27 March ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 27 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 27 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 27 मार्च को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 27 मार्च के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘27 March History in Hindi‘ यानी 27 मार्च का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 27 मार्च को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

27 मार्च का इतिहास (27 March History in Hindi)

आज से पहले 27 मार्च के दिन यानी 27 मार्च के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

27 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएँ

27 मार्च 1668 – इंग्लैंड के शासक चार्ल्स द्वितीय ने बांबे (अब मुम्बई) को ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंपा था.

27 मार्च 1708 – अंग्रेजी सिंहासन से जेम्स III के दावेदार दुनकिर्क को हटाया गया.

27 मार्च 1709 – हर्दिंग वेल्ड का तटबंध टूट गया.

27 मार्च 1721 – स्पेन और फ्रांस ने मैड्रिड समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे.

27 मार्च 1782 – चार्ल्स वाटसन-वेंटवर्थ, रॉकिंगहम के द्वितीय मारक्वेस, ग्रेट ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बने.

27 मार्च 1794 – अमेरिकी कांग्रेस ने देश में नौसेना की स्थापना को स्वीकृति दी.

27 मार्च 1841 – पहले स्टीम फायर इंजन का सफल परीक्षण न्यूयार्क में किया गया.

27 मार्च 1855 – अब्राहम गेस्नर ने  केरोसिन(मिट्टी के तेल) का पेटेंट कराया.

27 मार्च 1871 – पहला अंतरराष्ट्रीय रग्बी मैच स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया.

27 मार्च 1884 – बोस्टन से न्यूयार्क के बीच  पहली बार फोन पर लंबी दूरी की बातचीत हुयी.

27 मार्च 1899 – इतालवी आविष्कारक जी मारकोनी द्वारा फ्रांस और इंग्लैंड के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय रेडियो प्रसारण किया गया.

27 मार्च 1901 – अमेरिका ने फिलीपीन्स के विद्रोही नेता एमिलियो एग्विनाल्डो को अपने कब्जे में लिया.

27 मार्च 1933 – जापान ने लीग ऑफ़ नेशंस से खुद को अलग कर लिया.

27 मार्च 1944 – यूरोपीय देश लिथुआनिया में लगभग दो हजार यहूदियों की हत्या कर दी गयी.

27 मार्च 1956 – अमेरिकी सरकार ने कम्युनिस्ट अखबार डेली वर्कर को जब्त कर लिया.

27 मार्च 1961 – आज के दिन से पहला विश्व रंगमंच दिवस मनाने की शुरुआत हुई.

27 मार्च 1964 – अलास्का में 8.4 की तीव्रता वाले भूकंप से 118 लोगों की मौत हुई.

27 मार्च 1977 – यूरोपियन फ़ाइटर एअरक्राफ़्ट यूरोफाइटर ने पहली उड़ान भरी.

27 मार्च 1977 – स्पेन के कनेरी द्वीपों के मशहूर पर्यटन स्थल टेनेरीफ में दो जंबो जेट हवाई पट्टी पर ही टकरा गए, जिससे 583 लोगों की मौत हो गई.

27 मार्च 1982 – ए.एफ़.एम.ए.चौधरी बांग्लादेश के राष्ट्रपति नियुक्त किए गए थे.

27 मार्च 1989 – अंतरिक्ष में अमेरिका के मिसाइल “रोधी उपग्रह” का परीक्षण विफल हुआ.

27 मार्च 1990 – पश्चिम बंगाल के निंपुरा में एक यात्री बस के एक पुल से टकराकर नीचे गिरने के दौरान बिजली की तारों में अटक जाने से हुए भीषण धमाके में 41 लोगों की करंट लगने से मौत और 21 अन्य बुरी तरह झुलसे.

27 मार्च 1994 – टीवी टाइकून सिल्वियो बर्लुस्कोनी के दाएं विंग गठबंधन ने इटली आम चुनाव जीता.

27 मार्च 1998 – अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन ने दवा बनाने वाली कंपनी पीफिजर की दवा वियाग्रा को नपुंसकता के इलाज की दवा के तौर पर इस्तेमाल करने को मंजूरी दी.

27 मार्च 1999 – पहला मैक्रो वायरस “मेलिसा” की सूचना दी गई.

27 मार्च 2000 – रूस में 52.52 प्रतिशत मत प्राप्त कर रूस के कार्यवाहक राष्ट्रपति ब्लादीमीर ब्लादीमिरोविच पुतिन ने राष्ट्रपति चुनाव जीता.

27 मार्च 2002 – फसह नरसंहार: एक आत्मघाती बम्ब हमलावर ने तान्या इसराइल में 29 लोगों को मारा.

27 मार्च 2003 – रूस ने घातक टोपोल आर एस-12 एम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया.

27 मार्च 2006 – यासीन मलिक ने  कश्मीर में जनमत संग्रह कराए जाने की मांग की.

27 मार्च 2008 – अंतरिक्ष यान एंडेवर अंतरिक्ष यान एंडेवर पृथ्वी पर सफलतापूर्वक सुरक्षित लौटा.

27 मार्च 2008 – केन्द्र सरकार ने अल्पसंख्यक बहुल 90 ज़िलों में आधारभूत ढ़ाचे के विकास और जीवन स्तर में व्यापक सुधार के लिए 3,780 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दी.

27 मार्च 2008 – उत्तर प्रदेश संगठित अपराध नियन्त्रण विधेयक ‘यूपीकोका’ को राज्यपाल टीवी राजेश्वर ने मंजूरी प्रदान की.

27 मार्च 2010 – भारत ने उड़ीसा के चांदीपुर में परमाणु प्रौद्योगिकी से लैस प्रक्षेपास्त्र धनुष और पृथ्वी 2 का सफल परीक्षण किया.

27 मार्च 2011 – जापान के फुकुशिमा में भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त परमाणु ऊर्जा संयंत्र की एक इकाई में रेडियोधर्मी विकिरण सामान्य से एक करोड़ गुना अधिक पाया गया.

 

27 मार्च को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

27 मार्च 1845 – जर्मनी के एक भौतिकशास्त्री एवं गणितज्ञ वेलहेलम रोंटगन जन्म.

27 मार्च 1922 – फ्रांसीसी लेखक स्टेफन वल का जन्म.

27 मार्च 1923 – एक प्रसिद्ध मानव विज्ञानी और नारीवादी विद्वान लीला दुबे का जन्म.

27 मार्च 1923 – भारत की दिग्गज मसाला कम्पनी ‘एमडीएच’ के मालिक धर्मपाल गुलाटी का जन्म.

27 मार्च 1936 – भारतीय राजनीतिज्ञ बनवारी लाल जोशी का जन्म.

27 मार्च 1954 – फ्रांसीसी कवियों के अनुवादक और पत्रकारिता के प्रोफ़ेसर हेमन्त जोशी का जन्म.

27 मार्च 1999 – भारत के लम्बी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर का जन्म.

 

27 मार्च को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

27 मार्च 1898 – भारत में मुहम्मदन एंग्लो-ओरिएण्टल कॉलेज की और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना करने वाले सर सैयद अहमद खान की पुण्यतिथि.

27 मार्च 1915 – ग़दर पार्टी के प्रमुख नेता पंडित कांशीराम का निधन.

27 मार्च 1968 – भूतपूर्व सोवियत संघ के विमान चालक और अंतरिक्षयात्री यूरी गागरीन का निधन.

27 मार्च 2000 – भारतीय हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री प्रिया राजवंश का निधन.

27 मार्च 2010 – अमेरिकी गायक जॉनी मेस्त्रो का अमेरिकी गायक जॉनी मेस्त्रो का निधन.

27 मार्च 2015 – उत्तर-पूर्व भारत के मिजोरम राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री टी. सैलोओ का निधन.

 

27 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

विश्व थियेटर (रंगमंच) दिवस

 

अंतिम शब्द

27 March History in Hindi27 मार्च का इतिहास  इस लेख में हमने 27 मार्च को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘27 मार्च का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 27 मार्च का इतिहास, 27 मार्च विश्व का इतिहास, 27 मार्च देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 27 मार्च, 27 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 27 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 27 March ka Itihas, 27 March history in hindi, 27 March day, 27 March historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *