kaise nikhaale koi app ptaaooo
आधार कार्ड से पैसे निकाले : किसी एप्प से पैसे नहीं निकाल सकते हां लेकिन ट्रान्सफर कर सकते है.
Thanks sir bapas as gye hai rupay.
हां.. विक्रम जी वापस आते है, पैसे कट जाने पर..
Agar mari mom ka aadharcard hai aur mai jau paise nikalne ya tarasfar karne to kya mai mari mom ke account se paise transfar kar sakta hu mom waha na ho kahi bahar ho to unke adhar se paise nikal sakte hai
नहीं निकाल सकते या ट्रान्सफर भी नहीं कर सकते. फिंगरप्रिंट जरुरी है.
micro ATM machine lene ke liye kya Karna padega iske liye bank me sampark Karna chahiye ya aise hi micro ATM machine le sakte hain
आप बैंक से संपर्क करके देखे..इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है.
mujay ye agency lay ni hai kya karna hoga.
माइक्रो ATM खरीदना होगा.
मोबाइल से रुपया कैसे निकासी करगे
जी, माइक्रो एटीएम से निकाल सकते है.
सर मेरे पिता जी का पैसे किसी दूसरे व्यक्ति ने ग्राहक सेवा केंद्र से निकल लिया है ऐसा बैंक वाला बोल रहा है और एक स्लीप दिया है जिसमे पैसे निकालने का date और amount लिखा है पापा ने नहीं निकाला है अब क्या करे….
बिना आपके पिताजी के फिंगरप्रिंट के कोई पैसा नहीं निकाल सकते. आपके पिताजी को पूछे आखिर उस तारीख को क्या हुवा था.. किसी ने उनका एटीएम और फिंगरप्रिंट यूज तो नहीं किया..
Sir mere adhar se paise nikal Rahe hai Kya karun sir
आपके परमिशन के बिना आपके आधार कार्ड से कोई पैसे नहीं निकाल सकते है.. यदि फिर भी कुछ होने की संभावनाए लग रही है तो बैंक में जाए और उनके help ले.
Kya sir kishi bhi bank se paisa nikal sakte hai.bank of baroda gujrat me mera a/c hai up me addhar se paisa nikal sakte hai please sir give me ans.
हां किसी भी बैंक के एटीएम से..
Sir sahaj jan sewa kendra se paisa nikal sakte hai
हां यदि उनके पास माइक्रो एटीएम उपलब्ध हो तो..
Mere Pita G aadhar se paise nikalne gye aur wha failed bta diya aur Mere account se paise bhi Kat liye gye aur uska msg nhi aaya aur AAJ 15+ days ho gye hai par paise ka kuch ata pta nhi hai aur Trasaction number bank me dikha rha hu phir bhi koi Action nhi le rhe hai Bank wale…
Don’t worry कभी कभी इसके लिए 1 महीना भी लग जाता है..
Mai Bhim Aadhar SBI pay se UCO bank 5000 withdrawal Kiya 22/619 Ko Lekin usi din Mai 10 baar finger Liya to withdrawal fail batya 8000 me 6000 credit ho gayA 2000 paisa gayab hai jab usne passbook updated kArvaya to 24/06/19 Bata Raha hai lekin aisa kaise ho Gaya 2000 kab tak refund hoga
आप इसके लिए भीम एप्प केयर से मदद ले सकते है. वो आपकी मदद जरुर करेंगे.
aadhar card number se koi cyber crime Kar sakta he kya
सिर्फ आधार कार्ड नंबर से कोई साइबर क्राइम नहीं कर सकता. लेकिन जहां जरुरी हो वहीँ देना चाहिए.
Sir mere pass job keliye adharcard WhatsApp krne ko kaha gya mene krdia Kya aise koi mere account SE paise nikaal skta h?.. plzz tell
जी नहीं ऐसे पैसे कोई भी नहीं निकाल सकता है. लेकिन बिना किसी ठोस कारण के किसी को भी आधार कार्ड ना दे.
Adhar micro machine kaha se milega
Sir mai saiber cap chalana chahta hu jiske liye kaise paise transaction karna mujhe nhi pata h please details me bataye
क्या आप ऑनलाइन पेमेंट कैसे करते है यह जानना चाहते है ?
एक माह में कितना ट्रांजैक्शन करना आवश्यक है
यह हर माइक्रो एटीएम के लिमिट के अनुसार ही तय होता है. क्योंकि सभी माइक्रो एटीएम की लिमिट अलग अलग सेट की जाती है.
Sir
मेरी एक किराणा दुकान हैं गाव तहसील से 25 km दूर हैं नजदीक कोई बँक भी नहीं हैं काफी परेशनी होती हैं
क्या कोई अच्छी system हैं जो मै गाव मे ही आधार कार्ड से पैसे निकालना ओर ट्रान्स्फर करणे का बिस्नेस कर सकता हुं जिससे गाव मे सुविधा भी हो ओर मेरा भी व्यापार बाढे
आप अपने गाव में मिनी ATM लगाकर कुछ प्रतिशत कमीशन पा सकते है.
mini atm kahan se khariden
ऑनलाइन खरीद सकते है.. जैसे indiamart.com से, amazon.in से..
Mera account no other state ka hai aur us account m paisa hai aur mera atm bhi band ho gya hai to uske liye kya kare ,kya hum pregya kendr se paise nikal sakte hai
आपका अकाउंट जिस बैंक में है उसकी अपने राज्य की बैंक शाखा में जाए, वो उस बैंक से संपर्क करेगी और आपका पैसा रिटर्न पाने का तरिका बताएगी.
AEPS se one month me kitna transaction kar sakte hai ek hi khata se
Almost all banks have different rules. Therefore the transaction limit of AePS is also different in all banks. RBI has set no limit for transactions made through AePS. However, various banks have capped the transactions made through AePS to mitigate the misuse of the payment system, if any. Some banks have set a daily limit of a maximum of Rs 50,000 on total transactions.
Sir maine 08.02.2020 ko Central bank of India ke account se 8000 rs aadhar card se nikalna chaha hamara len den feld ho gaya lekin mere account se 8000 rs kat gaye maine 5din intjar kiya Bank me letter bhi diya likin aaj tak rs wapas nahi aaye btaye mai kya karoo
Don’t Worry अकाउंट में वापस आ जायेंगे. कभी कभी इस प्रोसेस को 15 दिन से अधिक समय भी लग जाता है.
Ghar Baithe Aadhar Card se paise nikalna
आप आर्टिकल में दिया तरीका फॉलो करे..
सर हम किसी आदमी के आधार कार्ड से उसके एकाउंट से पैसा निकाल रहे हैं तो उसका पैसा तो निकल जाता है लेकिन हम उसको जो पैसा देंगे बो हमारे पास कहाँ से आएगा। सर इतना बताइए बस
आप आधार माइक्रो एटीएम से किसी दुसरे के आधार कार्ड से उसके अकाउंट से पैसे नहीं निकाल पायेंगे. केवल वहीँ व्यक्ति पैसा निकाल जिसका अकाउंट है, क्योंकि बायोमैट्रिक के लिए उसका अंगूठा स्कैन करना होता है.
सर एक आदमी मे रे घर के बगल रहता है और उसने झूठ कहा की आपका सर्वे कर रहे है और ऐसे कहकर काफी बार मेरा अंघुठा लगाकर पैसा निकाल लिया किन्तु जब मैंने अपनी पास बुक। एंट्री कारवाही तो पता चला कि उसने ही रुपए निकले है क्यों कि मैंने कभी भी कहीं भी अंघुठा नहीं लगाया है और अब मै उसकेअगर ट्रांजेकशन id पर FIR करूंगा तो पुलिस वाले कार्यवाही करेंगे our बता देंगे कि ऐसी ने निकाले है या बैंक में जाए वो कनफर्म करेंगे कौन डिटेल्स दे सकता है पुलिस वाले य बैंक वाले
आप पहले बैंक जाकर पूछताछ करे.. उसके बाद आगे का निर्णय ले.. बेवजह कही भी अन्घुठा न दे.. आगे से ध्यान रखे. अगर कोई आपसे जबरदस्ती करे, तो पुलिस की मदद ले.
Sir mera aadhar bank account me Link he lekin me jab bhi money transfer shop par gya tab unhone btaya aap bank account me adhar kyc kar va lo bank gya tab unhone btaya aap adar ki foto copi de do bahut bar copies de chuka hu kya karna chahiye please reply
शायद बैंक वाले सही तरह KYC नहीं कर रहे है. इसका सोलूशन बैंक से ही होगा. वैसे आपका किस बैंक में खाता है.
Kya mere account se koi dusra paisa nikal sakta hai
जी नहीं, जब तक आप उसे अलाव ना करे, कोई पैसा नहीं निकाल सकता. अपनी खातासबंधी जानकारी गोपनीय रखे, बेवजह कहीं भी अंगूठा न दे.