24 March ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 24 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 24 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 24 मार्च को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 24 मार्च के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘24 March History in Hindi‘ यानी 24 मार्च का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 24 मार्च को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

24 मार्च का इतिहास (24 March History in Hindi)

आज से पहले 24 मार्च के दिन यानी 24 मार्च के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

24 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएँ

24 मार्च 1837 – कनाडा में अश्वेत नागरिकों को वोट डालने का अधिकार दिया गया.

24 मार्च 1855 – कोलकाता से आगरा के बीच पहली बार टेलीग्राफ से लंबी दूरी का संदेश प्रेषित किया गया.

24 मार्च 1855 – ब्रिटिश कैबिनेट मिशन भारत पहुंचा.

24 मार्च 1878 – ब्रिटेन के युद्धपोत यूरीडाइस के पलटने से 300 लोग लापता हो गये.

24 मार्च 1882 – घातक संक्रामक बीमारी टीबी की पहचान आज ही के दिन हुई थी, इसका पता लगाने वाले वैज्ञानिक को बाद में नोबेल पुरस्कार दिया गया.

24 मार्च 1883 – शिकागो और न्यूयार्क के बीच पहली बार फोन से बातचीत हुई.

24 मार्च 1932 – अमेरिका में पहली बार चलती ट्रेन से रेडियो प्रसारण किया गया.

24 मार्च 1946 – कैबिनेट मिशन भारत पहुंचा.

24 मार्च 1959 – इराक ने बगदाद समझौते से खुद को अलग कर लिया.

24 मार्च 1972 – ब्रिटेन ने घोषणा की कि वह वेस्टमिंस्टर में अपने केंद्र से उत्तरी आयरलैंड पर शासन करेगा.

24 मार्च 1977 – मोरारजी देसाई भारत के चौथे प्रधानमंत्री बने और उन्होंने केन्द्र में पहली बार गैर-कांग्रेसी सरकार बनाई.

24 मार्च 1989 – ‘डेल्टा स्टार’ उपग्रह का परीक्षण.

24 मार्च 1989 – ‘एग्ज़ॉन वाल्देज़ तेल टैंकर के अलास्का के तट के पास ब्लाइ रीफ़ से टकरा जाने के बाद कई गैलन कच्चा तेल समुद्र में फैल गया.

24 मार्च 1990 – भारतीय सेना ने श्रीलंका छोड़कर स्वदेश वापसी की.

24 मार्च 1993 – एज़र वीज़मैन इजरायल के राष्ट्रपति चुने गये.

24 मार्च 1994 – जैकब ज़ुलु का गीत प्लायमाउथ थिएटर न्यूयॉर्क सिटी में खुला और इसने 53 प्रदर्शन किए.

24 मार्च 1994 – रॉबर्ट एफ केनेडी, जूनियर ने एमिली ब्लैक को तलाक दिया.

24 मार्च 1997 – ऑस्ट्रेलियाई संसद ने दुनिया के पहले और केवल इच्छामृत्यु कानून को पलटा.

24 मार्च 1998 – भारत में दान्तान के माध्यम में तेज़ तूफ़ान के कारण 250 लोग मारे गए और 3000 घायल हो गए.

24 मार्च 1999 – पी.एन. भगवती (भारत) लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति के उपाध्यक्ष चयनित.

24 मार्च 2002 – व्हूपी गोल्डबर्ग ने 74 वें अकादमी पुरस्कार ऑस्कर समारोह की मेजबानी की.

24 मार्च 2003 – तपेदिक (क्षयरोग) की रोकथाम के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने और इसके नियंत्रण के प्रयासों को जारी रखने के लिए दुनिया भर में आज के दिन में “विश्व क्षय रोग दिवस” मनाया गया.

24 मार्च 2007 – ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने विश्वकप का सबसे तेज शतक बनाया.

24 मार्च 2008 – छठे वेतन आयोग ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए औसतन 40% वेतन बढ़ोत्तरी की सिफारिश की.

24 मार्च 2008 – एक्सएल टेलीकॉम एण्ड एनर्जी लिमिटेड को यूरोप में एक अरब 53 करोड़ 90 लाख रुपये के सोलर पैनल निर्यात करने का आर्डर मिला.

24 मार्च 2008 – नेपाल में निचले सदन के लिए मतदान सम्पन्न। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता युसुफ़ रजा गिलानी को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुना गया.

24 मार्च 2008 – पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता युसुफ़ रजा गिलानी को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुना गया.

24 मार्च 2008 – भूटान में पहला आम चुनाव हुआ, जिसमें जिग्मे थिनले के नेतृत्व वाली भूटान पीस एंड प्रॉस्पेरिटी पार्टी को चुनाव में 47 में से 45 सीटें मिली.

24 मार्च 2008 – भूटान 2008 में लोकतांत्रिक देश बना.

24 मार्च 2011 – केन्या ने अफ्रीका कार्बन एक्सचेंज खोला.

24 मार्च 2013 – पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में एक सैन्य चौकी पर हुये आत्मघाती हमले में 17 सैनिक मारे गये.

 

24 मार्च को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

24 मार्च 1775 – संगीतकार और कवि मुथुस्वामी दीक्षित का जन्म.

24 मार्च 1863 – प्रसिद्ध भारतीय राजनेता और अधिवक्ता सत्येन्द्र प्रसन्न सिन्हा का जन्म.

24 मार्च 1892 – भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा राष्ट्रसेवी हरिभाऊ उपाध्याय का जन्म.

24 मार्च 1976 – अमेरिकी फुटबॉल प्लेयर पेयटन मैनिंग का जन्म.

24 मार्च 1979 – बॉलीवुड स्‍टार इमरान हाशमी का जन्म.

24 मार्च 1984 – भारतीय हॉकी खिलाड़ी एड्रियन डिसूजा का जन्म.

 

24 मार्च को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

24 मार्च 809 अब्बासी खलीफा हारुन अल रशीद का 809 में निधन.

24 मार्च 1953 – ब्रिटेन की महारानी की दादी महारानी मैरी का सोते हुए निधन.

24 मार्च 1603 – इंग्लैण्ड की महारानी महारानी एलिज़ाबेथ प्रथम निधन.

 

24 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

ग्रामीण डाक जीवन बीमा दिवस

विश्व तपेदिक दिवस

विश्व टी. बी. दिवस

 

अंतिम शब्द

24 March History in Hindi24 मार्च का इतिहास  इस लेख में हमने 24 मार्च को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘24 मार्च का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 24 मार्च का इतिहास, 24 मार्च विश्व का इतिहास, 24 मार्च देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 24 मार्च, 24 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 24 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 24 March ka Itihas, 24 March history in hindi, 24 March day, 24 March historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *