क्या है कंटेंट राइटिंग? कंटेंट राइटिंग में करियर कैसे बनाये? इस क्षेत्र में बनाये अपना करियर होगी लाखों की कमाई. (How to make a Career in Content Writing, Content writing me career kaise banaye)

How to make a Career in Content Writing

क्या है कंटेंट राइटिंग? कंटेंट राइटिंग में करियर कैसे बनाये (Career in Content Writing)

What is content writing: कंटेंट राइटिंग यानी सामग्री लेखन है. आप किसी चीज के बारे में विस्तार से लिखकर उसका वर्णन करते हैं, इसे कंटेंट राइटिंग कहा जाता है. जैसा कि आप इस लेख को पढ़ रहे हैं, इसमें लिखा हुआ कंटेंट है, इस लेख में, हम इंटरनेट में कैरियर बनाने के बारे में लिख रहे हैं. यानी हम “इंटरनेट में करियर कैसे बनाये” इस बारे में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं.

 

कंटेंट राइटिंग दूसरों के लिए भी कर सकते है (Content can also be written for others)

यह काम आप दूसरों के लिए भी कर सकते हैं और अपने लिए भी कर सकते हैं. अगर आप अच्छा लिख लेते हैं तो आपको कई जगहों पर कंटेंट राइटिंग का काम मिल सकता है. कई ब्लॉगर्स अच्छे लेखकों की तलाश में रहते हैं. आपको बस उनके दिए गए टॉपिक पर उनके ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखना है. जितना अच्छा आप लिखेंगे, उतना ही अच्छा आपको भुगतान किया जाएगा. यदि आप अच्छी और शुद्ध भाषा में लिख सकते हैं, तो आप आसानी से कहीं भी नौकरी पा सकते हैं और हर महीने 10 हजार या इससे भी अधिक भी आसानी से कमा सकते हैं.

 

खुद के लिए कंटेंट राइटिंग कैसे करे (How To Write Content For Yourself)

यदि आप अच्छी और शुद्ध भाषा में लिख सकते हैं, तो आप यह काम खुद के लिए भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक ब्लॉग बनाना होगा. लेकिन इसके लिए आपको ब्लॉगिंग के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए. इसके लिए आपको इंटरनेट पर सैकड़ों लेख मिल जाएंगे. आप उन्हें पढ़कर ब्लॉग्गिंग के बारे में काफी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

 

इसमें सफल होने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है (Hard work is needed to succeed in this)

आपको बता दें कि अगर आप अपने लिए कंटेंट राइटिंग करना चाहते हैं तो आपको इसमें करियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. क्योंकि आज के समय में इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा कॉम्पिटिशन है. क्योंकि हमने इस क्षेत्र में कई लोगों को असफल होते देखा है. जो लोग 2-3 साल से यह काम कर थे, हमने उन्हें निराश होकर यह काम छोड़ते देखा है.

 

कंटेंट राइटिंग में बहुत अधिक कॉम्पिटिशन है (There is a lot of competition in Content Writing)

वर्ष 2015 में कॉम्पिटिशन नहीं के बराबर था, लेकिन वर्ष 2018 से इसमें बहुत अधिक कॉम्पिटिशन दिखाई दे रहा है, इस वजह से इसमें करियर बनाने के बारे में सोचने से ही डर लगता है. इसका मतलब यह नहीं है कि आप इसमें अपना करियर नहीं बना सकते है? बिल्कुल बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको ब्लॉगिंग अच्छे से सीखना होगा.

 

एसईओ बहुत महत्वपूर्ण है (SEO is very important)

ब्लॉगिंग में कंटेंट और एसईओ (Search engine optimization) बेहद महत्वपूर्ण होते है. अगर आप अच्छा कंटेंट लिखते हैं और आपको एसईओ के बारे में भी अच्छी जानकारी है तो ब्लॉगिंग में आपका करियर बहुत अच्छा हो सकता है. इसलिए अगर आप कंटेंट राइटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको ब्लॉगिंग के साथ एसईओ के बारे में भी सीखना होगा.

यदि आप, एसईओ क्या है? ब्लॉगिंग में एसईओ की भूमिका क्या है? इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको इंटरनेट पर पूरी तरह से इस पर रिसर्च करना चाहिए. इंटरनेट पर एसईओ से संबंधित कई लेख हैं, आप उन लेखों को पढ़कर एसईओ के बारे में काफी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

 

एसईओ आपकी कमाई दोगनी कर सकता है (SEO can double your earnings)

वैसे आपको बता दें कि ब्लॉगिंग में कंटेंट की तरह एसईओ की भी अहम् भूमिका होती है. यह आपके ब्लॉग की रैंक बढाता है और आपके लिखे कंटेंट को सर्च इंजन में टॉप पर लाता है. जिसके कारण आपके ब्लॉग पर सर्च इंजन से विजिटर्स आना शुरू हो जाते है, इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफ़िक बढ़ता है. बता दें कि अगर ब्लॉग पर काफी अच्छा ट्रैफिक आने लगे तो इससे आपकी कमाई बढ़ने लगती है.

 

ब्लॉगिंग में कंटेंट राइटिंग से कैसे कमाई होती है? (How to earn money from content writing in blogging)
  1. सबसे पहले आप एक अच्छा सा ब्लॉग बनाए.
  2. उसके बाद उस ब्लॉग को अच्छी तरह से डिज़ाइन करें.
  3. फिर उस ब्लॉग में कुछ महत्वपूर्ण पेज लगाये. (About us, privacy policy, contact us) आदि.
  4. उसके बाद उस ब्लॉग में 50-60 अच्छे और उपयोगी कंटेंट लिखे.
  5. इस तरह रोजाना नए नए और यूनिक कंटेंट लिखते रहें.
  6. उसके बाद उस ब्लॉग पर विज्ञापन लगाने के लिए गूगल ऐडसेंस से अनुमति मांगे.
  7. जब गूगल ऐडसेन्स से अनुमति मिल जाए तो ऐडसेन्स अकाउंट में जाकर विज्ञापन बनाये.
  8. उसके बाद अपने ब्लॉग पर वो बना हुआ गूगल ऐडसेंस का विज्ञापन लगाये.
  9. जब आपके ब्लॉग पर काफी संख्या में विजिटर्स आने शुरू हो जाएंगे तो आपकी कमाई शुरू हो जायेगी.

अगर आप कंटेंट राइटिंग में बेहतर करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको रोजाना नए नए और अनोखे कंटेंट लिखने चाहिए. इससे आपके ब्लॉग की रैंक बढ़ेगी और आपके ब्लॉग पर नए नए विज़िटर आने शुरू होंगे, जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगा और इससे आप काफी अच्छी कमाई कर पाएंगे.

 

यह भी जरुर पढ़े

Tags: Content writing me career kaise banaye, career in content writing, career in blogging.

15 thoughts on “कंटेंट राइटिंग में करियर कैसे बनाये | Career in Content Writing”
  1. Niranjan Sende says:

    Content writing kya hai ? aur isme career kaise banaye? is bare me useful jankari. mai apke site ko regular read karta hu.

  2. Ravi Kumar says:

    Sahi kaha sir, new logo ke liye blogging filed me career aasan nahi hoga.

  3. Rajpoot Brother says:

    Content is king, lekin seo bhi important hai. bahut useful jankari di hai apne.

  4. Satish singh says:

    Ha sir abhi is filed me kisi ko jane ke liye kabhi force nahi karna chahiye nahi to wo fail ho jayega to hame hi galiya dega.

  5. Very useful information about career in-content writing.

  6. हां, बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है.

  7. हां बहुत इन्म्पोरटेंट है.

  8. Yogendra Singh says:

    New career option batane ke liye thanks.

  9. Pius Minj says:

    नमस्ते,
    मेरा नाम Pius Minj hai. Mujhe content likhna bahut pasand hai. Mai aapke mutabik kisi bhi topic par post likh sakta hun. Who bhi SEO content. Agar aapko content writer chahiye toh aap humse sampark kare aur post ke bare detail aur aap per post kitna denge.

    Hide details

  10. जी जरुर हमने आपकी डिटेल्स सेव करके रख ली है. जब हमें writer की जरुरत पड़ेगी तो हम आपसे कांटेक्ट करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *