वीडियो मेकिंग में करियर कैसे बनाये, वीडियो बनाने का शौक है तो बनाए इसमें करियर, वीडियो डेवलपिंग करियर (How to make a career in video making, video making me career kaise banaye) आगे पढ़े पूरी जानकारी.
वीडियो मेकिंग में करियर कैसे बनाये (Career in Video Making)
आज के समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगभग सभी करते हैं. हर स्मार्टफोन में एक अच्छा कैमरा होता है, जो पैसे कमाने में आपकी मदद कर सकता है. हमने बहुत से ऐसे यूट्यूबर से सूना है कि उन्होंने अपने वीडियो मेकिंग करियर (Video making career) की शुरुआत एक स्मार्टफोन से की है. यूट्यूबर यानी यूट्यूब डॉट कॉम पर वीडियो डालने वाले लोग.
इस क्षेत्र में भी है अधिक कॉम्पिटिशन (This field also has more competition)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज के समय में कुछ यूट्यूबर वीडियो मेकिंग के जरिये लाखों रुपये कमा रहे हैं. अगर आप भी वीडियो बनाने के शौकीन हैं, तो आप भी यह काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन ब्लॉगिंग की तरह इस क्षेत्र में भी बहुत अधिक कॉम्पिटिशन है. इसके लिए आप YouTube.com पर जाकर देख सकते हैं, वहां पर आपको लगभग हर टॉपिक पर वीडियो बना हुआ दिखाई देगा.
इसमें बना सकते है बेहतरीन करियर (Can make great career in this)
अधिक कॉम्पिटिशन के बावजूद भी आप इस क्षेत्र में अपना बेहतरीन करियर बना सकते है. लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. इसके लिए आपको पहले यूट्यूब पर थोड़ी रिसर्च करनी होगी कि लोग कैसे वीडियो अधिक देखना पसंद करते हैं? उस तरह के आपको वीडियो बनाना होगा. यदि आप उबाऊ और अनुपयोगी वीडियो बनाएंगे तो आपके वीडियो को अधिक लोग नहीं देखेंगे.
आपके कमाई का स्रोत (Your earning source)
यहां आपके कमाई का स्रोत है, इस बात पर निर्भर करता है कि कितने लोग आपके वीडियो को देखते हैं. आपके वीडियो को जितने अधिक लोग देखेंगे, आप उतनी ही अधिक कमाई करेंगे. इसके लिए, आपको अच्छे और उपयोगी वीडियो बनाने होंगे, जिन्हें लोग अधिक देखना पसंद करते हैं. इसलिए हमने ऊपर बताया कि इसके लिए रिसर्च आवश्यक है कि लोग कैसे विडियो देखना पसंद करते है.
ओरिजिनल वीडियो ही अपलोड करें (Upload original video only)
यूट्यूब पर आप केवल ओरिजनल वीडियो ही अपलोड कर सकते हैं. यदि आप किसी वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड करते हैं और उसे यूट्यूब पर अपलोड करते हैं, तो ऐसे में आपका यूट्यूब चैनल बंद किया जा सकता है. इस तरह की गलती के कारण कई लोगों के चैनल बंद कर दिए गए है और उनकी सालों की मेहनत बेकार हो गई है, इसलिए ऐसी गलती कभी न करें.
वीडियो क्वालिटी और साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाए (Improve video quality and sound quality)
आपके द्वारा बनाए गए वीडियो की वीडियो क्वालिटी (Video quality) बहुत अच्छी होनी चाहिए, क्योंकि यह समय एचडी (HD) का है. अब लोग फुल एचडी वीडियो देखना पसंद करते हैं. इसके अलावा उस वीडियो की साउंड क्वालिटी (Sound quality) भी बहुत अच्छी होनी चाहिए, क्योंकि अब लोग फुल एचडी के साथ अच्छी साउंड क्वालिटी वाला वीडियो ही देखना पसंद करते हैं. यदि संभव हो, तो वीडियो शूट करने के लिए एक अच्छी गुणवत्ता वाले वीडियो कैमरा का उपयोग करें.
वीडियो एडिटिंग का कोर्स लगा सकते है (Can apply for video editing course)
बता दें कि, वीडियो मेकिंग में करियर बनाने के लिए आपको वीडियो एडिटिंग का अच्छा ज्ञान होना चाहिए, इसके लिए आप वीडियो एडिटिंग कोर्स (Video editing course) लगा सकते हैं. जिसमें आपको कई तरह की वीडियो एडिटिंग सीखने को मिलेगी, जो आपके वीडियो मेकिंग करियर के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी. क्योंकि लगभग हर वीडियो में एडिटिंग करने की जरूरत होती ही है.
वीडियो एसईओ रणनीति भी अपनाएं (Also adopt Video SEO Strategy)
ब्लॉगिंग की तरह, वीडियो मेकिंग कैरियर में भी एसईओ (Seo) की एक अहम् भूमिका होती है. क्योंकि जब कोई सर्च इंजन में आपके वीडियो से रिलेटेड सर्च करते हैं, तो जरूरी है कि आपके वीडियो टॉप पर आएं. इससे लोग आपके वीडियोज ज्यादा देखेंगे, जिससे आपकी कमाई बढ़ेगी. इसलिए आपको वीडियो एसईओ रणनीति (Video seo strategy) अपनाना चाहिए. वीडियो एसईओ की रणनीतियों के बारे में आपको इंटरनेट पर कई लेख मिलेंगे, उन्हें पढ़कर आप वीडियो एसईओ की रणनीतियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जाने, एसईओ क्या है?
वीडियो मेकिंग से कैसे होती है कमाई (How to Make Money from Video Making)
सबसे पहले आपको यूट्यूब चैनल (YouTube channel) बनाना सीखना होगा. उसके बाद चैनल को मोनेटाइज (Monetize) कैसे करते है? यह सीखना होगा. इंटरनेट पर यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं? यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कैसे करें? इस बारे में आपको कई लेख मिलेंगे. आप उन्हें पढ़कर संबंधित जानकारी हासिल कर सकते है.
जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2018 में यूट्यूब में एक नया अपडेट आया है. जिसके अनुसार यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर निम्नलिखित तीन शर्तों का पालन होना चाहिए.
- आपके यूट्यूब चैनल पर पिछले 12 महीनों में 1000 प्लस सब्सक्राइबर होने जरुरी है.
- आपके यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कराने के लिए 4000 प्लस घंटे विडियो टाइम व्यूज होना जरुरी है.
- नए अपडेट के अनुसार, आपके यूट्यूब चैनल पर 10,000 प्लस विडियो व्यूज होना जरुरी है.
- यह भी पढ़े: वीडियो से लाखो करोड़ो कमाने का फार्मूला
- यह भी पढ़े: गूगल से लाखों रुपये कमाने का मौका
यूट्यूब चैनल पर विडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए? इसे स्टेप बाई समझते है–
- सबसे पहले आपको YouTube.com पर जाकर एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा.
- उसके बाद उस चैनल पर अच्छे अच्छे वीडियोज अपलोड करना होगा.
- फिर उस चैनल पर 1000 प्लस सब्सक्राइबर जोड़ना होगा.
- जब आपके अपलोड किये वीडियोज पर/चैनल पर 10,000 से अधिक व्यूज आये तो..
- जब आपके अपलोड किये वीडियोज पर कुल 4000 घंटे विडियो टाइम व्यूज हो जाए तो..
- फिर उसके बाद आपको उस यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना होगा.
- उसके बाद आपके अपलोड किये गए वीडियोज पे ऐड दिखने शुरू हो जायेंगे.
- जब वीडियो पर अच्छे व्यूज आने लगेंगे, तो आप इससे अच्छी कमाई कर पाएंगे.
- आपके वीडियो को जितने अधिक लोग देखेंगे, आप उतना ही अधिक कमाएंगे.
दोस्तों, रोजाना आपको अपने यूट्यूब चैनल पर अच्छे अच्छे और उपयोगी वीडियो डालने चाहिए. इससे आपके चैनल में सब्सक्राइबर जुड़ेंगे और आपके वीडियो पर अच्छे व्यूज भी आएंगे, इससे आपकी कमाई भी अच्छी होगी. इस तरह आप वीडियो मेकिंग में अपना करियर बना सकते है.
Author: Nilesh
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: video making me career kaise banaye, career in video making, career in youtube video.
Naya career option bataya.
Youtube ek achchi compny real me payment karti hai.
हाँ PAYMENT करती है.
Paise kaha milte hai bank account me ya money order
बैंक अकाउंट में मिलता है पेमेंट..