26 March ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 26 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 26 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 26 मार्च को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 26 मार्च के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘26 March History in Hindi‘ यानी 26 मार्च का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 26 मार्च को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

26 मार्च का इतिहास (26 March History in Hindi)

आज से पहले 26 मार्च के दिन यानी 26 मार्च के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

26 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएँ

26 मार्च 1552 – गुरू अमरदास सिखों के तीसरे गुरू बने.

26 मार्च 1636 – यूट्रेक्ट विश्वविद्यालय को नीदरलैंड में स्थापित किया गया था.

26 मार्च 1668 – इंग्लैंड ने बंबई पर अधिकार कर लिया.

26 मार्च 1770 – अंग्रेजी एक्सप्लोरर कप्तान जेम्स कुक और एचएमएस एंडेववर उनके चालक दल ने न्यूजीलैंड के सर्कनीव्यूजिंग को पूरा किया.

26 मार्च 1780 – ब्रिटेन के अखबार ब्रिट गैजेट और संडे मॉनीटर पहली बार रविवार के दिन प्रकाशित हुए.

26 मार्च 1799 – जापां फिलिस्तीन पर नेपोलियन बोनापार्ट ने कब्जा किया.

26 मार्च 1812 – वेनेजुएला के काराकास में हुए जबरदस्त भूकंप में तक़रीबन, 20 हजार लोगों की जान गई.

26 मार्च 1830 – मॉर्मन की पुस्तक, पाल्मारा, न्यूयॉर्क में प्रकाशित की गई.

26 मार्च 1845 – एडहेसिव मेडिकेटेड प्लास्टर को पेटेंट प्रदान किया गया.

26 मार्च 1904 – 80,000 प्रदर्शनकारियों ने लन्दन के हाइड पार्क में चीनी श्रमिकों के आयात के विरोध में प्रदर्शन किया.

26 मार्च 1917 – गाजा में तुर्कों और ब्रिटिश सेना के बीच 1917 में हुये युद्ध में ब्रिटेन विजयी हुआ.

26 मार्च 1934 – ब्रिटेन में चालक परीक्षण शुरू हुआ.

26 मार्च 1943 – एल्सी एस ओट्ट को अमेरिकी वायुसेना पदक मिला और वह यह पदक पाने वाली पहली महिला बनीं.

26 मार्च 1953 – डॉ जोनास साल्क ने पोलियो से बचाव के लिए नए टीके की घोषणा की.

26 मार्च 1958 – संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना ने एक्स्प्लोरर 3 की शुरुआत की थी.

26 मार्च 1971 – शेख मुजीबुर्रहमान ने पूर्वी पाकिस्तान को बांग्लादेश के रूप में स्वतंत्र देश घोषित किया इसलिए आज के दिन बांग्लादेश स्वंतत्रता दिवस मनाता है.

26 मार्च 1972 – भारत के चौथे राष्ट्रपति वी.वी गिरि ने अंतरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन किया.

26 मार्च 1973 – लंदन स्टॉक एक्सचेंज में 200 साल पुराने इतिहास को तोड़ते हुए में पहली बार महिलाओं की भर्ती किया गया.

26 मार्च 1973  – भारत के उत्तराखण्ड राज्य में किसानो ने वृक्षों की कटाई का विरोध करने के लिए एक पर्यावरण-रक्षा का आन्दोलन किया जिसे “चिपको आन्दोलन” कहा गया.

26 मार्च 1975 – जैविक हथियार संधि अस्तित्व में आई.

26 मार्च 1979 – 30 साल से जारी युद्ध विराम के लिए इसराइल और मिस्र ने शांति समझौते पर हाथ मिलाए, यह समझौता अमेरिका द्वारा करवाया गया था.

26 मार्च 1983 – अमेरिका ने नवादा में परमाणु परीक्षण किया.

26 मार्च 1992 – हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन माइक टाइसन को बलात्कार के आरोप में 1992 में 10 वर्ष कारावास की सजा सुनायी गई.

26 मार्च 1995 – 15 सदस्यीय यूरोपीय यूनियन के सात देशों के बीच आंतरिक सीमा नियंत्रण समाप्त.

26 मार्च 1998 – चीन ने अमेरिकी इरीडियम नेटवर्क के दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया.

26 मार्च 1999 – द. अफ़्रीका के राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला ने देश की प्रथम प्रजातांत्रिक संसद के विघटन की घोषणा की.

26 मार्च 2000 – व्लादिमीर पुतिन रूस के राष्ट्रपति चुने गए.

26 मार्च 2001 – केन्या में छात्रावास में आग लगने से 58 छात्र मरे.

26 मार्च 2003 – पाकिस्तान ने 200 कि.मी. की दूरी तक मार करने वाली परमाणु प्रक्षेपास्त्र ‘अब्दाली’ का परीक्षण किया.

26 मार्च 2006 – 18वां राष्ट्रमंडल खेल मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया में बंद किया गया.

26 मार्च 2008 – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोष में 2.90 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को गिरफ़्तार किया गया.

26 मार्च 2008 – टाटा मोटर्स ने अमेरिकी कंपनी ‘जगुआर’ व ‘लैंड रोवर’ का अधिग्रहण किया.

26 मार्च 2008 – युसुफ़ रजा गिलानी ने पाकिस्तान के 25वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.

26 मार्च 2008 – भारत व पाकिस्तान ने एक-दूसरे के युद्ध बन्दियों को रिहा करने के लिए विदेश मंत्रालय स्तर पर बातचीत शुरू की.

26 मार्च 2014 – तावी रोइवास एस्तोनिया के प्रधानमंत्री बने.

 

26 मार्च को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

26 मार्च 1893 – बंगाली सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक और अभिनेता धीरेन्द्र नाथ गांगुली का जन्म.

26 मार्च 1907 – हिन्दी कवयित्री और हिन्दी साहित्य में छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक महादेवी वर्मा का जन्म.

26 मार्च 1912 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और स्वतंत्रता सेनानी विमल प्रसाद चालिहा का जन्म.

26 मार्च 1933 – ललित निबंध में विशिष्ट योगदान के लिए पहचाने जाने वाले कुबेरनाथ राय का जन्म.

26 मार्च 1973 – गूगल के सह-संस्थापक और कंप्यूटर वैज्ञानिक लैरी पेज का जन्म.

 

26 मार्च को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

26 मार्च 922 – ईरानी सूफी संत और कवि मंसूर अल-हल्लाज का निधन.

26 मार्च 2006 – भारतीय राजनीतिज्ञ अनिल बिस्वास का निधन.

 

26 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बांग्लादेश स्वंतत्रता दिवस

चिपको आंदोलन

 

अंतिम शब्द

26 March History in Hindi26 मार्च का इतिहास  इस लेख में हमने 26 मार्च को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘26 मार्च का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 26 मार्च का इतिहास, 26 मार्च विश्व का इतिहास, 26 मार्च देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 26 मार्च, 26 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 26 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 26 March ka Itihas, 26 March history in hindi, 26 March day, 26 March historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *