27 June History in Hindi – 27 जून का इतिहास” आज से पहले 27 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 27 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

27 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 27 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 27 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 27 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 27 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 27 June History in Hindi यानी 27 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 27 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

27 जून का इतिहास (27 June History in Hindi)

आज से पहले 27 जून के दिन यानी 27 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

27 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ

27 जून 1693 – महिलाओं की पहली पत्रिका “Ladies’ Mercury” लंदन में प्रकाशित हुई.

27 जून 1709 – पीटर रूस ने महान पोल्टावा की लड़ाई में स्वीडन के चार्ल्स बारहवीं को हराया.

27 जून 1743 – ऑस्ट्रियाई उत्तराधिकार युद्ध: डेटिंगन का युद्ध: बावेरिया में, ब्रिटेन के राजा जॉर्ज द्वितीय व्यक्तिगत रूप से युद्ध में सैनिकों का नेतृत्व करते हैं.

27 जून 1759 – ब्रिटेन के सेना अधिकारी जनरल जेम्स वोल्फ ने क्यूबेक पर कब्जा जमाने की शुरुआत की.

27 जून 1821 – न्यू हैम्पटन स्कूल की स्थापना संयुक्त राज्य अमेरिका में न्यू हैम्पशायर राज्य में की गई.

27 जून 1867 – बैंक ऑफ कैलिफाॅर्निया का संचालन शुरू हुआ.

27 जून 1890 – जॉर्ज डिक्सन पहला मुक्केबाज बना.

27 जून 1893 – गोल्ड कालगूर्ली पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में पाया गया.

27 जून 1903 – 19 वर्षीय अमेरिकन आईडा डी अकोस्ता पावर विमान उड़ाने वाली पहली महिला बनी.

27 जून 1914 – अमेरिका ने इथोपिया के साथ वाणिज्य संधि पर हस्ताक्षर किये.

27 जून 1927 – चीन के प्रधान मंत्री तनाका गिइची ने चीन में जापान की रणनीति पर चर्चा के लिए ग्यारह दिन का सम्मेलन आयोजित किया था.

27 जून 1940 – सोवियत सेना ने रोमानिया पर हमला किया.

27 जून 1946 – कनाडाई संसद ने कनाडाई नागरिकता अधिनियम में कनाडाई नागरिकता को परिभाषित किया.

27 जून 1950 – संयुक्त राष्ट्रसंघ सुरक्षा परिषद् का प्रस्ताव अपनाया गया.

27 जून 1954 – ओबिनिस्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र, सोवियत संघ का पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन मॉस्को के पास ओबिनिस्क में खोला गया.

27 जून 1957 – ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया गया कि धूम्रपान की वजह से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है. ये रिपोर्ट 25 साल के शोध पर आधारित थी.

27 जून 1973 – उरुग्वे जुआन मारिया बोर्डबेरी के राष्ट्रपति ने संसद को भंग कर दिया और एक तानाशाही स्थापित किया.

27 जून 1974 – अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने सोवियत संघ का दौरा किया.

27 जून 1977 – फ्रांस ने जिबूती देश को आजादी दी.

27 जून 1982 – स्पेस शटल कोलंबिया ने अंतिम शोध और विकास उड़ान मिशन, एसटीएस -4 केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया था.

27 जून 1988 – पेरिस, फ्रांस में गारे डी ल्यों रेल दुर्घटना में 56 लोग मारे गए.

27 जून 1991 – स्लोवेनिया: दो दिन पहले आजादी की घोषणा के बाद युगोस्लाव सैनिकों, टैंकों और विमान ने 10 दिवसीय युद्ध शुरू किया था.

27 जून 2002 – जी-8 देश परमाणु हथियार नष्ट करने की रूसी योजना पर सहमत.

27 जून 2003 – संयुक्त राज्य अमेरिका में समलैंगिकता पर प्रतिबंध रद्द.

27 जून 2004 – अमेरिका और यूरोपीय संघ ने जी.पी.एस. गैलेलियो के विकास में सहयोग से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किये.

27 जून 2005 – ब्रिटेन ने भारत की वीटो रहित स्थायी सदस्यता का समर्थन किया.

27 जून 2006 – गुयेन मिन्ह ट्रयेट वियतनाम के राष्ट्रपति चुने गये.

27 जून 2007 – जेम्स गार्डन ब्राउन ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री का पद संभाला.

27 जून 2007 – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने महारानी एलिजाबेथ को अपना त्याग पत्र सौंपा.

27 जून 2008 – भारत व पाकिस्तान ने ईरान से आने वाली गैस पाइप लाइन परियोजना को चालू करने के लिए आ रही रुकावटों को हल किया.

27 जून 2008 – पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सहअध्यक्ष आसिफ़ अली 2008 में जरदारी छ: दिवसीय विदेश यात्रा के पहले चरण में तुर्की रवाना हुए.

27 जून 2008 – ज़िम्बाब्वे के एक अत्यधिक जांच किए गए चुनाव में ‘रॉबर्ट मुगाबे’ को अपने प्रतिद्वंद्वी मॉर्गन त्सवंगराई ने एक हफ्ते पहले वापस ले लिया था.

27 जून 2014 – भारत के आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में भारत की गैस अथॉरिटी लिमिटेड पाइपलाइन विस्फोट से कम से कम 14 लोग मारे गए.

27 जून 2015 – भारत के फ़िल्म इतिहास में अपना एक ख़ास मुकाम रखने वाले सत्यजित राय की तस्वीर को संयुक्त राष्ट्र ने 2015 में अपने मुख्यालय में प्रदर्शित करने का फैसला किया.

27 जून 2019 – राजस्थान के बीकानेर जिले के कालू पुलिस स्टेशन को देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन का दर्जा दिया गया.

27 जून 2019 – विराट कोहली 20,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बने.

27 जून 2019 – स्वदेश में विकसित और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का ओडिशा के बालासोर के चांदीपुर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया.

27 जून 2019 – भारत ने विश्व बैंक के साथ के टीबी के उन्मूलन के लिए 400 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये.

27 जून 2019 – भारतीय मूल की प्रिया सेराव ने मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया का खिताब अपने नाम किया.

27 जून 2020 – मिचेल मार्टिन को आयरलैंड का नया प्रधानमंत्री चुना गया.

 

27 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

27 जून 1838 – राष्‍ट्रगीत के र‍चयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्‍याय का जन्‍म.

27 जून 1869 – जर्मनी के मशहूर गर्भविज्ञानी हैंस स्‍पेमैन का जन्‍म.

27 जून 1922 – तमिल भाषा के साहित्यकार अकिलन का जन्म.

27 जून 1939 – हिन्दी फ़िल्मों के संगीतकार राहुल देव बर्मन का जन्म.

27 जून 1955 – भारतीय पत्रकार पूर्णिमा वर्मन का जन्म.

27 जून 1964 – उड़नपरी के नाम से दुनियाभर में पहचान बनाने वाली पी. टी. ऊषा का जन्‍म.

27 जून 1980 – अंगरेज क्रिकेट खिलाड़ी केविन पीटरसन का जन्म.

27 जून 1985 – रूस की महिला टेनिस खिलाड़ी स्वेतलाना कुज़नेतसोवा का जन्म.

 

27 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

27 जून 1839 – भारतीय इतिहास’ में प्रसिद्ध सिक्खों के महाराजा रणजीत सिंह का निधन.

27 जून 2008 – भारतीय सेना के भूतपूर्व अध्यक्ष सैम मानेकशॉ का निधन.

27 जून 2019 – दिग्गज तेलुगु अभिनेत्री और फिल्म निर्माता जी. विजया निर्मला का निधन.

 

27 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस

उडन परी पी. टी. उषा जन्म दिवस

 

अंतिम शब्द

27 June History in Hindi : 27 जून का इतिहास  इस लेख में हमने 27 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “27 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 27 जून का इतिहास, 27 जून  विश्व का इतिहास, 27 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 27 जून, 27 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 27 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 27 June ka Itihas, 27 June history in hindi, 27 June day, 27 June historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *