IT के पांच बेस्ट कोर्स, खूब मौके और जबरदस्त सैलरी (5 Best IT Courses) अच्छी सैलरी दिलाने वाले 5 आईटी कोर्स, IT में करियर बनाने के लिए 5 बेस्ट कोर्स.
5 Best IT Courses: खूब मौके और जबरदस्त सैलरी
आज के समय में सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेक्टर यानी आईटी सेक्टर है. आप देख रहे होंगे कि देश-विदेश के युवा इसमें कितनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. हर दिन कुछ न कुछ नया करके दिखा रहे है, जिसके कारण अन्य लोग भी आईटी की ओर आकर्षित हो रहे हैं. यही कारण है कि आईटी यानी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेक्टर बन चुका है. इस सेक्टर में रोजगार की संभावनाएं भी बहुत ज्यादा होती हैं. देश-विदेश की कई आईटी कंपनियां अपनी कंपनी में हर दिन कर्मचारियों की भर्ती कराती हैं.
अगर आप भी इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी यानी आईटी में रूचि रखते हैं तो इस सेक्टर में आपके लिए रोजगारों की भरमार है. मतलब कि आप इसमें अपना एक बेहतर करियर बना सकते हैं. आईटी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए, आपको पहले आईटी का अध्ययन करना होगा. देश-विदेश में इसके लिए कई पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जिनका आप अपने बजट और योग्यता के अनुसार अध्ययन कर सकते हैं.
आज हम इस लेख में आईटी के पांच सबसे अच्छे पाठ्यक्रमों (5 Best IT Courses) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. आप इनका अध्ययन करके बहुत अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही, इन पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने के बाद, आपके लिए रोजगार की संभावना भी बढ़ जाती है. आइए अब बिना देर किये आगे बढ़ते हैं और “आईटी के 5 बेस्ट कोर्सेस” के बारे में जानते हैं.
IT के 5 बेस्ट कोर्स, खूब मौके और मिलेगी लाखों में सैलरी
- डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन (Database administration)
- सॉफ्टवेयर टेस्टिंग (Software testing)
- साइबर सिक्योरिटी (Cyber security)
- क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing)
- एनालिस्ट- डेटा या डोमेन एनालिस्ट
यह 5 कोर्स आईटी के सबसे अधिक रोजगार वाले कोर्स है. इनमें से कोई भी कोर्स करने के बाद आपको नौकरी के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी मिलेगी. आइए अब इन कोर्सेस के बारे में विस्तार से जानते हैं.
डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन (Database administration)
बता दें कि “डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स” को संक्षेप में डीबीए (DBA) कोर्स के रूप में जाना जाता है. अगर आप आईटी सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं तो यह कोर्स बहुत अच्छा है. ये कोर्स थोड़ा टेक्निकल है जो प्रोग्रामिंग से संबंधित है. अगर आपकी प्रोग्रामिंग या डेटाबेस में रुचि है तो आप इस कोर्स को चुन सकते हैं. इस कोर्स के दौरान, आपको डेटाबेस कॉन्सेप्ट, क्वेरी लैंग्वेज तथा सॉफ़्टवेयर के बैकएंड जैसी चीजों के बारे में सिखाया जाता है.
सॉफ्टवेयर टेस्टिंग (Software testing)
यह बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है, लगभग सभी छात्रों को इस कोर्स के बारे में पता होगा. इस कोर्स को करने के बाद आपको कई जगह रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं. अगर आप गूगल सर्च में सॉफ्टवेयर टेस्ट इंजीनियर जॉब्स (Software test engineer Jobs) लिखकर सर्च करते हैं, तो आपको पता चल जाएगा कि इसकी कितनी डिमांड है. लगभग हर आईटी कंपनी में इसके लिए कई नौकरियां मौजूद होती है. आप इसे नौकरियों की अपार संभावनाओं वाला कोर्स भी कह सकते हैं. इस कोर्स में, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग सिखाया जाता है. जैसे, सॉफ्टवेयर डेवलप से पहले और डेवलप के बाद सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग कैसे की जाती है? इसके बारे में सिखाया जाता है. क्योंकि क्लाइंट को बेस्ट से बेस्ट सॉफ्टवेयर बनाकर दिया जाए. ताकि क्लाइंट को बाद में किसी समस्या का सामना न करना पड़े.
साइबर सिक्योरिटी (Cyber security)
यह भी बहुत लोकप्रिय कोर्स है, लगभग सभी छात्रों को इस कोर्स के बारे में भी पता होगा. इस कोर्स को करने के बाद आपको कई जगह रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं. यह कोर्स करने बाद आप सरकारी और निजी संस्थानों में इनफार्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट, सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, साइबर पॉलिसी एनालिस्ट आदि, कई तरह की जॉब पा सकते है. जिसमें आपको अच्छा वेतन भी दिया जाता है. आज के समय में हैकर डिजिटली हमला करके जरुरी जानकारी और पैसा आदि, चुरा लेते है. डिजिटल हमलों से बचने के लिए साइबर सुरक्षा उपायों को लागू किया जाता है. साइबर सिक्युरिटी, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और डेटा सहित इंटरनेट से कनेक्ट सिस्टम की सुरक्षा है.
क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing)
आईटी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स भी बहुत अच्छा है. इस कोर्स को करने के बाद आपको सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट, आईटी आर्किटेक्ट, टेक्निकल कंसल्टेंट, क्लाउड सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदि के रूप में नौकरी मिल सकती है. दरअसल क्लाउड कंप्यूटिंग इंटरनेट-आधारित प्रक्रिया और कंप्यूटर एप्लीकेशन का इस्तेमाल है. यदि आप क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें और क्लाउड कंप्यूटिंग को अच्छी तरह समझे.
एनालिस्ट- डेटा या डोमेन एनालिस्ट (Analyst – data or domain analyst)
आज के समय में, एनालिस्ट नौकरियों की भी अधिक मांग है. बता दें कि आप 12 वीं के बाद एनालिस्ट कोर्स कर सकते हैं. यदि आप डेटा या डोमेन एनालिस्ट बनने के लिए एक कोर्स करते हैं, तो आपको निश्चित रूप से आईटी कंपनियों एक अच्छी नौकरी के साथ अच्छा वेतन भी मिलेगा. लेकिन आप डेटा या डोमेन एनालिस्ट के रूप में करियर तभी बना सकते हैं जब आप अत्यधिक विश्लेषणात्मक हों, मजबूत गणितीय और जिज्ञासु हों. लगभग सभी आईटी-सॉफ्टवेयर कंपनियों में समय समय डेटा या डोमेन एनालिस्ट के लिए भर्ती होती है. अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो गूगल सर्च में डेटा या डोमेन एनालिस्ट जॉब्स (Data or domain analyst jobs) लिखकर सर्च करे, संबंधित जानकारी आपको मिल जायेगी.
आईटी सेक्टर में सैलरी कितनी मिलती है?
बता दें कि आईटी सेक्टर में आपको 20 हजार से लाखों रुपए तक वेतन मिल सकता है. यह इस पर निर्भर करता है कि आप क्या काम करते हैं और आप किस कंपनी या संस्थान में नौकरी करते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, फेसबुक, समसंग जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां लाखों-करोड़ों के सालाना पैकेज पर वेतन देती हैं.
आईटी में करियर बनाने के लिए जरुरी बातें
- आईटी में करियर बनाने के लिए आईटी में रुचि होनी बहुत जरूरी है.
- आप में कड़ी मेहनत और संघर्ष करने की क्षमता होनी चाहिए.
- आप में सही और गलत को समझने की क्षमता होनी चाहिए.
- कंप्यूटर और इंटरनेट में आपको रुचि बहुत जरूरी है.
- आपकी अंग्रेजी भाषा बहुत अच्छी होनी चाहिए.
- आपको गणित का बहुत अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
- प्रोग्रामिंग भाषा सीखने की जिज्ञासा होनी चाहिए.
- आईटी में प्रोग्रामिंग भाषा का सबसे महत्वपूर्ण रोल है.
- आपका लॉजिक पॉवर काफी अच्छा होना चाहिए.
- रिसर्च करने और समझने की क्षमता होनी चाहिए.
- आपके अंदर कुछ नया कर दिखाने का कौशल होना चाहिए.
आईटी में करियर बनाने के लिए ये 11 बातें बहुत जरूरी हैं. केवल आईटी कोर्स करके ही कोई इसमें अपना करियर नहीं बना सकते है, बल्कि, वे अपने आंतरिक कौशल से ही बेहतर करियर बना सकते हैं.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने “5 Best IT Courses: खूब मौके और जबरदस्त सैलरी“ इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके बता सकते है.
Author: Nilesh
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: IT के 5 बेस्ट कोर्स, खूब मौके और जबरदस्त सैलरी (5 Best IT Courses) अच्छी सैलरी दिलाने वाले पांच आईटी कोर्स, IT में करियर बनाने के लिए 5 बेस्ट कोर्स.
Bahut achchi jankari share ki hai aapne, thanks for sharing this post.
IT ke 5 Best course
IT ke 5 Best course ki jankari share karne ke liye thanks