35 लाख रुपए जीतने का मौक़ा, लाखो रुपये जीतने का मौक़ा, इस इस प्रतियोगिता में शामिल होकर जीत सकते है 35 लाख रुपये, मिलेगा 35-35 लाख का ईनाम।
Online colleges, classes, degree, course, jobs, education, health records, personal health record, donate, credit, loans, insurance. challenge, competition.
एक ऐसी प्रतियोगिता जिसमे आप शामिल होकर लाखो रुपये का ईनाम जीत सकते है। यह नासा की प्रतियोगिता जिसका नाम सीओटू कन्वर्जन चैलेंज रखा गया है। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले उम्मीदवारों 35-35 लाख रुपयों का ईनाम इनाम दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार नासा 5 सफल टीमों को 35-35 लाख रुपए तक ईनाम देगा, जिसकी घोषणा अप्रैल 2019 में होगी।
सीओटू कन्वर्जन चैलेंज का उद्देश्य
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की जानकारी के अनुसार, मंगल ग्रह की हवा में 96 प्रतिशत कार्बन डाइऑक्साइड है और ऑक्सीजन नहीं के बराबर है, अब ऐसे में मंगल ग्रह पर बिना ऑक्सीजन के जीवन कैसे संभव हो सकता है, मतलब की, बिना ऑक्सीजन के मंगल ग्रह पर जीवन असंभव है।
मंगल ग्रह पर मौजूद कार्बन डाईऑक्साइड मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश में जुटे वैज्ञानिकों के सामने एक बड़ा चैलेंज बन गया है। आखिर कैसे इस समस्या का सामना किया जा सकता है, मंगल ग्रह पर जीवन कैसे संभव हो सकता है। इसी समस्या से मुक्ति पाने के लिए नासा ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है और उस प्रतियोगिता का नाम सीओटू कन्वर्जन चैलेंज (CO2 Conversion Challenge) रखा गया है।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारे आयोजीत (सीओटू कन्वर्जन चैलेंज) इस प्रतियोगिता में जीतने वाले व्यक्ति को 50,000 डॉलर अर्थात 35 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता की अधिक जानकारी आप नासा की अधिकारिक वेबसाइट www.nasa.gov से प्राप्त कर सकते है, या फिर उपरोक्त लिंक से प्राप्त कर सकते है।
Tags : 35 लाख रुपए जीतने का मौक़ा, लाखो रुपये जीतने का मौक़ा, इस इस प्रतियोगिता में शामिल होकर जीत सकते है 35 लाख रुपये, मिलेगा 35-35 लाख का ईनाम।
Related keyword : Online colleges, classes, degree, course, jobs, education, health records, personal health record, donate, credit, loans, insurance. challenge, competition.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।
Interested, Give me details.
Check the links given in the article..