आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े | मोबाइल नंबर लिंक करे आधार कार्ड में

Aadhar card me mobile number kaise link kare. Mobile number aadhar card me add kare. Link aadhar to mobile number in hindi.


abletricks.com 1

आज हम इस आर्टिकल में एक “इम्पोर्टेन्ट आधार कार्ड टिप्स” के बारे में जानने वाले है. इस आर्टिकल का टॉपिक है- आधार कार्ड में अपना Mobile Number Link कैसे करे? मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे? आधार कार्ड में अपना Mobile Number Registered करना तथा मोबाइल नंबर आधार कार्ड में जोड़ना कितना जरुरी है? इसकी जानकारी हम इस आर्टिकल में जानने वाले है.

आधार कार्ड में अपना Mobile Number Update करना बहुत ही जरुरी है. इससे आपको आधार से जुड़ी कई सेवाओं का लाभ मिल सकता है. इसलिए यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में पंजीकृत नहीं है तो पहले अपना मोबाइल पंजीकृत करें.

हम आपको इसके बारे में आगे स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है कि, कैसे आधार कार्ड में अपना Mobile Number Registration कर सकते है. लेकिन उससे पहले हम यह जानते है कि, मोबाइल नंबर को आधार कार्ड में लिंक करने के कौन कौन से फायदे है.

 

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऐड करने के फायदे

मोबाइल नंबर आधार कार्ड में जोड़ने के कई सारे फायदे है, इसलिए Aadhaar Card Users को अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर लिंक करना चाहिए. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के निम्नलिखीत फायदे होते है.

यदि आपके आधार कार्ड में कुछ मिस्टेक है जैसे… Aadhaar Card Correction करने के लिए अथवा आधार कार्ड में कुछ बदलाव करने के लिए, जैसे – Name, Father Name, Sir Name, Dob, Address, Mobile Number, Email Id आदि के मिस्टेक सुधारने के लिए मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर्ड होना आवश्यक है.

सभी Government Services जो आधार कार्ड से कनेक्टेड है, उनका OTP Verification के जरिये लाभ लेने के लिए मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर्ड होना जरुरी है.

अब आप जान चुके होंगे कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना, मोबाइल नंबर ऐड करना कितना अनिवार्य है. तो चलिए अब आगे जानते है- कि कैसे करें अपना Mobile Number Add अपने आधार कार्ड मे

 

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान है. हम 2 तरीकों से अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड लिंक या रजिस्टर्ड कर सकते है. कैसे किया जाता है आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक? यह जानने के लिए यह जानकारी अंत तक जरुर पढ़े.

 

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के तथा लिंक करने के 2 तरीके 

पहला तरीका

आप अपने नजदीक के Aadhaar Card Enrollment Center में अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर जाए. कोई भी एक आयडी प्रूफ तथा एड्रेस प्रूफ दस्तावेज. Enrollment Center से आप अपना मोबाइल नंबर अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन रजिस्टर्ड कर सकते है. आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर ऐड करने पर आपके मोबाइल पर एक Confirmation Message मिल जायेगा.

 

दूसरा तरीका

यदि आपके गांव / सिटी में अथवा गांव के पास कोई Aadhaar Card Enrollment Center नहीं है तो आप निम्नलिखीत तरीका आजमाए-

सबसे पहले इस लिंक से Aadhaar Card की साइट से Aadhaar Card Correction Form Download करें.

अब उसमे अपनी सभी जानकारी जाँच कर भरे. Name, Father Name, Sir Name, Dob, Address, Mobile Number Email Id आदि.

अब उस फॉर्म के साथ अपने Valid Document जैसे कोई भी एक आयडी प्रूफ तथा एड्रेस प्रूफ दस्तावेज कॉपी और अपने आधार कार्ड की Xerox Copy निचे दिए गए पत्ते पर भेजे.

  UIDAI post box no. 99 Banjara Hills, Hyderabad 500034 India
  Box no. 10 Chhindwara, Madhya Pradesh 480001 India

उपरोक्त किसी भी एक पत्ते पर फॉर्म के साथ अपने Valid Document जैसे कोई भी एक आयडी प्रूफ तथा एड्रेस प्रूफ दस्तावेज कॉपी और अपने आधार कार्ड की Xerox Copy भेजे. अब कुछ दिन इन्तजार करें, आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड समाविस्ट किया जायेगा. मोबाइल नंबर आपके ऐड होने पर आपके मोबाइल पर एक Confirmation Message मिल जायेगा.

यह भी पढ़े- राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? जाने क्या है तरिका

जब एक बार आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड में शामिल हो जाये तो आप सरकारी व प्राइवेट “आधार कार्ड लिंकिंग सर्विसेस” का लाभ सकते है. आधार कार्ड से अपना Mobile Number Change भी कर सकते है, आप अपने आधार कार्ड में बहुत कुछ करेक्शन भी घर बैठे कर सकते है.

 

Related keyword: Aadhaar card me mobile number link kaise kare, Aadhaar card me mobile number kaise jode, Aadhaar card me mobile number registered kaise kare, Aadhaar card me mobile number add kaise kare info in hindi


 

रिलेटेड आर्टिकल

➲ Related Article

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे

54 thoughts on “आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े | मोबाइल नंबर लिंक करे आधार कार्ड में”

  1. Very helpful information. Mobile number link karne ke bare me..

  2. name.kavinder.kashyap…my.adhar card.no..958220693894…new number.975653XXXX new number registered karo sir

  3. आपको इसके लिए आधार कार्ड सेण्टर ही जाना होगा..

  4. कृपया आप अपना पूरा सवाल लिखिए..

  5. My mobile number ragistered

  6. सर मैं ऑफलाइन द्वारा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऐड कराने के लिए फार्म भरा था aur usko dasvi ke certificate ke sath post office dwara bhej diya tha lekin abhi tak mera mobile number Aadhar card mein add nahi hua hai kya iska Koi solution hai sir या फिर मैं कैसे जान सकता हूं कि मेरा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऐड हो गया है kripya Mujhe Puri Jankari dijiye thank you sir

  7. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऐड हुवा है या नहीं ये जानने के लिए आपको आधार कार्ड के साइट पर जाना होगा. उसमे आपको ऐसे बहुत से आप्शन दिखाई देंगे, वहां से आप “डाउनलोड आधार” आप्शन में जाए और अपनी डिटेल सबमिट करे, उसके बाद आपके मोबाइल पे OTP भेजा जाएगा, यदि OTP आये तो समज लीजिये की मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो गया, यदि ना आये तो समज लीजिये की मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं हुवा है.

  8. Super

  9. 7487865295

  10. VILL BHAVANIPUR SISARAK P0 SISARAKA TEH0 BISAULI IJ0 BUDAUN UTTER PRADESH

  11. सिंबू दयाल मीणा सन ऑफ गंगाराम मीणा पोस्टकार्ड वाया अचरोल जिला जयपुर टॉनिकार्ड खेता की रानी

  12. Hasauliya bilagram sandi distik hardoi
    Name rajesh kumar 9451713629
    So chadalal

  13. Hasauliya bilagram sandi distik hardoi
    Name rajesh kumar 9451713629
    So chadalal
    Aadhaar n. 596053860859

  14. Rajesh kumar 945171XXXX the
    So/, chedalal hasauliya bilagram sandi distik hardoi Aadhaar n. 596053860859 janm date hai 7/07/1997

  15. राजेश जी, यह जानकारी हमें नहीं देना है. कृपया आर्टिकल में दी गई जानकारी फॉलो करे. या फिर आप अपने नजदीकी किसी भी आधार सेण्टर में जाकर अपना मोबाइल नंबर ऐड करे.

  16. Mere aadhaar card me mobile number add karna hai kya hosakta hai 812146XXXX

  17. जी हां, आप आधार सेण्टर जाकर भी कर सकते हो.

  18. Very nice & useful post

  19. Aadhar Card ka number activate kaise karen

  20. आधार में मोबाइल नंबर add करना है तों वह सिर्फ आधार सेण्टर पर ही होगा.

  21. Sir mera adhar card abhi nahi bana hai atha aap Se nivedan ki aap more aadher banane ki kripa kare

  22. सभी का आधार कार्ड बनता है आपका भी बनेगा. आप आधार सेण्टर वालो से संपर्क करे.

  23. आधार कार्ड me ghar par add karne ka koe upaay btaye

  24. क्या आप aadhar card में मोबाइल नंबर add करने की बात कर रहे है?

  25. Sir mera mobile no cheng karna hai old mobile no mera gum ho gaya hai

  26. आप केवल यह आधार सेण्टर से Change कर सकते है. अगर Old मोबाइल नंबर आपके पास होता तो आप यह काम ऑनलाइन कर सकते थे.

  27. Kya bina aadhar card me link mobile number ke aadhar card kaise se download kar sakate hai

  28. जी नहीं, आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है. आप आधार सेण्टर जाकर मोबाइल नंबर लिंक करा सकते है.

  29. Aadhar Card ka mobile number register kariye mobile number 879354XXXX

  30. इसके लिए अब आपको आधार सेण्टर ही जाना होगा.

  31. one week completed but still now my now mobile no is not update. adhar enrollment centers employees tells me 5 day wait, you will got confirmation.

  32. Sar main mobile number kaise karun update online

  33. ऑनलाइन नहीं होगा, आधार सेण्टर ही जाना होगा.

  34. sir mene 25/9/2019 ko aadhar me mobile no. add karwaye the aadhar enrloment se abhi tak update nahi huaye no. kya kru what to do this

  35. कभी कभी 15-20 लग जाते है इस प्रोसेस को..

  36. New mobile number add karna hai

  37. यह केवल आधार सेण्टर में ही होगा.

  38. Mera mobile no add karna hai to online nahi Hoga sir information me

  39. जी नहीं, ऑनलाइन नहीं होगा.

  40. Hanji ho sakta hai

  41. Sir mera mo no padate ho gya h but otp mo no pr nhi aa rha old mo no pr ja rha h esa kyo chang mo no pr confirmation message bhi nhi aya. abhi tak

  42. मोबाइल नंबर update की प्रक्रिया को कितने दिन हुए?

  43. Mujhe apna mobile no adhar card me jud baña he

  44. आप आधार सेण्टर जाकर मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है.

  45. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन

  46. आप आधार सेण्टर जाकर मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

  47. मेरा,राशनcardमें। मोबाइल,नंबर, चेंज,करना।है, क्योंकि, पहले जोनंबरदिया,था,वह,बंद,है।अभिमेंरेपासज़ोनंबर,है,वही,चालू,है जिसे।जब,करना, है,क्या हो। जाएगा

  48. इसके लिए आपको आधार सेण्टर जाना होगा.

  49. हमें आधार को मोबाइल से लिंक करना है

  50. यह काम अब केवल आधार सेण्टर में ही होगा.

Leave a Comment