AADHAR CARD में सुधार करे घर बैठे

 

 

 

 

 

 

 

ऐसा बहुत से लोगो के साथ होता है की उनके Aadhar card में बहुत सारी गलतिया दिखाई देती है, जैसे नाम/Name, पत्ता/Address, मोबाइल नंबर/Mobile number, लिंग/Gender, जन्मतिथि/Date of birth में। लेकिन अब हमें इन गलतियों को सुधारने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं हम इन गलतियों को घर बैठे सुधार सकते है।

लेकिन इस तरकीब का प्रयोग करने लिए अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर समाविष्ट होना जरुरी है, तभी हम इस तरकीब का प्रयोग कर सकते है। अब इस सुविधा का लाभ हम Online ले सकते आधार कार्ड की Official Website पर।
.

अपना आधार कार्ड डाउनलोड करे

.

कैसे करे ऑनलाइन आधार कार्ड दुरुस्ती 

घर बैठे आधार कार्ड में सुधारना करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप फॉलो करे।
Note : जो जानकारी बदलनी है उसके के लिए डॉक्यूमेंट स्कैन कर के रखे।
.

One By one Follow Step :

➛ सबसे पहले www.uidai.gov.in इस वेबसाइट पर प्रवेश करे।
अब Update Aadhar Details (Online ) पे क्लिक करे।

➛ अब एक पेज खुलेगा उसमे निचे दिए गए To submit your update/ correction request online please CLICK HERE पे क्लिक करे।

➛ अब एक नया पेज खुलेगा उसमे अपना आधार कार्ड एव text verification कोड दर्ज करे और Send OTP पे क्लिक करे।

➛ अब हमारे आधार कार्ड में डाले हुये नंबर पर एक OTP आएगा उसको दर्ज करे Login पे क्लिक करे, उसके बाद अपना आधार पोर्टल दिखाई देगा।

➛ अब उसमे जिस जानकारी ने बदलाव करना उसे टिक मार्क लगाए और निचे दिए गए Submit पे क्लिक करे ।

➛ अब जो जानकारी बदलने के लिए चुने थे वह जानकारी सुधारे और Submit update request पे क्लिक करे।

➛ अब उसके बाद नए पेज में शर्ते एक्सेप्ट करे और Modify Request पे क्लिक करे।➛ अब आगे बढ़ने के लिए STEP FOLLOW करे।

➛ अब डॉक्यूमेंट Submit के लिऐ एजेंसी चुने, अब जो जानकारी बदली गई है उसके स्कैन डॉक्यूमेंट अपलोड करे।

➛ अब एक URN NO.मिलेगा उसे संभालकर रखे, Update जानकारी ट्रैक करने के लिए URN NO.जरुरत पड़ सकती है।➛ अब कुछ दिन इंतजार करे, जानकारी Update होने के लिए २ – ३ सप्ताह लग लग सकते है।

इस तरह से हम अपने आधार कार्ड में हुई मिस्टेक्स को घर बैठे सुधार सकते है।

.

➲ भारतीय बैंक के CUSTOMER CARE NO. की जानकारी
➲ IFSC CODE कैसे चेक करे ?
➲ Computer के सभी सॉफ्टवेअर एक ही वेबसाइट पर
➲ सभी MOBILE और DTH ऑपरेटर के कस्टमर केयर नंबर

.
अगर यह जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को अपने मित्र परिवार में Share करना ना भूले और इस लेख से जुड़ा किसी का कोई भी सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
 .
21 thoughts on “Aadhar Card में सुधार करे घर बैठे | Aadhar card correction”
  1. Manjeet Singh says:

    Very Good Information

  2. Arjun Singh says:

    Mira m. No. Galat hi usy kesu badlu

  3. इसके लिए आपको आधार सेण्टर ही जाना होगा.

  4. Ravi Ranjan Kumar says:

    Krishna raj

  5. Sudhir Kumar says:

    Thanks

  6. Adhr card ka name change karma he or bday det

  7. इसके लिए आपको आधार सेंटर ही जाना होगा.. रूल्स चेंज हो गए है.

  8. इसके लिए आपको आधार सेंटर ही जाना होगा.. रूल्स चेंज हो गए है.

  9. Mohd abid says:

    Mobile number ragister krna h

  10. यह काम सिर्फ aadhar center में ही हो सकता है.

  11. Sunny Gupta says:

    Aadhar kard me pahle se number juda h wo number band ho gya h to dusra number jodna h

  12. नया मोबाइल नंबर आधार सेण्टर से ही लिंक करा सकते है.

  13. RAUSHAN SINGH says:

    SIR MAINE APNE AADHAR CARD ME MOBILE NUMBER ADD KEYA HAI TO KITNA DATS KE BAAD HUMKO MALUM HOGA KE AADHAR CARD ME MOBILE NUMBER ADD HO GYA

  14. दस दिन में अपडेट हो जाएगा.

  15. Shanti yadav says:

    मुझे खाता खुलवाने के लिए जरूरत है आधार कार्ड

  16. अगर आपने आधार कार्ड abhi तक नहीं बनाया है तो बना लीजिये. यह एक जरुरी दस्तावेज है.

  17. khurshid ahmad says:

    how to change photo in Aadhar card

  18. आधार सेण्टर जाकर Change किया जा सकता है.

  19. mohd yusuf says:

    very good information

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *