आधार कार्ड पर लोन कैसे ले, आधार कार्ड से लोन लेना हुवा आसान, आधार कार्ड पे लोन कैसे लेते है, आधार कार्ड लोन, आधार कार्ड पर होम लोन कैसे ले, अब आधार कार्ड के जरिये मिलेगा लोन, आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन के लिए कैसे अप्लाई करें, Aadhar Card Home Loan Scheme In Hindi.
अब हम आधार कार्ड के माध्यम से भी लोन ले सकते है। भारतीय सरकार हर साल नई नई योजनाओं का सुभारंभ कर रही है और हमारे देशवाशियों के आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए अथवा आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कई सारी योजनाओं के माध्यम से लोन दिया जा रहा है तथा किसानो का लोन सूट भी किया जा रहा है।
अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कई लोग लोन भी लेना चाहते है लेकिन उन्हें समय पर सरकारी बैंक से लोन नहीं मिल पाता है। अब ऐसे में उन्हें मजबूरन प्राइवेट बैंक, संस्था या किसी सावकार से लोन लेना पड़ता है। प्राइवेट बैंक, संस्था, सावकार आदि के पास से लोन ऐसे सहज ही नहीं मिलता, अपनी प्रॉपर्टी, मकान या सोना फ़साना पड़ता है तभी इन जगह से लोन मिलता है।
प्राइवेट बैंक, संस्था या सावकार ब्याज बैंक से दुगना होता है और उनका कर्जा भरने में ही आर्थिक स्थिति ख़राब हो जाती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा आपको सरकारी बैंक से ही लोन मिलेगा। आज हम लेख में आधार कार्ड पे लोन कैसे प्राप्त किया जाता है यह जानने वाले है। तो चलिए अब आगे जानते है की आधार कार्ड से लोन कैसे ले।
.
होम लोन प्राप्त करने के लिए कुछ शर्ते : Condition For Home Loan
➲ लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना जरुरी है।
➲ उसके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट होना जरुरी है।
➲ लोन चुकाने की उसमे काबिलियत होना अनिवार्य है।
➲ उसकी उम्र 18 से अधिक होना अनिवार्य है।
.
आधार कार्ड पर होम लोन कैसे ले : Aadhaar Home Loan
➲ आधार कार्ड होम लोन इस वेबसाइट पर जाएं।
➲ अब वहां पर Apply For Loan पे क्लिक करें।
➲ अब अपना State सिलेक्ट करें।
➲ उसके बाद अपना Dist/City सिलेक्ट करें।
➲ अब एक Form ओपन होगा, उसमें सभी आवश्यक जानकारी पूरी तरह भर ले।
➲ उसके बाद सबमिट पे क्लिक करें, आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा।
➲ अब कुछ दिन इन्तजार करें आपको कुछ दिन बाद एक कॉल आएगा और आपको आपके सिटी/एरिया के ऑफिस में आपको बुलाया जायेगा कुछ डॉक्यूमेंट प्रक्रिया और कुछ पूछताछ के लिए। यदि आप लोन चुकाने योग्य व्यक्ति साबित हुए तो आपको होम लोन दिया जायेगा।
Tag : Aadhar Card par Home loan kaise le, Aadhar Card se Home loan lena huwa aasan, Kaise le Aadhar Card ke jariye Home loan, Aadhar Card pe Home loan kaise liya jata hai, Aadhar Home loan in hindi.
➲ Related Article