आर्ट्स में करियर कैसे बनाये (Arts me career kaise banaye in Hindi) आर्ट्स के बाद रोजगार के अवसर, आर्ट्स वालों के लिए नौकरियां. आगे पढ़े पूरी जानकारी.
क्या आप आर्ट्स के बाद रोजगार के अवसर की जानकारी चाहते हैं? क्या आप आर्ट्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं? यदि हां तो, यह जानकारी आपके लिए ही है. आज हम इस लेख में आर्ट्स में करियर कैसे बनाएं (Arts me career kaise banaye) से संबंधित जानकारी देने जा रहे है. इसलिए कृपया इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.
आर्ट्स में करियर कैसे बनाये (Arts me career kaise banaye in Hindi)
हर कोई अपनी पसंद के अनुसार अपने करियर को दिशा देना चाहता है. क्योंकि बहुत से सफल लोग कहते हैं कि आपको अपनी रुचि के अनुसार अपना करियर चुनना चाहिए तभी आप सफल हो सकते हैं. अगर आपको आर्ट्स में दिलचस्पी है तो आप आर्ट्स में अपना भी बहुत अच्छा करियर बना सकते हैं. कई लोगों ने आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई की है और अपना करियर बनाया है, आप भी बना सकते है.
कई लोग आर्ट्स फैकल्टी को सबसे कमजोर फैकल्टी समजते है, कई लोग आर्ट्स की पढाई करने के बाद पछताते है कि हमने गलत स्ट्रीम की पढाई कर ली है. लेकिन क्या आर्ट्स से पढाई करने के बाद आगे कोई करियर के रास्ते नहीं है? क्या करियर के रास्ते बंद हो गए है? जी नहीं, ऐसा नहीं है. क्योंकि वहीँ लोग ऐसी बाते करते हैं जिन्हें आगे क्या करना हैं? इसके बारे में जानकारी नहीं होती है. आइये आज ऐसी बातें करने वाले लोगों को हम गलत साबित कर देते है. चलिए अब आगे जानते है, आर्ट्स में करियर कैसे बनाए (Arts me Career Kaise Banaye in Hindi), आर्ट्स से पढाई करने के बाद आप कौन कौन से विभागो में नौकरी पा सकते है? से संबंधित जानकारी.
आर्ट्स के बाद रोजगार की संभावनाएं (Arts ke bad rojgar ke avsar details in hindi)
अगर आर्ट्स के बाद रोजगार के संभावनाओं की बात करें तो इसमें भी रोजगार की कोई कमी नहीं है. आप सैकड़ों सरकारी और निजी क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन अगर आप सफल होना चाहते हैं तो आपको कड़ी मेहनत के साथ अपनी रुचि के अनुसार क्षेत्र का चयन करना चाहिए. यदि आप अपनी रुचि के अनुसार क्षेत्र का चयन करते हैं तो उसमें सफल होने की संभावना बढ़ जाती है. आइए अब आगे जानते हैं कि आर्ट्स से पढ़ाई करने के बाद आप कौन कौन सी सरकारी और निजी विभाग में अपना करियर बना सकते हैं.
आर्टस से कौन कौन से विभाग में अपना करियर बना सकते हैं? जाने यहां
- आर्ट्स से ग्रेजुएशन करने के बाद आप UPSC के जरिये आईएएस, आईपीएस जैसे बड़े पदों पर नौकरी पा सकते है.
- आर्ट्स से 10 वीं, 12 वीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद रेलवे में कई पदों पर नौकरी पा सकते है.
- पुलिस विभाग में आर्ट्स से 12 वीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद कई पदों पर नौकरी पा सकते है.
- इंडियन आर्मी में आर्ट्स से 10 वीं, 12 वीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद कई पदों पर नौकरी पा सकते है.
- सड़क परिवहन विभाग में आर्ट्स से 12 वीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद कई पदों पर नौकरी पा सकते है.
- बैंकिंग सेक्टर में आर्ट्स से 12 वीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद कई पदों पर नौकरी पा सकते है.
- कंप्यूटर क्षेत्र में भी 12 वी आर्ट्स के बाद BCA, IT, आदि कोर्स के जरिये अपना करियर बना सकते है.
- शिक्षा विभाग में D.ed, B.ed कोर्स के जरिये अपना करियर बना सकते है.
- आर्टस पढाई करने के बाद BBA, MBA कोर्स के जरिये अपना सरकारी और निजी विभागों में रोजगार पा सकते है.
- बता दें कि BBA, MBA कोर्स के जरिये बिजनेस मैनेजमेंट में भी अपना करियर बना सकते है.
- आर्ट्स से पढाई करने के बाद BSW, MSW कोर्स के जरिये समाज सेवा क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- बता दें कि आर्ट्स की पढाई के बाद आप लेखन में भी अपना करियर बना सकते है.
- आर्ट से पढाई करने के बाद पत्रकारिता विभाग में अपना करियर बना सकते है.
- लॉ सेक्टर में भी आर्ट्स से पढाई करने के बाद अपना करियर बना सकते है.
- अगर आपको फोटो खींचने में शौक है तो आप वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में अपना करियर बना सकते हैं.
- 12 वीं आर्ट्स के बाद बैचलर ऑफ डिज़ाइन या बीडीएस यह डिग्री कोर्स करके 2 डी / 3 डी एनिमेशन, एनीमेशन फिल्म मेकिंग, ग्राफिक / वेब डिज़ाइन, ध्वनि और वीडियो संपादन, विजुअल इफेक्ट्स जैसे कार्य करके रोजगार पा सकते है.
- फाइन आर्ट्स में भी आप अपना करियर बना सकते है. फाइन आर्ट्स ग्रेजुएट की देश में काफी मांग है, जैसे- सॉफ्टवेयर कंपनीज, डिजाइन फर्म्स, टेक्सटाइल इंडस्ट्री, एडवरटाइजिंग कंपनीज, डिजिटल मीडिया पब्लिशिंग हाउसेस, आर्ट स्टूडियो आदि कई जगह पर काफी मांग है.
- 12 वी आर्ट्स के बाद इवेंट मैनेजमेंट और होटल मैनेजमेंट में भी अपना करियर बना सकते है.
- आर्ट्स के छात्र SSC, SPSC, आदि कई परीक्षाओं के तहत कई सरकारी विभागों में नौकरी पा सकते है.
आर्ट्स में करियर बनाने के लिए क्या करे (Arts me career banane ke tips)
अगर आप आर्ट्स में रुचि रखते हैं तो आपके लिए इसमें करियर बनाना आसान हो सकता है. लेकिन इसके लिए आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देने की जरुरत है.
- आपको 10 वीं, 12 वीं, स्नातक की पढ़ाई के दौरान अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए.
- क्योंकि अधिकांश सरकारी नौकरी के अंतिम चयन के दौरान इस बात पर भी ध्यान दिया जाता है.
- इसके अलावा भर्ती परीक्षा में अधिक से अधिक अंक हासिल करने का प्रयास करे.
- क्योंकि किसी भी सरकारी नौकरी के लिए भर्ती परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वालों का ही चयन होता है.
- किसी भी विभाग के नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले जरुरी है कि उस नौकरी के परीक्षा की पूर्व तैयारी करना.
- क्योंकि परीक्षा की पूर्व तैयारी करने से परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किये जा सकते हैं.
- किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए काम के प्रति लगन और ईमानदारी होना बहुत जरूरी है.
- अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए आत्मविश्वास के साथ कड़ी मेहनत करें.
- किसी भी स्थिति में हार न मानें, प्रयास करते रहें, आप एक दिन सफल जरुर होंगे.
- आर्ट्स से पढ़ाई करने के बाद, नौकरी के अवसरों की कमी नहीं है, आपको बस अपना पसंदीदा क्षेत्र चुनना है.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों इस लेख में हमने “Arts me career kaise banaye in Hindi“ इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Author: Nilesh
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: आर्ट्स में करियर कैसे बनाये (Arts me career kaise banaye in Hindi) आर्ट्स के बाद रोजगार के अवसर, आर्ट्स वालों के लिए नौकरियां.
आर्ट में करियर कैसे बनाये? के बारे में आपने काफी महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया है. बहुत से लोग आर्ट स्ट्रीम लेकर पछताते है, लेकिन अब उन्हें इससे एक हौसला मिलेगा. बहुत अच्छा लेख है यह, धन्यवाद.
Thanks For Comment. Rina ji.
Is Lekh ko padhkar mera manobal badha
Hai aur maine arts se graduation karne Ka nirnay Liya hai
Thank you Tricks King
Sir, kya English ka bhi professor ban sakte hai.
Agar ha, to kaise
Please tell me in detail.
हां बन सकते है, इंग्लिश में मास्टर डिग्री की आवश्यकता है. आपको इंग्लिश का काफी अच्छा नॉलेज भी होना चाहिए.