नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com पर आप सभी का स्वागत है. आज हम इस लेख में एक सरकारी पेंशन योजना के विषय पर बात करने जा रहे हैं. यकीनन यह जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है. इसलिए इस जानकारी अन्तः तक जरुर पढ़े. इस लेख का विषय है: कामगार वर्ग के लोगों को मिलेगी 3000/- रुपये तक पेन्शन.
कामगार वर्ग के लोगों को मिलेगी 3000/- रुपये तक पेन्शन. 60 वर्ष की उम्र के बाद व्यक्ती कुछ काम नही कर पाता है, एैसे मे सरकार द्वारा पेन्शन योजना लागू करना काफी सराहानीय बात है.
यह योजना क्या है–
यह प्रधान मंत्री जी की “श्रम योगी मानधन योजना” है. इसके तहत असंगठित क्षेत्र में काम कर रहें कामगारों को इस योजना से 3000/- रुपये कि पेंशन मिलेगी. इस योजना मे जिनकी सैलरी 15000/- रुपये तक है. ऐसे कामगारों को इस पेंशन योजना के लिये हर महिने 100/- रुपये जमा कराने होंगे. तभी उन्हें उम्र के 60 वर्ष के बाद इस योजना का लाभ मिल पायेगा. यह योगदान केन्द्र सरकार की ओर से किया जायेगा.
यह योजना मे कौनसे कामगार आते है–
इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे सबसे कमजोर 25 फीसदी लोगों लाभ मिलेगा. तथा असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कामगारों को रिटायरमेंट के बाद एक न्यूनतम पेंशन की गारंटी दी जायेगी. यह केन्द्र सरकार की योजना है. इसके तहत घरेलू नौकरानियों, ड्राइवरों, प्लबंर, बिजली का काम करने वाले कामगारों को फायदा हो सकता है.
योजना का लाभ पाने के लिये क्या करे–
इस योजना का लाभ पाने के लिये आपको हर महीने 100/- रुपये केन्द्र सरकार के खाते मे जमा कराने है. आपके उम्र के 60 वर्षो तक.
यह योजना आपके लिये कैसे फायदेमंद है–
हमारे देश मे करीब करीब 50 करोड कामगार है, जो अपनी जीवन याचिका चलाते है. जिन्हें न सरकार से कोई सहुलीयत मिलती है न ही कोई मदत. एक उम्र बीत जाने के बाद इन्सानी शरीर थक जाता है. तब उसे सहारे की जरूरत होती है, आज की जीवनप्रणाली मे सबसे ज्यादा सहारा हमें हमारी आर्थिक परिस्तिथी ही दे सकती है. पैसा हो तो हर कोई मदत के लिये दौडेगा. यकीनन यह योजना बुढापे का सहारा बन कर आयी है. अधिक जानकारी के लिये यहां क्लिक करें
इसलिए मेरे कामगार भाइयों, आप जल्द से जल्द इस पेंशन योजना का हिस्सा बनिए. अपना नाम इस योजना में पंजीकृत करे और अपने पेंशन योजना खाते में प्रति माह 100 / – का भुगतान करना शुरू करे. इस नेक काम में देरी न करे, ताकी आने वाले भविष्य मे आपको किसी तरह कि आर्थिक परेशानी का बोझ ना उठाना पडे. आप भी खुश रहे तथा परिवार को भी खुश रखें.
Author: Nevindra Thakre
यह लेख भी जरुर पढ़े
- छत्रपति शिवाजी महाराज किसान सन्मान योजना
- विधवा पेंशन योजना की जानकारी
- अन्नदाता सुखी भव योजना की जानकारी
- अटल पेंशन योजना की जानकारी
- किसान विकास पत्र योजना की जानकारी
- विकलांग पेंशन योजना की पूरी जानकारी
- बेरोजगार भत्ता योजना की पूरी जानकारी
- क्रेडिट लिंक सब्सिडी की पूरी जानकारी
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की जानकारी
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की पूरी जानकारी
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की पूरी जानकारी
- मुद्रा लोन योजना से लोन कैसे ले
- प्रधान मंत्री युवा योजना की जानकारी
- प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना की जानकारी
- प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन लोन योजना की जानकारी
har mhine 3000 rs pension milegi ye thik hai but 60 sal ke bad ye bahut long term hai.