3 May History in Hindi – 3 मई का इतिहास” आज से पहले 3 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 3 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

3 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 3 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 3 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 3 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 3 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘3 May History in Hindi‘ यानी 3 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 3 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

3 मई का इतिहास (3 May History in Hindi)

आज से पहले 3 मई के दिन यानी 3 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

3 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ

3 मई 1616 – लाऊंदू समझौते के बाद फ्रांस का गृहयुद्ध समाप्त हुआ.

3 मई 1660 – स्वीडन, पोलैंड, ब्रैंडेनबर्ग और ऑस्ट्रिया ने ओलिवा शांति समझौते पर दस्तखत किये.

3 मई 1764 – बंगाल के नवाब मीर कासिम को अंग्रेजों ने हराया.

3 मई 1765 – यूएस का पहला मेडिकल कॉलेज फिलाडेलफिया में खुला.

3 मई 1802 – वाशिंगटन डी.सी. को एक शहर के रूप में शामिल किया गया.

3 मई 1830 – दुनिया में भाप इंजन से चलने वाली पहली नियमित यात्री रेलगाड़ी चलनी शुरू हुई.

3 मई 1837 – एथेंस विश्वविद्यालय की स्थापना हुई.

3 मई 1845 – चीन के कैंटन में थियेटर में आग लगने से 1600 लोगों की मौत हुई.

3 मई 1860 – स्वीडन-नॉर्वे के चार्ल्स एक्सवी स्वीडन को राजा का ताज पहनाया गया.

3 मई 1913 – पहली भारतीय फीचर फिल्म राजा हरिश्चन्द्र प्रदर्शित हुई.

3 मई 1919 – अमेरिका में पहली यात्री उड़ान न्यूयार्क और अटलांटिक सिटी के बीच संचालित हुई.

3 मई 1919 – अमानुल्ला खान द्वारा ब्रिटिश भारत पर आक्रमण

3 मई 1924 – सबसे पुरानी यहूदी युवा बिरादरी अलेफ ज़ैडिक अलेफ, ओमाहा, नेब्रास्का में स्थापित हुई.

3 मई 1939 – नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की.

3 मई 1945 – प्रसिद्ध जर्मन भौतिकशास्त्री वर्नर हाइजनबर्ग को गिरफ्तार किया गया.

3 मई 1947 – विश्व युद्ध के बाद जापान में नया संविधान लागू हुआ.

3 मई 1961 – कमांडर ऐलन शेपर्ड अंतरिक्ष में जाने वाले पहले अमरीकी यात्री बने.

3 मई 1965 – कंबोडिया ने अमेरिका के साथ राजनयिक संबंध समाप्त किए.

3 मई 1993 – संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की घोषणा की थी.

3 मई ‘1998 – ‘यूरो’ को यूरोपीय मुद्रा के रूप में स्वीकार करने का यूरोपीय नेताओं का ऐतिहासिक फैसला हुआ.

3 मई 2002 – अमेरिकी मीडिया ने परवेज मुशर्रफ़ के जनमत संग्रह को ‘शर्मनाक जनमत संग्रह’ बताया.

3 मई 2003 – ऑस्ट्रेलिया के ‘स्टीव वॉ’ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने.

3 मई 2004 – वेस्टइंडीज ने छठे एक दिवसीय मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से परास्त किया.

3 मई 2006 – पाकिस्तान और ईरान ने 3 देशों की गैस पाइप लाइन परियोजना से भारत को अलग करने के उद्देश्य से द्विपक्षीय गैस पाइप लाइन करार पर दस्तखत किए.

3 मई 2006 – शिक्षाविद कमलेश पटेल को ब्रिटेन के हाउस आफ़ लार्ड्स में ग़ैर दलीय पीयर नियुक्त किया गया.

3 मई 2008 – टाटा स्टील लिमिटेड को ब्रिटेन में कोयला खनन करने का पहला लाइसेंस प्राप्त हुआ.

3 मई 2008 – पाकिस्तानी जेल में सज़ा काट रहे भारतीय क़ैदी सरबजीत सिंह की फाँसी की सज़ा अनिश्चित समय तक टाली गई.

3 मई 2008 – दक्षिणी चिली के लास लगासे क्षेत्र में हज़ारों साल से निष्क्रिय पड़ा एक ज्वालामुखी फटा.

3 मई 2010 – जापान की निसान के साथ मिलकर बजाज रेनो नामक छोटी कार बनाने वाली कंपनियों बजाज ऑटो व फ्रांस की रेनॉल्ट ने उसकी कीमत टाटा की नैनो से भी कम लगभग 1.10 लाख रूपए रखने का निर्णय किया.

3 मई 2013 – चीन में लगभग 16 करोड़ साल पुराना डायनासोर का जीवाश्म मिला.

3 मई 2016 – 63वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्‍कारों की घोषणा हुई उसमें मनोज कुमार, अमिताभ बच्चन और कंगना राणावत सम्मानित हुए.

 

3 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

3 मई 1469 – इटली के विख्यात राजनेता और इतिहासकार निकोलो मैकियावेली का फ़लोरेन्स नगर में जन्म.

3 मई 1896 – भारतीय राष्ट्रवादी राजनीतिज्ञ कूटनीतिज्ञ और भारत के पूर्व रक्षा मंत्री वी. के. कृष्ण मेनन का जन्म.

3 मई 1898 – इज़राइल की चौथी प्रधानमन्त्री गोल्डा मायर का जन्म.

3 मई 1930 – राजस्थान की प्रसिद्ध महिला राजनीतिज्ञ सुमित्रा सिंह का जन्म.

3 मई 1935 – भूतपूर्व लोकसभा महासचिव सी. के. जैन का जन्म.

3 मई 1951 – प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ अशोक गहलोत का जन्म.

3 मई 1955 – प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ उमा भारती का जन्म.

3 मई 1955 – झारखण्ड के छठवें मुख्यमंत्री रघुवर दास का जन्म.

3 मई 1958 – उत्तर प्रदेश सरकार में जानीमानी राजनीतिज्ञ और कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का जन्म.

3 मई 1968 – झारखण्ड से भारतीय जनता पार्टी के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ अर्जुन मुंडा का जन्म.

3 मई 1977 – गणित की दुनिया का प्रतिष्ठित सम्मान फील्ड्स मेडल पाने वाली पहली महिला गणितज्ञ मरियम मिर्ज़ाख़ानी का जन्म.

 

3 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

3 मई 1969 – भारत के तीसरे राष्ट्रपति डाक्टर ज़ाकिर हुसैन का निधन.

3 मई 1981 – भारतीय अभीनेत्री नर्गिस का निधन.

3 मई 2005 – भारतीय सेना के कमांडर जगजीत सिंह अरोड़ा का निधन.

3 मई 2006 – भारत के राजनीतिज्ञ प्रमोद महाजन का निधन.

3 मई 2021 – भारतीय सिविल सेवा के भूतपूर्व नौकरशाह तथा भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ जगमोहन मल्होत्रा का निधन.

 

3 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस

अंतर राष्ट्रीय सूर्य दिवस

 

अंतिम शब्द

3 May History in Hindi : 3 मई  का इतिहास  इस लेख में हमने 3 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘3 मई का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 3 मई का इतिहास, 3 मई  विश्व का इतिहास, 3 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 3 मई, 3 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 3 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 3 May ka Itihas, 3 May history in hindi, 3 May day, 3 May historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *